नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी – 10 जून :
पांचवी बस यात्रा श्री खाटू धाम – श्री सालासर धाम 16 जून को रात्री : 9 बजे श्री राधे श्याम मंदिर नजदीक पुराना सिविल अस्पताल, अम्बाला शहर से रवाना होगी
श्याम भक्त सुमित मेहता तथा संजीव सिंगला ने बताया कि उनके द्वारा यह पांचवी बस यात्रा श्री खाटू धाम – श्री सालासर धाम के लिए जा रही है जिसमें भक्तो के लिए सभी तरह के प्रबंध कमेटी द्वारा किए गए है।अम्बाला से यह पांचवी बस यात्रा 16 जून रात्री : 9 बजे स्थान श्री राधे श्याम मंदिर नजदीक पुराना सिविल अस्पताल, अम्बाला शहर भजनो से रवाना होगी ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/Screenshot_20230610-154109_Gallery.jpg5911080Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-10 14:16:442023-06-10 14:17:12पांचवी बस यात्रा श्री खाटू धाम – श्री सालासर धाम
सिख इतिहास प्रति डाले गए विभिन्न संदेहों को दूर करेगी किताब ‘प्रतिगामी संदेह से सृजनात्मक प्रश्न की और’ संवेदनशील सवालों का जवाब है जीपी की किताब
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 जून :
सिख इतिहास या धर्म ग्रंथ के संबंध में कई बुद्धिजीवियों द्वारा पिछले कई दशकों से उठाए गए सवालों से निपटती पुस्तक ‘प्रतिगामी संदेह से सृजनात्मक प्रश्न की और’ लेखक गुरप्रीत सिंह जीपी का एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने इस पुस्तक को पंजाबी के साथ-साथ हिंदी में भी प्रकाशित किया है, जिसका शीर्षक ‘प्रतिगामी शंकियां तों सृजनात्मक प्रश्न वल’ है।
लेखक ने कई महत्वपूर्ण संवेदनशील प्रश्नों से निपटने का साहस किया है, जो मानव मन को विचलित करने का काम करते हैं। अपने प्रयासों के बारे में बोलते हुए श्री जी.पी. ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने महसूस किया कि बेशक हिंदी भाषी लोग सिखों की ओर आकर्षित हो रहे हैं, लेकिन हिंदी में बहुत कम अच्छी किताबें लिखी गई हैं जो उन्हें सिख इतिहास सीखने में मदद कर सकती हैं।
न्होंने कहा कि पुस्तक का शीर्षक ही बताता है कि यह पुस्तक सिख इतिहास या धर्मग्रंथों के बारे में शंकाओं का समाधान करती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई सवाल हैं जो न तो सैद्धांतिक स्तर पर सही हैं और न ही इतिहास की सही समझ से आए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सवाल अधूरे ज्ञान और अहंकार की उपज हैं या सिखों के प्रति ईष्र्या के कारण हैं। उन्होंने कहा कि पुस्तक में चार तरह से तर्क दिया गया है, सैद्धांतिक पक्ष, सामाजिक और सांस्कृतिक पक्ष, ऐतिहासिक पक्ष और उनका अपना पक्ष।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी तरफ से प्रोफेसर रौनकी राम और डॉ. धर्मवीर की रचनाओं का आलोचनात्मक विश्लेषण किया है, साथ ही बाबू मंगू राम मंगेवालिया जैसे अन्य दलित विचारकों के काम को छुआ है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक गुरबाणी की कसौटी के आधार पर दलित लेखन के विश्लेषण के अनूठे प्रयासों में से एक है, और इसलिए यह दलित चिंतन के नए रास्ते खोलती है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के हिंदी संस्करण की पहली प्रति एक मई को बहरीन में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी को भेंट की गई। यह पुस्तक अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और व्हाइट फॉक प्रकाशक की वेबसाइट से खरीदी जा सकती है। यह पुस्तक लेखक द्वारा पुस्तकों की दूसरी श्रृंखला है। इससे पहले 2019 में ‘सिख का इक्को वैरी, ब्राह्मणवाद’ को पंजाबी और अंग्रेजी में प्रकाशित किया गया था।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/09384736_3.jpg1024768Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-10 14:12:062023-06-10 14:13:10‘प्रतिगामी संदेह से सृजनात्मक प्रश्न की और’ सिख इतिहास प्रति डाले गए विभिन्न संदेहों को दूर करेगी
