लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी ने Ansys के सहयोग से अत्याधुनिक कार्यक्रम का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   30       जून   :

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब भारत में अपनी तरह की पहली इंडस्ट्री इनक्यूबेटेड स्किल यूनिवर्सिटी है, जिसे आईबीएम ने एंकर पार्टनर, टाटा टेक्नोलॉजीज और एनसिस ने इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में इनक्यूबेट किया है। विश्वविद्यालय की स्थापना सरकार द्वारा की गई थी। पंजाब के राज्य अधिनियम संख्या 22 2021 के तहत और यूजीसी, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है।

पाठ्यक्रम की संरचना के लिए वैश्विक टेक दिग्गजों के साथ साझेदारी, अग्रणी उद्योग विशेषज्ञों, चिकित्सकों और शिक्षाविदों द्वारा मार्गदर्शन, कौशल आधारित पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करना, विश्वविद्यालय का लक्ष्य भारत को दुनिया भर में कौशल आधारित कार्यबल में अग्रणी बनाना है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब ने एक उद्योग भागीदार के रूप में Ansys के सहयोग से डिजाइन और विनिर्माण में बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विशेषज्ञता में अत्याधुनिक नौकरी उन्मुख कौशल कार्यक्रम शुरू किया है। इस 4 वर्षीय बी.टेक पाठ्यक्रम की विशिष्टता इसकी कार्यक्रम संरचना (2.5 वर्ष + 0.5 वर्ष + 1 वर्ष) है जिसमें छात्र 2.5 वर्षों में कोर और उच्च अंत प्रौद्योगिकियों का अध्ययन करेंगे, इसके बाद अगले सेमेस्टर में उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट और एक वर्ष में उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट्स का अध्ययन करेंगे। उद्योग में नौकरी की तैनाती. कार्यक्रम की पात्रता 12वीं नॉन मेडिकल है और छात्रों को प्रतिशत के आधार पर प्रवेश मिलेगा जो विभिन्न ट्रैक पर ले जाएगा, 90% अंक वाले छात्र आर एंड डी चुन सकते हैं और 80% अंक वाले छात्रों को प्रोडक्शन में प्रवेश मिलेगा, 70% अंक वाले छात्रों को प्रोडक्शन में प्रवेश मिलेगा। क्वालिटी में मिलेंगे और छात्रों के 60% अंक सेल्स में मिलेंगे।

  इस पहल पर बोलते हुए, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप सिंह कौरा ने कहा कि इस सहयोग के परिणामस्वरूप एक शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण होगा जो उद्योग 4.0 के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा, जो भारत को विश्व की कौशल राजधानी के रूप में अग्रणी बना देगा। भारत के युवाओं को वैश्विक स्तर के कौशल को निखारने के लिए एक मंच जो उन्हें घरेलू और विदेशी बाजार में रोजगार योग्य बनाने में सक्षम बनाता है। डॉ कौरा ने आगे कहा कि फोकस प्रैक्टिकल आउटपुट पर है. हमारी शुरुआत उद्योग और छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से है। उद्योग साझेदार आईबीएम, एंसिस और टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से एलटीएसयू हमारे छात्रों के लिए शिक्षा की दिशा तय करेगा, डॉ. कौरा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि न्यूनतम 60% अंक वाले मेधावी छात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पात्र होंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई शुल्क न हो। यह मेधावी लेकिन विनम्र पृष्ठभूमि वाले महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए बाधा बन जाता है। हमने छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आसान, संपार्श्विक मुक्त वित्तपोषण के लिए एनएसडीसी के साथ समझौता किया है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बुनियादी ढांचा तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मदद से विश्वविद्यालय में एक अंतर्राष्ट्रीय केंद्र स्थापित किया जाएगा। भारत सरकार और विश्वविद्यालय नर्सिंग, वेल्डिंग और अन्य तकनीकी क्षेत्र, सॉफ्ट एंड फ्यूचर स्किल्स और एआई जैसे क्षेत्रों में उभरते उम्मीदवारों को भाषा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय में प्रशिक्षित छात्र विदेश में तैनात होंगे, या उद्यमी बनेंगे। पूरी प्रक्रिया युवाओं को एजेंटों के हाथों भारी संसाधन बर्बाद न करने में मदद करने के लिए शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय इस वर्ष सभी पाठ्यक्रमों को मिलाकर छह हजार छात्रों को प्रवेश देने का लक्ष्य बना रहा है। इससे युवा छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने और उज्ज्वल करियर के लिए इच्छित पाठ्यक्रम चुनने का वरदान मिलेगा। इनमें से अधिकांश कार्यक्रम आवासीय होंगे जिनके लिए विश्वविद्यालय परिसर में उत्कृष्ट छात्रावास सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

