लोगों की परेशानी को देखते हुए बरवाला शहर के मैन रोड के जल्द होंगे हालात ठीक : धीरू

हिसार/पवन सैनी
भाजपा नेता एव पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि बरवाला के मैन रोड़ को जल्द सुधारा जाएगा। इस बारे में उन्होेंन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता से बात की। उन्होंने कहा कि बरवाला मेन रोड पर सीवरेज व स्टॉर्म वाटर का काम होने की वजह से दोनों साइड का रोड टूट चुका है जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस हालात से सभी दुकानदार भी बहुत परेशान हैं। उन्होंने कार्यकारी अभियंता से कहा कि बरवाला शहर में मेन रोड व सिविल हॉस्पिटल रोड का जायजा लेकर दोनों रास्तों को दुरुस्त करवाने का काम करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। कार्यकारी अभियंता ने इस बात को स्वीकार करते हुए आज एसडीओ व जेई के साथ बरवाला शहर में दोनों स्थानों का जायजा लेकर बहुत जल्द ठीक करवाने का आश्वासन दिया। रणधीर सिंह धीरू   बताया कि उन्होंने बरवाला जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसडीओ व जेई से मिलकर बरवाला में मैन रोड़ पर चल रहे सीवरेज व स्टॉर्म वाटर के काम को बरसात के मौसम से पहले पूरा करने के लिए कहा जिस पर एसडीओ  ने 15 दिनों में मेन रोड का काम पूरा करने का आश्वासन दिया। 

panchkula police

Police Files, Panchkula – 14 June, 2023

चोरी के मामलें आरोपी गिरफ्तार, करीब 8 वारदातों का खुलासा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना सेक्टर 7 प्रभारी सोमबीर सिंह ढाका के नेतृत्व में बैट्ररी चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सागर पुत्र चेतराम वासी पटी रझाना शिमला हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.06.2023 को शिकायतकर्ता अमित कुमार वासी विकास नगर बलटाना नें शिकायत दर्ज करवाई कि सेक्टर 8 पंचकूला में शिकायतकर्ता की केमिस्ट की शॉप है जब लाईट जानें पर चेक किया तो बैट्ररी की तारे कटी हुई थी पुलिस नें मौका पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए भा.द.स.की धारा 454/380/511 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को दिनांक 13.06.2023 को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आरोपी को अदालत में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमाडं पर लिया गया जिस आरोपी नें पुछताछ में खुलासा किया कि उसनें अपनें साथी के साथ मिलकर एसी की कॉपर तारे , पाईप , बैट्ररिया, बिल्डिग से सरिया इत्यादि चोरी की करीब 7-8 वारदातो सेक्टर 9 पंचकूला, सेक्टर 21 पंचकूला, सेक्टर -8 वीटा बूथ से , बुढनपुर इत्यादि में वारदातो को अन्जाम दिया है जिस मामलें में आरोपी को आज रिमांड खत्म होनें पर आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।  

पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई गैग का गुर्गा गिरफ्तार, 3 पिस्टल, 2 जिन्दा रौंद बरामद

  • पंचकूला में लोगो पर दबदबा बनाकर लोगो फिरौती मांगता था
  • आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट था
  • आरोपी के खिलाफ जिला अम्बाला, पंचकूला, चण्डीगढ में करीब 11 मामलें दर्ज है
  • आरोपी से 3 पिस्टल ,2 जिन्दा रौंद बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देसानुसार आज एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज नें प्रैंस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम को लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान सतबीर सिंह उर्फ सतबीर गुज्जर पुत्र हेमराज वासी गाँव बिजनपुर डेरा बस्सी जिला एसएएस नगर मौहाली उम्र 30 साल के रुप में हुई ।

एसीपी क्राईम नें जानकारी देते हुऐ बताया कि क्राइम ब्रांच 26 की टीम नें दिनांक 11.04.2023 को  त्रिलोकपुर रोड रायपुररानी से दो आरोपित साहिल पुत्र दिलशेर सिंह वासी गाँव गुराना नारनौंद हिसार 21 वर्ष तथा रविराज पुत्र स्व. चांदी राम वासी गांव कुलन जिला हाँसी  उम्र 20 साल को भारी असला जिसमें अवैध 6 पिस्टल (32 बोर), 1 देसी कट्टा (32 बोर), 7 मैगजीन, 9 रौंद सहित गिरफ्तार किया था जिन आरोपियो 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई थी । जिन आरोपियो नें पुछताछ में बताया कि उन्होनें असला आरोपी सतबीर सिह उर्फ सतबीर गुर्जर को मध्यप्रदेश से असला बरामद करवाया था । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी सतबीर गुज्जर को दिनांक 09.06.2023 को गिरफ्तार करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था रिमांड के दौरान आरोपी सतबीर सिंह नें अपनें रिहायसी गांव बिजनपुर से