प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 जून, 2023 को सुबह 10:30 बजे अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र, प्रगति मैदान नई दिल्ली में पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री संबोधन भी करेंगे। प्रधानमंत्री, प्रशासनिक सेवा के क्षमता निर्माण के माध्यम से देश में शासन प्रक्रिया और नीति कार्यान्वयन में सुधार के समर्थक रहे हैं। इस विज़न के मार्गदर्शन में, राष्ट्रीय प्रशासनिक सेवा क्षमता निर्माण कार्यक्रम (एनपीसीएससीबी) – ‘मिशन कर्मयोगी’ की शुरुआत की गयी, ताकि सही दृष्टिकोण, कौशल और ज्ञान के साथ भविष्य की जरूरतों के अनुरूप प्रशासनिक सेवा तैयार की जा सके। यह सम्मेलन इसी दिशा में एक और कदम है।
देश भर में प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने और प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण अवसंरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से, क्षमता निर्माण आयोग द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
सम्मेलन में केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थानों, राज्य प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थानों, क्षेत्रीय और मंडल प्रशिक्षण संस्थानों तथा अनुसंधान संस्थानों सहित प्रशिक्षण संस्थानों के 1500 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। विचार-विमर्श में केंद्र सरकार के विभागों, राज्य सरकारों, स्थानीय सरकारों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे।
यह सभा विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी,सामना की जा रही चुनौतियों और उपलब्ध अवसरों की पहचान करेगी तथा क्षमता निर्माण के लिए कार्रवाई योग्य समाधान पेश करेगी और व्यापक रणनीति तैयार करेगी। सम्मेलन में आठ पैनल चर्चाएँ होंगी,जिनमें से प्रत्येक प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थानों से संबंधित प्रमुख विषयों; जैसे संकाय विकास, प्रशिक्षण प्रभाव मूल्यांकन और कंटेंट डिजिटलीकरण आदि पर ध्यान केंद्रित करेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/PIC-3.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-10 14:01:112023-06-10 14:01:47मोदी आज पहले राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मेलन का उद्घाटन करेंगें, देश भर के प्रशासनिक सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि लेंगे भाग 
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 10 जून :
आम आदमी पार्टी (आआपा) कार्यलय में पार्टी की टीम ने महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अम्बाला लोकसभा उपाध्यक्ष सुशील जैन ने की। बैठक में दिल्ली के रामलीला मैदान पर होने वाली महारैली के बारे में सभी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया गया। सुशील जैन आप नेता ने बताया कि 11 जून को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की महारैली होगी, जिसमें पूरे देश के कोने कोने से लोग आम आदमी पार्टी की इस महारैली में शामिल होने जा रहे हैं।
जैन ने कहा कि यह महारैली भाजपा केन्द्र सरकार की पोल खोल रैली होगी,और भाजपा की केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैए के चलते दिल्ली राज्य सरकार के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरूद्ध रात 11 बजे अध्यादेश जारी किया है जो संवैधानिक मूल्यो के विपरीत है।जैन ने कहा कि लोकतंत्र द्वारा दिल्ली की चुनी हुई राज्य सरकार के साथ केन्द्र सरकार का रवैया बेहद चिंताजनक और निंदनीय है।
दलीप दड़वा यमुनानगर वरिष्ठ संयुक्त सचिव ने बताया कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के रूप में लगातार तीन बार चुन चुकी है और निगम में इस बार दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विकास कार्यों को देखकर जनता ने एम सी डी में नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी को दिल्ली की जनता ने चुना है। दलीप दड़वा ने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट ने भी ज्यादा से ज्यादा ताकत दिल्ली की चुनी हुई सरकार को दी है। दिल्ली व पंजाब में सरकार बनने के बाद , गुजरात में 5 विधायक और 15 प्रतिशत वोट मिलने से भाजपा को खतरा महसूस हो रहा है। आप नेता कुलविंदर राणा ने कहा कि दिल्ली में होने वाली महा रैली में भाजपा द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से लाए गए अध्यादेश के विरोध में जी जाएगी।