कार्यक्रम के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर श्री रफीक सोमानी क्षेत्र के उपाध्यक्ष भारत और दक्षिण एशिया प्रशांत एंसिस ने कहा कि एंसिस को एंसिस सेंटर की स्थापना के लिए हमारे साथी एआरके इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ लैमरिन विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने में खुशी हो रही है। पंजाब में योग्यता विकास और सीओई। यह केंद्र आने वाले वर्षों में एयरोस्पेस, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल डोमेन के क्षेत्र में पंजाब के छात्रों के कौशल विकास और उन्हें सर्वश्रेष्ठ उद्योग सॉफ्टवेयर पर प्रशिक्षण देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। Ansys का हमेशा से दृढ़ विश्वास रहा है कि उद्योग-अकादमिक सहयोग तकनीकी नवाचार और विकास के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक है। इस साझेदारी के माध्यम से लैमरिन विश्वविद्यालय के छात्रों को अपनी पसंद और रुचि के क्षेत्र में नवीनतम सिमुलेशन प्रौद्योगिकियों पर काम करने का लाभ मिलेगा, निकट भविष्य में उद्योग को सॉफ्टवेयर और व्यावहारिक ज्ञान दोनों के साथ तैयार और कुशल इंजीनियर मिलेंगे। यह निश्चित रूप से एक जीत की स्थिति है।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री अरूप त्यागी निदेशक अकादमिक कार्यक्रम – भारत, एनसिस ने कहा कि यह सहयोग उद्योग और शिक्षा जगत के बीच की दूरी को पाटता है। इस कोर्स को चुनने से छात्रों को डिज़ाइन और सिमुलेशन का अच्छा ज्ञान होगा। श्री अरूप का कहना है कि विशेषज्ञ एम.एस. सहित 5000 से अधिक पेशेवरों की टीम के साथ Ansys इंजीनियरिंग सिमुलेशन सॉफ्टवेयर और समाधान में एक वैश्विक नेता है। और पीएच.डी. स्तर के इंजीनियर।

Ansys परिमित तत्व विश्लेषण,कम्प्यूटेशनल द्रव गतिशीलता, एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर और डिज़ाइन अनुकूलन में माहिर है।

यूनिवर्सिटी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, डेटा साइंसेज, IoT और साइबर सिक्योरिटी (600 सीटें), स्टेलर स्कूल ऑफ रियल एस्टेट (रियल एस्टेट में एमबीए 120 सीटें), एचटीएमआई समर्थित होटल के साथ विश्व स्तरीय आईबीएम समर्थित कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। प्रबंधन (120 सीटें) और अन्य इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम। लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से विश्वविद्यालय क्षेत्र में पहली बार बीबीए (लॉजिस्टिक्स) (60 सीटों) में भी छात्रों को प्रवेश देगा। इन पाठ्यक्रमों के अलावा, कुल 2000 छात्रों को उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) में प्रवेश दिया जाएगा। बी फार्मा (100 सीटें), बीफार्मा (प्रैक्टिस) (40 सीटें) और एम. फार्मा (30 सीटें), बिजनेस एंड कॉमर्स (180 सीटें), शिक्षा (100 सीटें), कानूनी अध्ययन (60 सीटें) जैसे लोकप्रिय पाठ्यक्रम हैं। स्नातक स्तर पर भी पेशकश की जा रही है, स्नातकोत्तर और अनुसंधान स्तर पर भी पेशकश की जा रही है।

एनएसडीसी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से विश्वविद्यालय ने सीओवीटी (व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र) और लागत (विशेष प्रशिक्षण केंद्र) के तहत सीखो और कमाओ कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं जो राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के अनुसार डिप्लोमा स्तर तक ले जाते हैं। सीखो और कमाओ कार्यक्रम को पहले ही बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया (700) सीटें मिल चुकी हैं और आने वाले सत्र में 1000 सीटों का लक्ष्य रखा गया है। कौशल शिक्षा और कमाई एक साथ होने से उन लोगों को अवसर मिलता है जो अन्यथा शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते।