3 देसी पिस्टल व 2 जिन्दा रौंद बरामद करवाई गई जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

इसके साथ ही एसीपी क्राईम नें बताया कि आरोपी सतबीर सिंह गुर्जर प्रापर्टी डीलर का काम करता है जो कि लॉरेंस बिश्नोई गैग से सबंध रखता है जो पहले मामलों में जेल में रहनें के कारण उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गो के साथ हो गई थी जो वह उनके साथ मिलकर गलत काम फिरौती, डकैती इत्यादि का काम करने लगा जो कि पंचकूला क्षेत्र में दबदबा बनानें व लोगो को डरा धमकानें व फिरौती मांगता था । जिसको लोगो पर दबदबा ,डकैती तथा वारदातो को अन्जाम देनें हेतु असले की जरुरत थी जिसनें असला लेनें के लिए उसके गाँव फौजी गुरजैंट पुत्र पाला राम को असला उपलब्ध करवानें हेतु 1 लाख 60 हजार रुपये की राशि दी थी जो आरोपी साहिल व गुरजैंट नें मध्यप्रदेश से असला जिसमें 4 पिस्टल 15 गोलिया सहित लाकर सतबीर सिंह गुर्जर को दे दी थी । जिस आरोपी के खिलाफ अवैध वसूली, हत्या की कोशिश, मारपिटाई, अवैध असला, फिरौती माँगना, जेल में मोबाइल का प्रयोग करना सबंधित के करीब 11 मामलें जिला पंचकूला,अम्बाला तथा चण्डीगढ में दर्ज है । जिन मामलों मे वह जमानत पर आया हुआ था जिस आरोपी नें हाल में ही दिनांक 07.02.2023 को पीडित चैन सिंह गौतमवासी रतपुर कलोनी पिजौंर को धमकी दी थी कि वह आपके बेटे को उठा लेगा और आपके हाथ पैर काट देगा मै सतबीर सिंह गुज्जर बोल रहा हुँ जिसकी शिकायत पर धारा 387/506 के तहत अभियोग सख्या 64 दिनांक 07.02.2023 थाना पिन्जोर में दर्ज है जिस मामलें में आरोपी को प्रॉडक्शन वारंट पर लाकर कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा एसीपी नें बताया कि उपरोक्त आरोपी नें अपनें साथी लॉरेंस बिश्नोई, सम्पत नैहरा, दीपू बनूड, मदींप मनी, जोगिन्द्र जोगा इत्यादि के साथ मिलकर दीपक उर्फ टीनू को सरकारी अस्पताल सेक्टर 06 पंचकूला से पुलिस कस्टडी से आखो में मिर्ची पाउडर डालकर भगा कर ले गये थे जो आरोपी सतबीर सिंह गुज्जर सिह लॉरेंस बिश्नोई गैग के गुर्गे संपत नेहरा का क्लासमेट था । जिस आरोपी को आज पुलिस रिमांड खत्म होनें पर आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया है ।

पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी,अंतर्राज्यीय स्तर पर गैंग का खुलासा, एस्कॉर्ट सर्विस देनें के नाम पर ठगी करनें वालें 5 साइबर क्रिमनल गिरफ्तार