मौके पर सतपाल ढिंढोरिया, पूर्ण काम्बोज, राजिंदर काम्बोज साबापुर, कर्मचंद पूर्व सरपंच बुढेड़ी,दीपक राणा रादौर, सुभाष काम्बोज भगवानपुर, दीपचंद बाजीगर,जसमेर काम्बोज, अनुराधा शर्मा,सुनेहलता काम्बोज भोगपुर,हर्ष काम्बोज, मनदीप जाट बिलासपुर,राहुल ढिंढौरिया रामेश्वर फौजी सैनी तलाकौर उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230610-WA0019.jpg8991599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-10 13:52:182023-06-10 13:52:53दिल्ली में होने वाली महारैली को लेकर आप नेताओं ने बैठक में की चर्चा
समाजसेवी संगठन, श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1, पंचकूला क्षेत्र में निराश्रित एवं अल्पआय वाले नागरिकों की सहायतार्थ भोजन का वितरण किया। संस्था की ओर से पंचकूला में यह 63वां भंडारा था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भोजन ग्रहण किया।
भोजन का वितरण एक वैन के जरिए किया गया था, जिसमें एक ओर काउंटर लगाकर सब्जी, कढ़ी, चावल के बड़े-बड़े पात्र रखे थे। साथ में रोटियां भी परोसी गईं। इस नेक कार्य में संस्था के वॉलंटियर्स ने हाथ बंटाया।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के सेवादार श्री अमिताभ रूंगटा ने भोजन वितरण कार्य का प्रबंधन किया, जबकि इस काम में अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, निधि व अन्य वॉलंटियर्स ने उनका सहयोग किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/PIC-3.jpeg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-10 13:40:542023-06-10 13:42:10गरीबों की सहायतार्थ भोजन वितरित किया
बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों में योगा, डांस तथा पेटिंग जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनिंग शुरू
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी – 10 जून :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के निर्देशानुसार माननीय उपायुक्त महोदया के आदेशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर 2023 का शुभारंभ न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बतौड में श्री संदीप राणा, सरपंच ग्राम पंचायत बतौड द्वारा रिबन काटकर किया गया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों में व्यस्त रखने के लिए योगा, डांस तथा पेटिंग जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनिंग शुरू की हैं मैं सरकार व जिला बाल कल्याण अधिकारी का धन्यवाद करता हूं कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का कैंप लगाया।श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर जिला व खण्ड स्तर पर करवाया जा रहा है जिसमें सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्च भाग ले सकेंगे, इस कैंप में भाग लेने के लिए सिर्फ ₹50 रजिस्ट्रेशन देनी होगी और कैंप में प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा। जिसमें बच्चो को पेंटिंग, योगा तथा डांस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कैंप के इंचार्ज जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ की मानद महा सचिव श्रीमति रंजीता मेहता द्वारा ग्रामीण क्षेत्र बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा उनकी प्रतिभा को उभारने के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन जिला व खंड स्तर करवाया जाता है जिसमे बच्चे को अपनी पढ़ाई के साथ साथ अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर भी प्रदान होता है इस मौके पर दीपचंद शर्मा प्रिंसिपल न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल, श्री सुरेश वर्मा, रमेश कुमार, आंचल, अंकिता देवी, किरन पाल मौली, संजय शर्मा रिहॉड, श्याम सुन्दर, गगन वर्मा, विक्रम सिंह, दलबीर सिंह इत्यादि मौजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230610-WA0009.jpg12001599Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-10 13:29:502023-06-10 13:30:06ग्रीष्मकालीन शिविर का शुभारंभ न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बतौड में किया गया
नॉडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किग से टुंटिया चोरी की वारदात में 2 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में नाडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किंग व बाथरुम में लगी टुंटिया चोरी करने वालें दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी माजरी चौंक पंचकूला तथा आकाश उर्फ कटूआ पुत्र शम्भू वासी माजरी चौंक पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08.06.2023 को शिकायतकर्ता परमजीत सिंह वासी नाडा साहिब गुरुद्वारा नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि नाडा साहिब गुरुद्वारा में बनी पार्किंग व बाथरुम में टुटिंया लगी हुई है जिनको किसी अन्जान व्यक्तियों नें चोरी कर ली है और पहले भी यहां नाडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किंग से साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये दोनो आऱोपियो से चोरी किया हुआ समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजे गये ।
अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 3 पीओ गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंहके मार्गदर्शन में अपराधो की रोकथाम व अपराधियो को पकडनें हेतु विशेष कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की अलग –अलग टीमों नें कल दिनांक 09.06.2023 को अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें वालें 3 पीओ आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये आरोपियों की पहचान सतबीर उर्फ बाबू पुत्र जसंवत सिंह वासी बुआना चौंक प्रीत नगर मोगा पंजाब जिस आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत पंचकूला के आदेशो की उल्लंघना करनें पर पीओ उदघोषित अपराधी घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 09.06.2023 को गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । आरोपी रवि चौहान पुत्र हेमराज चौहान वासी गाँव टँगरा कालका जिला पंचकूला के खिलाफ जिस आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत कालका के आदेशो की उल्लंघना करनें पर पीओ उदघोषित अपराधी घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया तथा आरोपी चेत राम पुत्र गरीबू राम वासी गाँव नरोह सोलन हिमाचल प्रदेश जिस आरोपी के खिलाफ माननीय अदालत पंचकूला के आदेशो की उल्लंघना करनें पर पीओ उदघोषित अपराधी घोषित होनें पर भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानलेवा हमला करनें वालें 2 व्यकित गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार में थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह के नेतृत्व में गाँव टोडा रायपुररानी में जानलेवा हमला करनें के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो की पहचान जगतार सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गाँव टोडा रायपुररानी तथा महेन्द्र सिंह पुत्र स्व प्रीतम सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक 01.06.2023 को शिकायतकर्ता कुलबीर सिंह वासी गांव टोडा रायपुररानी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 01.06.2023 को शाम के करीब 9.30 पीएम पर उसके गांव से शिकायतकर्ता व उसके भतीजे रोबिन पर 8-10 व्यक्तियो नें हाथो में लिये डण्डे तलवार, गंडासी इत्यादि से हमला कर दिया जिस हमलें में शिकायतकर्ता के भाई को काफी चोट आई जिसकी वजह से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया तभी परिवार के अन्य सदस्यो में उपचार हेतु सरकारी हस्पताल रायपुररानी में ले जाया गया जिस बारे पुलिस चौकी मौली में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा धारा 148,149 323,307,506 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए हमला करनें वालें दो मुख्य आरोपियों को कल दिनांक 09.06.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जो आरोपी जगतार सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह को 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया और आरोपी महेन्द्र सिंह को न्यायिक अम्बाला भेजा गया और इस मामलें में अब तक 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका हेै