मोदी के नेतृत्व में बढ़ा भारत व भारतीयों का सम्मान : संजीव बाल्याण

  • वर्ष 2024 तक देश के हर घर में होगा नल का जल-
  • -बरवाला में भाजपा की ‘गौरवशाली भारत रैली’ का आयोजन-
  • -प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने जनता से की मोदी को तीसरी पारी देने की अपील-
  • हिसार के सांसद ने रैली की सफलता पर जनता व अतिथियों का आभार जताया

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 30 जून   :

केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्याण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में तरक्की की है। इस दौरान भारत व भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 तक कोई घर ऐसा नहीं बचेगा, जहां नल से जल न मिलता हो।

संजीव बाल्याण आज जिले के बरवाला में ‘गौरवशाली भारत रैली’ को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की सकारात्मक नीतियों की वजह से किसान आर्थिक रूप से सम्पन्न हुआ है। किसानों को दिक्कत तब आती है जब उसके उत्पाद न बिके और उन्हें पूरा भाव न मिलें लेकिन केन्द्र की मोदी व हरियाणा की खट्टर सरकार ने इन दोनों समस्याओं का समाधान कर दिया। उन्होंने हरियाणा को हर क्षेत्र में सम्पन्न प्रदेश बताते हुए अपने प्रदेश का हवाला दिया और कहा उत्तर प्रदेश के किसान भी अपने उत्पाद बेचने के लिए हरियाणा में आते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश को हर क्षेत्र में मजबूती दी है और उसी का परिणाम है कि आज हमारा देश विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। 

केन्द्रीय मंत्री संजीव बाल्याण ने उन तथाकथित किसान नेताओं को आड़े हाथों लिया, जो आए दिन किसान आंदोलन या अन्य किसी आंदोलन के नाम पर भडक़ाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से हरियाणा आ रहे ऐसे कुछ लोग चले हुए कारतूस है, हरियाणा वालों इनके कारतूस में बारूद मत भर देना, अन्यथा ऐसे लोग आपका भाइचारा खराब कर देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा भाइचारा बनाए रखने के लिए जाना जाता है और ऐसे कुछ तथाकथित लोग इस भाइचारे को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनसे हमें सावधान रहना है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे आगामी वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भाजपा का साथ दें और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करें।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर प्रहार किए वहीं केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजननाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों की बदौलत ही हर घर नल, हर घर रसोई गैस सिलेंडर सहित हर सुविधा पहुंची है। धारा 370, 35ए समाप्त करना व राम मंदिर निर्माण अपने आप में ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हम बचपन में केवल राम मंदिर बनाने के नारे लगाते थे लेकिन आज हम अपने नारों को साकार होते देख रहे हैं। उन्होंने केन्द्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए जनता से हाथ उठाकर तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि तीसरी बाार सरकार बनाने के लिए जनता से 9090902024 पर एसएमएस भेजने की अपील की।

हरियाणा के कृषि कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हिसार लोकसभा किसानों का क्षेत्र है। भाजपा सरकार ने कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है। केसीसी बनाना, सॉइलहेल्थ कार्ड बनाना, खाद उपलब्ध कराना, किसानों के लिए और फसल के लिए बीमा योजनाएं और सबसे अच्छा एमएसपी देना जैसा काम हरियाणा सरकार ने देश में शानदार तरीके से किया है और हरियाणा सरकार कृषि के हर मामले में देश में अव्वल है।

रैली के संयोजक एवं हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की नौ साल की उपलब्धियों को लोगों तक सीधे पहुंचाना हमारा लक्ष्य है और इस कार्यक्रम के जरिए हमने इस लक्ष्य को पूरा करने में सफलता हासिल की।

उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र की रैलियों की कड़ी में सिरसा से इस कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय गृह मंत्री ने बेहतरीन रूप से कियाा और आज हिसार की धरती पर यह समापन कार्यक्रम भी बेहद शानदार है भव्य है। भारत एक मजबूत देश के तौर पर उभरा है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक इच्छाशक्ति से संभव हुआ है। उन्होंने धारा 370, तीन तलाक, 35 ए, राम मंदिर जैसे मुद्दों को सुलझाने के साथ-साथ देश को मजबूत आधार प्रदान किया। पिछले तीन साल से जहां पूरी दुनिया महंगाई से त्रस्त है वहीं भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होती जा रही है और दुनिया भारत के नेतृत्व को मान रही है। उन्होंने भारी संख्या में रैली में पहुुंचकर इसे सफल बनाने पर हिसार लोकसभा क्षेत्र की जनता व कार्यक्रम में पहुंचने पर वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के हाथों ही देश के हित सुरक्षित है। ऐसे में जनता तीसरी बार मोदी सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दें।