  • एस्कॉर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले पांच ठग उदयपुर राजस्थान से गिरफ्तार
  • एस्कॉर्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के नाम पर करीब 100 लोगो के साथ कर चुके है ठगी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 14      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर नें प्रैंस कान्फ्रैंस के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना प्रभारी सोमबीर सिंह ढाका व उसकी टीम को साइबर क्रिमनलो को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है पुलिस उपायुक्त नें बताया कि साइबर थाना की टीम नें उदयपुर राजस्थान में रेड करते हुए 5 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जो आरोपी एस्कॉर्ट सर्विस देनें के नाम पर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है जो करीब 100 लोगो के साथ ठगी को अन्जाम दे चुके है जिन आरोपियो की पहचान राजेन्द्र पतिदार पुत्र कमल जी पतिदार उम्र 27 साल, मनीष पटिदार पुत्र ताजेंग पटिदार उम्र 23 साल, मोहन लाल अहारी पुत्र हेमराज अहारी उम्र 24 साल, दिलिप पटिदार पुत्र दुलजी पटिदार उम्र 19 साल तथा राहूल ननोमा पुत्र पुत्र मोहन लाल उम्र 19 साल सभी वासियान गांव गलियाणा जिला डूंगरपुर राजस्थान के रहनें वाले है जो उदयपुर राजस्थान में किराये पर मकान लेकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते थे जिन आरोपियो के पास से कुल 24 मोबाइल व 5 एटीएम कार्ड बरामद किए गये है आरोपियो को अदालत में पेश करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो वसूली राशि को बरामद किया जा सके औऱ अन्य इस प्रकार की वारदातों का खुलासा किया जा सके ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि उपरोक्त आरोपियो नें पंचकूला में पीडित के साथ वारदात को अन्जाम देकर 1.18 लाख रुपये की ठगी को अन्जाम दिया था जो साइबर थाना पंचकूला में शिकायतकर्ता नें दिनांक 09.05.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था जो घर पर उसका नाबालिक बेटा था जो कि घर पर इन्टरनेट पर काम कर रहा था जिसको एक लिंक प्राप्त हुआ जिस लिंक पर क्लिक करते ही व्टसअप के माध्यम से आरोपियो नें लडकियो की फोटो भेजी फिर जबरदस्ती 500 रुपये ट्रांसफर करवा लिये फिर उसके बाद दबाव बनाकर होटल की बुंकिग हेतु 5000/- रुपये ठग लिए इसके बाद आरोपियो नें पीडित नाबालिक लडके पर लडकी की प्राईवेसी तथा ब्लड इन्फैक्शन इत्यादि का दबाव बनाकर लडकी के नाम पर क्य आर कोड बेजकर अलग अलग मात्रा में करीब 1 लाख 18 हजार 500 रुपये की राशि ठग ली जिस बारे साइबर थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406,420,384,120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी जांच कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 13.06.2023 को उदयपुर राजस्थान में रेड करके 5 साइबर क्रिमनलो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो को पेश अदालत पुलिस 4 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आऱोपियो से ठगी गई राशि को बरामद किया जा सके औऱ अन्य मामलों का खुलासा किया जा सके ।