एंटी नारकोटिक्स नें चरस सहित 1 को किया काबू, 1 किलो चरस बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशीले पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु माह जून में विशेष कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ चरस के साथ आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान महेन्द्र कुमार पुत्र पुर्ण चंद वासी गाँव अरकी मण्डी हिमाचल प्रदेश हाल अपर मौहल्ला कालका के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से कुल 1.26 किलो चरस बरामद की गई ।
एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज उप.नि. सुरेन्द्र पाल नें बताया कि कल दिनांक 09.06.2023 को गुप्त सूचना मिली कि महेन्द्र शर्मा जो कि अप्पर मोहल्ला कालका मे किराये पर रहता है और कालका क्षेत्र के आसपास नशेडी किस्म के व्यक्तियों को चरस बेचता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम सूचना के मुताबिक कालका परवाणु टोल प्लाजा के पास मौजूद थी तभी पुलिस को मदिंर के पास एक व्यकित सदिग्ध व्यकित को काबू करके पुछताछ कि गई जिस व्यकित नें अपना नाम पता महेन्द्र कुमार पुत्र पुर्ण चन्द वासी गांव अर्की जिला मंडी हिमाचल प्रदेश हाल किरायेदार अप्पर मोहल्ला कालका उम्र 45 साल बतलाया । जिस व्यकित की तलाशी लेनें एनडीपीएस नोडल अधिकारी कालका के द्वारा लेनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 1 किलो 26 ग्राम चरस बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ तुरन्त कालका थानें में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।
जिला पुलिस ने चलाया लेन ड्राइविंग अभियान, 120 वाहनों के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 10 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकरी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सजंय कुमार के निर्देशानुसार जिला में आज शनिवार को ऑवर स्पीड व लेन ड्राईविंग यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह के नेतृत्व में शहर पंचकूला व पिन्जोर कालका इत्यादि स्थानों पर नाकाबंदी करके चेकिंग की गई । जिस चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस नें करीब 120 ऑवर स्पीड तथा लेन चेंज नियमों की उल्लंघना करनें वाले वाहनों पर जुर्माना किया गया । इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसी तरह हाईवे पर लेन चेज नियमों की उल्लंघना व ऑवर स्पीड वाहनों पर शिकजा कसा जायेगा क्योकि हाईवे पर ज्यादातर सडक दुर्घटना लेन चेंज व ऑवर स्पीड की वजह से होती है ताकि सडको हादसो में कमी लाई जा सके ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि शहर में ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु व्टसअप नम्बर 708-708-4433 की शुरुआत की गई है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करता पाये जानें पर उसकी फोटो लेकर सीधा उपरोक्त नम्बर पर व्टसअप नम्बर 708-708-4433 पर भेजें । ताकि लोग ट्रैफिक नियमों की पालना के प्रति जागरुक हो और ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखे क्योकि हर वर्ष लोगो की जिन्दगी सडक हादसों में चली जाती है जिनकी मुख्य वजह ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करना सडक हादसों में ज्यादातर मौत बिना हैल्मेट वालो की या गाडी सीट बैल्ट का प्रयोग ना करनें पर होती है औऱ ट्रैफिक में सुरक्षा कवच हैल्मेट तथा सीट बैल्ट ही है जिनके पहननें से हम अपनी अमूल्य जिन्दगी को बचा सकते है जो कि ट्रैफिक नियमों के प्राथमिक नियम है जिनकी पालना करनें से सडक दुर्घटना होनें पर अक्सर जिन्दगी बच जाती है इसलिए सभी वाहन चालको से निवेदन है कि वे वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों पालना करें अपनी जिन्दगी को सुरक्षित करे क्योकि आपकी सुरक्षा में ही आपके परिवार की सुरक्षा है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/05/cR4.jpg7201280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-10 13:08:242023-06-10 13:18:45Police Files, Panchkula – 10 June, 2023