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि उपरोक्त के अलावा रैली में मुख्य रूप से मंत्री डॉ. बनवारी लाल, मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सांसद बृजेन्द्र सिंह, राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक विनोद भ्याणा, विधायक बिशम्बर वाल्मीकि,पूर्व विधायक वेद नारंग,पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरु,मेयर गौतम सरदाना, पूर्व विधायक प्रेमलता, भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र, भिवानी जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़, जींद जिला अध्यक्ष राजू मोर, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, अनिल सैनी मानी, तेजेन्द्र ढुल, रमेश बैटरीवाला, सीमा गैबीपुर, जितेन्द्र जोग, मनदीप मलिक, छतरपाल सिंह, आशा खेदड़, महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया,उपपरधान तारा चंद नलवा ,दवेन्देर शर्मा,राजवीर वर्मा,बुध राम गुप्ता,अनिल भेरो,डॉ करतार ,शमशेर  पघाल,पार्षद प्रतिनिधि सुरेश शर्मा,पार्षद सतवीर सैनी,शम्मी नागपाल मनोनीत पार्षद,बहादूर सिंह नगथला  सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कश्मीर फाइल्स और केरल स्टोरी की तरह अब आ रही है ‘कानपुर फाइल्स’

  • 84 के सिख नरसंहार पर ‘कानपुर फाइल्स’ फिल्म बनाने की घोषणा, 31 अक्टूबर को हो सकती है रिलीज 

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30       जून   :

जीएम फाउंडेशन के प्रोडक्शन हाउस – ग्लोबल मिडास कैपिटल (जीएमसी) ने “कानपुर फाइल्स” नामक एक फिल्म बनाने की घोषणा की है। चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रोड्यूसर सरदार इंदर प्रीत सिंह ने आज कहा कि उनकी फिल्म 1984 के सिख नरसंहार की वास्तविक घटनाओं पर आधारित होगी। फिल्म का पूरा नाम ‘द कानपुर फाइल्स- 1984 सिख जेनोसाइड’ है। इस डॉक्यू-ड्रामा फिल्म में 1984 के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सिखों के खिलाफ हुए पूर्व नियोजित हमलों, सामूहिक हत्याओं, लूटपाट और हिंसक घटनाओं को तथ्यों, सबूतों, गवाहों और पीड़ितों के बयानों के साथ पर्दे पर लाया जाएगा। 

सरदार इंदर प्रीत सिंह ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण थी, लेकिन अफसोस की बात है कि इतने साल बीतने के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और न ही पीड़ितों को न्याय मिला है। फिल्म ‘कानपुर फाइल्स- 1984 सिख नरसंहार’ की रिलीज डेट 31 अक्टूबर 2023 रहने की संभावना है। सरदार इंदर प्रीत सिंह का कहना है कि उनकी फिल्म लोकतांत्रिक अधिकारों, नागरिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के लिए लड़ने वालों को एक मजबूत आधार प्रदान करेगी। इसके आधार पर, 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में भी मामला उठाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि घटना के 35 साल बाद, 5 फरवरी, 2019 को पहली बार, कानपुर में 127 लोगों के सिख नरसंहार में शामिल लोगों को सजा दिलाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयासों से एसआईटी का गठन संभव हो सका। लेकिन नरसंहार में अपना सब कुछ गंवाने वाले आज भी इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं।

अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत समिति 1984, के अध्यक्ष, सरदार कुलदीप सिंह भोगल, और सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रसून कुमार ने भी प्रेस वार्ता में अपने विचार रखे। उन्होंने 1984 में कानपुर के सिख नरसंहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इससे पहले, ग्लोबल मिडास कैपिटल (जीएमसी) ने 30 अक्टूबर 2022 को ग्लोबल मिडास फाउंडेशन (जीएमएफ) के सहयोग से निर्मित 3 घंटे की एक विस्तृत डॉक्यूमेंट्री जारी की थी, जिसका शीर्षक था “1984 – सिखों का नरसंहार, मानवता के खिलाफ अपराध”। डॉक्यूमेंट्री में 1984 के दिल्ली दंगों के पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साक्षात्कार शामिल हैं, जिसके माध्यम से 31 अक्टूबर 1984 से 7 नवंबर 1984 के बीच दिल्ली, कानपुर और बोकारो में हुई घटनाओं को समझने का प्रयास किया गया है।