 पहले मन को बदलो, फिर वेश को बदला जाता है : मुनिश्री पृथ्वीराज

हिसार/पवन सैनी
 मुनिश्री पृथ्वीराज ने कहा है कि दीक्षा का अर्थ है आध्यात्म के प्रति अपना पूर्ण समर्पण। दीक्षित व्यक्ति सत्य का पूर्ण उपासक होता है, व्यक्ति के भीतर और बाहर की भेद रेखा मिट जाती है। दीक्षा आत्मबल का जीता जागता उदाहरण है। दीक्षा का संबंध अवस्था से नहीं वैराग्य से है। जागने की प्रक्रिया है। जैन दीक्षा में तेरापंथ दीक्षा अलग है। वहां पर अहंकार, ममकार का विसर्जन करना होता है। तेरापंथ में आचार्य एक होते हैं। दूसरा मुनि कोई शिष्य नहीं बना सकता, अनुशासन, मयार्दा, संगठन, एक आचार्य की आज्ञा में चलना व भगवान महाबीर ने आचारंग सूत्र में कहा  है कि दीक्षा प्रज्ञावान की होनी चाहिए। अपने मन को काबू में रखने का नाम दीक्षा है।
मुनिश्री ने कहा कि दीक्षा एक ऐसा संस्कार है जो आदमी को योग्यता का विकास कराती है, संस्कार एक जन्म से नहीं, अपितु जन्म जन्मांतर से विकसित होता है। इसलिए कुछ लोग बचपन से ही विरक्त होते जाते हैं, कुछ लोग पूरे जीवन के अंतिम क्षणों तक भी वैराग्य से अछूते रह जाते हैं। जिस व्यक्ति का देह अभिमान नहीं छूटता है वह संन्यास लेने के बाद भी संन्यासी नहीं बन सकता। पहले मन को बदलो, फिर वेश को बदला जाता है, पहले वेश बदल दिया वह खतरा हो जाएगा और वह साधना नहीं कर सकता। व्यक्ति पदार्थ में सुख मानकर बैठा है, सच्चाई है कि पदार्थ में सुख नहीं है। भोग में सुख नहीं है इसलिए वह दुख पा रहा है, दुखी हो रहा है। सुख को बाहर खोज रहा है जबकि सुख भीतर में है। मुनि जिज्ञासु ने कहा कि वैराग्य का जन्म न सुनने से, न पहनने से न देखने से होता है जब चरित्र मोहनीय का क्षयोपशम होता है तब साधुत्व की भावना जागृत होती है।
आज जिंदल हाउस में दीक्षासी विपुल जैन का मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महिला मंडल ने मंगलाचरण द्वारा किया। सभा प्रधान संजय जैन, सुरेंद्र जैन, जे.के. जैन, राजेंद्र अग्रवाल, देवराज, गौरव जैन, उपासिका मधु जैन, सुमन जैन ने मंगल भावना प्रकट की। इस अवसर पर भाई बहनों ने मुमुक्षी के दीक्षा के उपलक्ष्य में त्याग किया। मुमुक्षी के पिता नरेश जैन, भाई विशाल जैन, राजेंद्र अग्रवाल, नत्थूराम जैन, लीलूराम जैन, विनोद जैन, अशोक जैन, अटल बिहारी, विजया जैन, रवि जैन, सारिका जैन, रमेश जैन सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

योग एक संगीत की तरह : दलाल

हिसार/पवन सैनी
 ठाकुरदास भार्गव सीनियर सैंकेडरी स्कूल में पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के 15 दिवसीय योग शिविर के आठवें दिन युवाओं, बच्चों की वृद्धि व विकास के वृक्षासन, ताड़ासन, गरुड़ासन, सर्वांगासन, चक्रासन, शीर्षासन आदि आसनों के अभ्यास करवाए गए।  पतंजलि के कार्यकर्ता एवं योग शिक्षक जोगिंद्र दलाल ने कहा कि जो योग से जुड़ जाएगा, वह स्वस्थ हो जाएगा। योग एक संगीत की तरह है। जितना इसमें डूबोगे, उतना ही आनंद मिलता चला जाएगा। प्रैस प्रवक्ता सुरेंद्र हिंदुस्तानी ने बताया कि शिविर को लेकर साधकों में काफी उत्साह है।  इस अवसर पर सुनीता रहेजा, बंसीलाल भाटिया, डॉ श्योनंद , रविकांत, मोहित, हरीश कुमार, अमित कुमार, जगबीर सिंह, श्रुति व अपूर्वा आदि मौजूद थे।  पतंजलि भारत स्वाभिमान की ओर से ईश आर्य, डॉ. सत्या सावंत, योगाचार्य मुकेश कुमार, वीरेंद्र बडाला, विनय मल्होत्रा, सुनील कक्कड़, संजीव शर्मा, नरेंद्र वशिष्ठ, डॉ. रतनेश, मांगेराम कारेल, सतवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, कविता शर्मा, रेखा, सीमा मल्होत्रा, अभी सोलंकी, रोहित संगवान, दीपक माजरा आदि उपस्थित रहे। 