अगर सिख रीति रिवाज से शादी हुई है तो इसकी रजिस्ट्रेशन आनंद मैरिज एक्ट 1909 के तहत चंडीगढ़ में करवा सकते हैं।
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 10 जून :
दशकों पहले ब्रिटिश काल में बने आनंद विवाह अधिनियम को अब चंडीगढ़ में लागू कर दिया गया है। अब सिख रीति-रिवाजों से की गई शादी का इस एक्ट के तहत पंजीकरण हो सकेगा। बता दें कि अब तक हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत ही चंडीगढ़ में सिख रीति-रिवाजों से की गई शादी का पंजीकरण होता था। इस एक्ट को 1909 में ब्रिटिश काल मे बनाया गया था लेकिन इसे चंडीगढ़ में लागू नहीं किया जा सका था।
फरवरी में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा ने प्रशासन के साथ मीटिंग करके इसे जल्द से जल्द लागू करवाने के आदेश दिए थे। हालांकि इस एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन अभी ऑफलाइन मोड से ही होगा। लेकिन जल्द ही ऑनलाइन सुविधा भी शुरू की जाएगी।
प्रशासन ने कहा है कि चंडीगढ़ में भी जिन लोगों की शादियां सिख रीति रिवाज से हुई हैं वे इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लाई कर सकते हैं। अभी ऑफलाइन ही एप्लाई कर सकते हैं, जिसके फाॅर्म मैरिज ब्रांच (विंडो नंबर-5), ग्राउंड फ्लोर, ऑफिस ऑफ डिप्टी कमिश्नर सेक्टर-17 से ले सकते हैं।
ऑनलाइन फैसिलिटी भी जल्द…
चंडीगढ़ में अभी चंडीगढ़ कंपल्सरी मैरिज रजिस्ट्रेशन रूल्स 2012 के तहत मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा है जिसमें बदलाव करके आनंद मैरिज एक्ट के लिए भी ऑनलाइन सर्विसेज शुरू की जाएंगी।
ये डाॅक्यूमेंट्स लगेंगे रजिस्ट्रेशन के लिए…
दूल्हा और दुल्हन के आइडेंटिटी प्रूफ
दोनों के एज प्रूफ के डाॅक्यूमेंट
गुरुद्वारा साहिब से मैरिज सर्टिफिकेट
दो गवाहों के आइडेंटिटी प्रूफ
शादी के फोटोग्राफ्स और गवाहों के फोटो जिन्होंने शादी अटेंड की हो
अगर 90 दिनों के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लाई करते हैं तो इसके लिए एफिडेविट
शादी करने वाले जोड़े के साथ में 6 पासपोर्टसाइज फोटो
1909 में बना था कानून, पर लागू नहीं हुआ
आनंद मैरिज एक्ट पहली बार ब्रिटिश टाइम में 1909 में बना था, लेकिन तब कई जगह लागू नहीं किया जा सका। बाद में जब सुप्रीम कोर्ट ने सभी धर्मो के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया तो सिख समुदाय ने आनंद मैरिज एक्ट को लागू करने की मांग उठाई। अब तक सिखों की शादियां हिंदू मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर होती रही हैं। यूपीए गवर्नमेंट के वक्त वर्ष 2012 में पार्लियामेंट ने आनंद मैरिज (अमेंडमेंट) बिल पास किया, जिसे राष्ट्रपति से भी उसी वर्ष 7 जून को मंजूरी मिल गई थी। पंजाब में इस एक्ट को 2016 में नोटिफाई कर दिया गया था।
सिख धर्म में शादी को आनंद कारज कहा जाता है। आनंद कारज के लिए लग्न, मुहूर्त, शगुन-अपशगुन, नक्षत्रों की गणना, जन्मपत्रियों के निर्माण और मिलान के लिए कोई जगह नहीं है। भगवान पर आस्था रखने वालों के लिए आनंद कारज के लिए सभी दिन पवित्र माने गए हैं। आनंद कारज में सिखों की शादी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सामने चार फेरे या फिर लावां लेकर ही पूरी होती है। हालांकि आनंद मैरिज एक्ट लागू नहीं होने से हिंदू मैरिज एक्ट में ही रजिस्ट्रेशन का प्रावधान था लेकिन ज्यादातर सिख हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादियां रजिस्टर नहीं कराते थे। इसलिए उनके पास शादी संबंधी कोई प्रमाण नहीं होता था। इस वजह से उन्हें देश ही नहीं, कई बार विदेश में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