जागा विभाग, बरसाती पानी की हुई निकासी

-हिसार संघर्ष समिति के प्रयास लाए रंग, दो दिन पहले उठाई थी आवाज
हिसार/पवन सैनी
पटवार भवन के नजदीक वार्ड नंबर तीन में आखिरकार लंबे समय के बाद बरसाती पानी की निकासी सुचारू कर दी गई। हिसार संघर्ष समिति ने इस मामले को दो दिन पूर्व संबंधित अधिकारियों व नगर निगम के सामने उठाया था, जिसपर कार्रवाई करते हुए बरसात के कारण जमा हुए गंदे पानी को सीवरेज के माध्यम से साफ कर दिया गया। हिसार संघर्ष समिति ने इसके लिए मेयर गौतम सरदाना सहित नगर निगम व संबंधित विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।
समिति प्रधान जितेंद्र श्योराण ने बताया कि पिछले दिनों हुई मामुली बरसात के कारण ही शहर में पानी निकासी न होने से बुरा हाल हो गया था। इसके चलते जहां जगह जगह पर गंदा पानी खड़ा था, वहीं इसमें मच्छर पनप रहे थे, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया था।  इसके साथ ही गंदा पानी सड़क पर फैलने के कारण लोगों को आवागमन में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। क्षेत्रवासियों ने उन्हें इस समस्या से अवगत कराया तो यह मामला प्रमुखता के साथ नगर निगम व संबधित अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। इसपर कार्रवाई करते हुए बुधवार को गंदे पानी की निकासी कर दी गई। उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि आगामी मानसून को देखते हुए विभाग पहले ही बरसाती नाले की सफाई कराए ताकि भविष्य में शहरवासियों को इस तरह की परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि हिसार संघर्ष समिति शहरवासियों के साथ खड़ी है और उन्हें किसी तरह की परेशानी हुई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ जिले सिंह, सुरेंद्र सोनी, अशोक वर्मा, रमन सोनी, योगेंद्र मित्तल, दीपक कुमार, भारत शर्मा, शीतल जैन, मनजीत कुमार, सुरेंद्र शर्मा, मुकेश छाबड़ा, संजय बिंदल व संजय सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।

एचएयू में तीन दिवसीय केंचुआ उत्पादन प्रशिक्षण 19 से शुरु

हिसार/पवन सैनी
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान द्वारा ‘केंचुआ उत्पादन तकनीक’ विषय पर 19 से 21 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में देश व प्रदेश से किसी भी वर्ग, आयु के इच्छुक महिला व पुरुष भाग ले सकते हैं।
सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान के सह-निदेशक प्रशिक्षण डॉ. अशोक गोदारा ने बताया कि ‘केंचुआ उत्पादन तकनीक’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में केंचुआ की विभिन्न प्रजातियों, इनसे खाद तैयार करने की आधुनिक तकनीक, रख-रखाव, जैविक व अजैविक समस्याएं और उनके निदान, पैंकिग, मार्केटिंग, आर्थिक विश्लेषण, सरकार द्वारा प्रदत सहायता इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण निशुल्क होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विश्वविद्यालय की केंचुआ खाद इकाई/केंचुआ खाद के प्रगतिशील उत्पादक की इकाई का भी भ्रमण करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में तीनों दिन भाग लेने वाले उम्मीदवारों को संस्थान की तरफ से प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे। इच्छुक युवक व युवतियां पंजीकरण के लिए सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में 19 जून को ही सुबह 8 बजे आकर अपना पंजीकरण करवाएं, जिसके बाद वे प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह संस्थान विश्वविद्यालय के गेट नंबर-3, लुदास रोड पर स्थित है। यह प्रशिक्षण पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। पंजीकरण के लिए एक फोटो व आधार कार्ड की फोटोकॉपी साथ लेकर आएं।

जीजेयू का पर्वतारोही दल 6100 मीटर ऊंची चोटी देव-टिब्बा पर फहराएगा तिरंगा झण्डा

हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का पर्वतारोही दल 6100 मीटर ऊंची पर्वत चोटी देव-डिब्बा पर तिरंगा झण्डा तथा विश्वविद्यालय का ध्वज फहराएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने पर्वतारोही दल को देव-डिब्बा चोटी पर जाने के लिए रवाना तथा पर्वतारोही दल को तिरंगा भेंट किया। इस अवसर पर प्रो. विनोद छोकर, प्रो. सन्दीप राणा, प्रो. यशपाल सिंगला, प्रो. कर्मपाल नरवाल, प्रो. दलबीर सिंह, डा. मीनाक्षी भाटिया, प्रो. राजीव कुमार, डा. मृणालिनी नेहा व कुमारी मनीषा पायल समेत कई शिक्षक व अधिकारी उपस्थित रहे। कुलपति ने दल के सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस तरह की एक्टिविटीज से जहा एक ओर पर्वतारोही दल के सदस्यों के मानसिक व शारिरिक क्षमताओं की परीक्षा होती है, वहीं दूसरी ओर, उनकी कार्यक्षमता व कार्यदक्षता में भी वर्दि्ध होती है। अतः एडवेन्चर क्लब को इस तरह की एक्टिविटीज को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है और शोधार्थियों व विद्यार्थियों को इसके लिए प्रेरित करने की भी आवश्यकता है। उन्होंने इस दल को रवाना करते हुए यह भी आह्वान किया कि सभी सदस्य टीमवर्क में रहकर अपने उद्देश्य की प्राप्ति करें तथा देश के तिरंगे व विश्वविद्यालय के झण्डे को मिलकर बुलन्द करें।
विश्वविद्यालय के माउंटेनियर एंड एडवेंचर क्लब के सलाहकार प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि क्लब द्वारा गत पाँच-छह वर्षों से इस प्रकार के ट्रेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को तनावमुक्त तथा ऊर्जावान बनाए रखना है। उन्होंने बताया कि देव-डिब्बा ट्रैकिंग भारत की सबसे खूबसूरत व मुश्किल ट्रैकिंग में शामिल हैं। इसको मुश्किल होने के स्तर पर मोडरेट से ऊपर माना गया है। इस ट्रेनिंग में नदी, नाले, हरियाली तथा बर्फ आदि है।
एडवेन्चर क्लब के निदेशक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि सात सदस्यीय पर्वतरोही दल में प्रो. सं्जीव कुमार, डॉ सुनील, राजेश पूनिया, प्रवीण कुमार व कुलदीप दलाल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि देव-टिब्बा 6001 मीटर की ऊंचाई पर कुल्लू जिला, हिमाचल प्रदेश, भारत में स्थित एक पर्वत है। यह पहाड़ों की पीर पंजाल रेंज में स्थित है। यह जगतसुख गांव के ऊपर मनाली के दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। देव-टिब्बा की पहली टोह जनरल ब्रूस के गाइड, फ्यूरर द्वारा बनाई गई थी, जिन्होंने बताया कि इसकी एक चोटी हामटा नाला से चढ़ने योग्य दिखती है। इस चोटी के शिखर तक जाने के मार्ग में एक चुनौतीपूर्ण इलाका है- एक पर्वतारोही को खड़ी बर्फ के दर्रों, दरारों वाले ग्लेशियरों, रॉक फॉल क्षेत्र और मोराइन को पार करना पड़ता है। शिखर एक तरह से असाधारण है कि शिखर एक नुकीला रिज नहीं है, बल्कि एक बर्फ की टोपी की तरह एक बर्फ का गुंबद है, जिसमें एक सपाट शिखर पठार है। इसमें एक लोड फेरी की आवश्यकता होती है, तकनीकी इलाके की कठिनाइयों को पार करना, निश्चित रस्सियों, ऐंठन, बर्फ की कुल्हाड़ी आदि का उपयोग करना पड़ता है।

हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अतुल लखनपाल विश्व हिन्दू तख्त के कानूनी सलाहकार नियुक्त

एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य विश्व हिन्दू तख्त के कानूनी सलाहकार लखनपाल के सहायक सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 14      जून   :

श्री भगवान राम की धरती अयोध्या से सरयू नदी पर संतों की मौजूदगी में महाआरती के बाद वजूद में आए विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त की बैठकों का सिलसिला शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में वीरेश शांडिल्य ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल लखनपाल को विश्व हिन्दू तख्त का कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है। अतुल लखनपाल की यह नियुक्ति अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की गई है और विश्व हिन्दू तख्त के नवनियुक्त कानूनी सलाहकार अतुल लखनपाल संविधान के उन पहलुओं पर गहन अध्ययन करेंगे जो सनातन धर्म को कमजोर करते हो और वहीं आज अतुल लखनपाल को सेम जेंडर पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही बहस का हिस्सा बनने के लिए भी विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने अनुरोध किया।

शांडिल्य ने विश्व हिन्दू तख्त के नवनियुक्त कानूनी सलाहकार अतुल लखनपाल से उम्मीद जताई कि वह सनातन धर्म को ताकत देने के लिए और सनातन धर्म को कमजोर करने वाली कानूनी ताकतों के खिलाफ भी वह खुलकर लड़ेंगे। वहीं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने बताया कि पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य अतुल लखनपाल के साथ विश्व स्तर पर सहायक सलाहकार के रूप में कार्य करेंगे ।

राशिफल, 14 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 13 जून 2023 :

aries
मेष/aries

13 जून 2023 :

कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। इस राशि के छात्र आज मोबाइल पर सारा दिन बर्बाद कर सकते हैं। किराने की ख़रीदारी को लेकर जीवनसाथी से तक़रार मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

13 जून 2023 :

पेचीदा हालात में फँसने पर घबराएँ नहीं। जैसे खाने में थोड़ा-सा तीखापन उसे और भी लज़ीज़ बना देता है, उसी तरह ऐसी परिस्थितियाँ आपको ख़ुशियों की सही क़ीमत बताती हैं। अपना मूड बदलने के लिए किसी सामाजिक आयोजन में शिरकत करें। पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए आपके पास पर्याप्त समय होगा। आपके प्रेम को देखकर आज आपका प्रेमी गदगद हो जाएगा। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

13 जून 2023 :

कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

13 जून 2023 :

सामाजिक मेलजोल से ज़्यादा सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है। कोई भी नयी परियोजना शुरू करने से पहले उनकी राय भी जान लें। अपने प्रिय से दूर होने के बावजूद आप उसकी मौजूदगी महसूस करेंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

13 जून : 2023

शाम का वक़्त अपने जीवनसाथी के साथ किसी फ़िल्म, थिएटर या रेस्टोरेंट में बिताना आपको सुकून देगा और आपका मन तरोताज़ा रखेगा। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

13 जून : 2023

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। बच्चे भले ही आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हों, लेकिन साथ ही ख़ुशियों की वजह भी साबित होते हैं। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

13 जून : 2023

सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। आज प्यार के नज़रिए से दिन काफ़ी विवादास्पद रहेगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। आपका व्यक्तित्व ऐसा है कि ज्यादा लोगों से मिलकर आप परेशान हो जाते हैं और फिर अपने लिए वक्त निकालने की कोशिश करने लग जाते हैं। इस लिहाज से आज का दिन आपके लिए बहुत उम्दा रहने वाला है। आज आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

13 जून : 2023

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

13 जून : 2023

आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। नयी चीज़ों पर ध्यान लगाएँ और अपने सबसे अच्छे दोस्त की मदद लें। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

13 जून : 2023

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि वैवाहिक जीवन ज़्यादातर झगड़ों और सेक्स के इर्द-गिर्द ही घूमता है, लेकिन आज आपके सब कुछ शान्त रहने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

13 जून : 2023

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। ऐसा दिन है जब काम का दबाव कम रहेगा और आप परिवार के साथ समय बिताने का मज़ा ले पाएंगे। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आप अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

13 जून : 2023

अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं। जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएँ नहीं। इस राशि के जातक आज खाली वक्त में रचनात्मक काम करने का प्लान तो बनाएंगे लेकिन उनका यह प्लान पूरा नहीं हो पाएगा। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 14 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 14 जून 2023 :

नोटः आज योगनी एकादशी व्रत है।

Yogini Ekadashi Vrat Katha Mahatva 2021 - इस दिन रखा जायेगा एकादशी का व्रत  जानते तारीख और व्रत रखने के तरीके- My Jyotish

निर्जला एकादशी और देवशयनी एकादशी के बीच पड़ने वाली एकादशी योगिनी एकादशी के नाम से जानी जाती है। आषाढ़ कृष्ण पक्ष की यह एकादशी बहुत महत्वपूर्ण होती है। इस दिन व्रत और पूजा से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी आसानी से प्रसन्न हो जाते हैं। आषाढ़ के कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस एकादशी को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है। उपवास रखा जाता है। आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकादशी की शुरुआत 13 जून सुबह 9.28 बजे हो रही है, यह तिथि 14 जून बुधवार सुबह 8.48 बजे संपन्न होगी। उदयातिथि में यह व्रत 14 जून को रखा जाएगा। योगिनी एकादशी व्रत का पारण 15 जून सुबह 6.00 बजे से 8.32 बजे तक होगा। योगिनी एकादशी के दिन शुभ मुहूर्तः योगिनी एकादशी के दिन कई शुभ मुहूर्त हैं।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः काल 08.49 तक है, 

वारः बुधवार।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अश्विनी दोपहर काल 01.40 तक है, 

योगः अतिगण्ड़ रात्रि काल 03.00 तक, 

करणः बालव,

सूर्य राशिः वृष, चंद्र राशिः मेष, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, सूर्यास्तः 07.16 बजे।