चंडीगढ़ में एवरेज एक दिन में 20 से 25 जोड़े मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए डिप्टी कमिश्नर आॅफिस पहुंचते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/Anand-AMarriage-Act.jpg350700Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-10 13:01:142023-06-10 13:01:38आनंद विवाह अधिनियम को चंडीगढ़ में किया गया लागू
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में पिछले महीने शरद पवार की ओर से पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद जो भूचाल आया था, वह उनके इस्तीफा वापस लेने के बाद ही थमा था। हालांकि, इससे पार्टी में अंदरूनी हितों से जुड़े मुद्दे खुलकर सतह पर आ गए थे। इस बीच राकांपा में संगठन में बड़े बदलाव किए गए हैं। शरद पवार की ओर से एनसीपी में अब दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं। इनमें शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का नाम भी शामिल है। वहीं, दूसरा नाम प्रफुल्ल पटेल का है।
सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई/चंडीगढ़ – 10 जून :
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया। पवार ने एनसीपी की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपने भतीजे और पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार की मौजूदगी में यह घोषणा ।
शरद पवार ने इसके साथ पार्टी संगठन में कई अहम बदलावों की भी घोषणा की है, हालांकि इसमें अजित पवार को कोई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है। ऐसे में अजित पवार की तरफ से इसे लेकर प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार है। इस बीच अजीत पवार ने ट्विटर पर दोनों कार्यकारी अध्यक्षों तथा अन्य पदाधिकारियों को बधाई दी है।
शरद पवार ने शनिवार को कहा, “प्रफुल्ल पटेल के कंधे पर राष्ट्रवादी कॉन्ग्रेस पार्टी की जिम्मेदारी दे रहे हैं। इसके साथ ही पटेल पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, झारखंड, गोवा, राज्यसभा की जिम्मेदारी रहेगा।”
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार ने आगे कहा, “सुप्रिया सुले को भी हम वर्किंग प्रेसीडेंट की जिम्मेदारी देते हैं। इसके साथ ही उन्हें महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, यूपी और लोकसभा की जिम्मेदारी उनको देते हैं।”
शरद पवार ने यह एलान एनसीपी की स्थापना की 25वीं वर्षगाँठ के मौके पर की। इस दौरान मंच पर उनके भतीजे और खुद को उनका उत्तराधिकारी मानने वाले अजित पवार भी मौजूद थे। पार्टी में कोई अहम पद नहीं देना अजित पवार के साथ-साथ कई सियासी संकेत है।
इस संकेत के बीच पार्टी नेता छगन भुजबल ने कहा कि कार्यकारी अध्यक्ष के एलान के साथ ही चुनाव का काम और लोकसभा-राज्यसभा का काम बँट जाएगा। 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही ये जिम्मेदारी तय की गई है।
शरद पवार ने पार्टी में दो कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करके पार्टी की सियासत को समझाने की कोशिश की है। एक तो वो ये संदेश देने में कामयाब रहे कि वे अपनी बेटी का पक्ष नहीं ले रहे हैं और काम के आधार पर जिम्मेदारी दे रहे हैं, दूसरे अपनी तबीयत को कारण सक्रियता कम होने के कारण प्रफुल्ल पटेल जैसे दिग्गज नेता के सानिध्य में सुले को नेतृत्व कला सीखने का मौका दे रहे हैं।
हालाँकि, सुप्रिया सुले की NCP में अजित पवार से स्वीकृति कहीं अधिक है। वह मीडिया में कब, कहाँ, कैसे और कितना बोलना है अच्छी तरह जानती हैं। अपने पिता की तरह वह पार्टी के सभी नेताओं को बराबर सम्मान भी देती हैं। वहीं, अजित पवार थोड़ा मुँहफट स्वभाव के हैं और मौके की नजाकत को समझने की कोशिश नहीं करते। इससे अलग संकेत जाता है।
दूसरी बात यह है कि अजित पवार को महाराष्ट्र की राजनीति में अधिक रूचि है। वे इसके बारे में कई बार बोल चुके हैं कि उन्हें दिल्ली रास नहीं आती। वहीं, सुप्रिया सुले एक सांसद के रूप में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। हो सकता है कि आने वाले वक्त में महाराष्ट्र में सीएम या अथवा डिप्टी सीएम जैसे पद पार्टी उन्हें ऑफर करे। हालाँकि, राजनीति में कुछ कहना जल्दबाजी होती है।
जब सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है तो यह एक स्पष्ट संकेत भी है कि पार्टी की कमान उन्हीं की पास रहेगी और वे केंद्र की राजनीति करेंगी। बाल ठाकरे ने भी राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के बीच उत्तराधिकार की लड़ाई में उद्धव ठाकरे का पक्ष लेते हुए उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया था। अजित पवार फिलहाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।
अजित पवार और सुप्रिया सुले में पार्टी में उत्तराधिकार को लेकर लंबे समय खींचतान चल रही थी। कई मौकेे पर अजित पवार ने खुद को शरद पवार का असली उत्तराधिकारी होने का संकेत दिया था। वहीं, सुप्रिया सुले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच अपनी स्वीकृति को लगातार बढ़ा रही थीं।
पार्टी में मचे इस अंदरुनी घमासान के बीच 2 मई 2023 को शरद पवार ने स्वास्थ्य का हवाला देकर पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। छगन भुजबल, जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, प्रफुल्ल पटेल जैसे बड़े नेता कार्यकर्ताओं का हवाला देते हुए उनसे इस्तीफा वापस लेने की माँग करते रहे।
इस बीच भतीजे अजित पवार ने उनके इस्तीफे का समर्थन किया। वे इसे अवसर के रूप में देख रहे थे। इस बीच वरिष्ठ नेताओं की माँग के बाद 6 मई 2023 को शरद पवार ने इस्तीफा वापस ले लिया। उस दौरान अजित पवार उनके साथ मौजूद नहीं थे। लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सहायता के लिए पार्टी में कार्यकारी अध्यक्ष की जरूरत है।
कहा जाता है कि NCP में दो गुट है, जिसमें से एक चाहता है कि भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाई जाए, जबकि दूसरा गुट इसके लिए राजी नहीं है। इस बीच मीडिया में यह भी चर्चा होने लगी की अजित पवार NCP छोड़कर कुछ नेताओं के साथ भाजपा का दामन थामेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने इस अकटल का खंडन कर दिया।
यहाँ ध्यान रखना जरूरी है कि साल 2019 में अजित पवार एक बार अपनी पार्टी से बगावत कर चुके हैं। तब उन्होंने पार्टी के फैसले के खिलाफ जाकर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर महाराष्ट्र की सरकार बनाई थी। अजित पवार को तब डिप्टी सीएम पद मिला था। हालाँकि, यह सरकार कुछ ही दिन चल पाई।
इस घोषणा के सुप्रिया सुले ने कहा, “कार्यकारी अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी को सौंपने के लिए मैं NCP अध्यक्ष पवार साहब, सभी वरिष्ठ नेता, पार्टी के साथी, कार्यकर्ता और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करती हूँ। मैं NCP को और मजबूत करने के लिए साथ मिलकर लगन से काम करूँगी।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/SSPPa.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-10 12:08:072023-06-10 13:05:20शरद पवार ने भतीजे अजित को किया दरकिनार और सुप्रिया सुले के साथ प्रफुल्ल पटेल को बनाया कार्यकारी अधयक्ष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 जून 2023:
10 जून 2023 :
नफ़रत की भावना महंगी पड़ सकती है। यह न केवल आपकी सहन-शक्ति घटाती है, बल्कि आपके विवेक को भी ज़ंग लगा देती है और रिश्तों में हमेशा के लिए दरार डाल देती है। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा। यात्रा पर किसी हसीन अजनबी से मुलाकात आपको अच्छे अनुभव करा सकती है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
10 जून 2023 :
अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएँ, जिनसे आपके सपने हक़ीक़त का रूप ले सकते हैं। सिर्फ़ ख़याली पुलाव पकाने से कुछ नहीं होता है। अभी तक आपके साथ समस्या यह है कि आप कोशिश करने की बजाय केवल इच्छा करते हैं। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। घर पर आपके बच्चे आपके सामने किसी समस्या को तिल का ताड़ बनाकर पेश करेंगे- कोई भी क़दम उठाने से पहले तथ्यों की भली-भांति पड़ताल कर लें। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327