विश्वास फाउंडेशन ने लगाया औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 पंचकूला में लंगर  

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 30       जून   :

विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 पंचकूला में कढ़ी, चावल, आलू की सब्जी, रोटी व मीठे में हलवे का लंगर लगाया। लगभग 500 लोगों ने लंगर का आनंद लिया।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह लंगर पंचकूला से विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी कवात्रा परिवार ने अपनी पिता दिवंगत श्री खेम चंद कवात्रा जी की याद में उनके सालाना पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर लगवाया। इस लंगर सेवा में विश्वास फाउंडेशन से रणधीर सिंह, देवरिशी, प्रदीप भलला, पवन मनचन्दा, हर्ष मनचन्दा, सतीश गुप्ता व सत्य भूषण खुराना ने बढ़ चढ़ सेवा की। सभी आने जाने वाले लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना की।

निगम करेगा गौर तो मिलेगा डडू माजरा निवासियों को लाभ : औम प्रकाश सैनी

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 30      जून   :

चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसायटी चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी नगर निगम की ओर से गोवा गार्बेज स्टडी टूर में शामिल हैं , जिसमें डडू माजरा निवासी सुनील कुमार बौद्ध, सुरेंद्र कुमार सारसर, सुरेंद्र कुमार , अजीत सिंह गिल , लकी , दीपक कुमार , एडवोकेट गौतम मित्तल , रवि कुमार, नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मिश्रा जी ज्वाइंट कमिश्नर गुरविंदर सोडी जी, चीफ इंजीनियर नगर निगम नरेंद्र पाल सिंह शर्मा , कांग्रेस के पार्षद गुरप्रीत सिंह गापी गुरबख्श रावत जी, तरुणा मेहता , और भी अन्य पार्षद भारतीय जनता पार्टी के शामिल रहे जो हमने गोवा के अंदर प्लांट को देखा आने वाले समय के अंदर डडू माजरा निवासी धनास निवासी और सेक्टर 25 के निवासियों के लिए एक संजीवनी साबित होगा जो प्लांट हमने देखा, उस तकनीक को सही इस्तेमाल करके चंडीगढ़ वासियों के लिए कूड़े के पहाड़ से निजात मिलेगी कांग्रेस पार्टी ने सदा लोगों की विकास की बात की है , और उनकी समस्याओं के लिए आगे बढ़कर लड़ाई लड़ी है इसी का नतीजा होगा जिन लोगों ने संघर्ष किया , उनको बहुत बड़ी उम्मीद है कि यह जो प्लांट नगर निगम के द्वारा या भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगाया जा रहा है , इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करने में सफल होंगे चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन सोसाइटी हम सबका भी विश्वास है डडडू माजरा के लोग या आसपास के लोग इस कूड़े के पहाड़ से जो पीड़ित हैं उससे छुटकारा मिल जाएगा ।

बलवान ठाकुर बने आप के अंबाला लोकसभा उपप्रधान

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 30    जून   :

पिंजौर के सामाजिक कार्यकर्ता बलवान सिंह ठाकुर को आम आदमी पार्टी की ओर से अम्बाला लोकसभा का उपप्रधान नियुक्त किया गया। जिसको लेकर बलवान ठाकुर ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वो इसमें पूरा उतरने का प्रयास करेंगे और पार्टी को लोकसभा क्षेत्र में ओर ज्यादा मजबूत करेंगे।

उन्होंने कहा कि आज जनता दिल्ली और पंजाब का मॉडल हरियाणा में भी लाना चाहती है। आम आदमी बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर ही चिंतित रहता है। हमारी पार्टी ने इन्हें ही निशुल्क जनता के साथ जोड़ा है, हरियाणा में भी आप की सरकार बनते ही इसको प्राथमिकता पर लागू करने का काम किया जाएगा।

ठाकुर ने इस जिम्मेदारी के लिए स्टेट प्रेसिडेंट सुशील गुप्ता, डॉ. संदीप पाठक राष्ट्रीय महासचिव संगठन और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का आभार प्रकट किया।

rashifal

राशिफल, 30 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 30 जून 2023 :

aries
मेष/aries

30 जून 2023 :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे। शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

30 जून 2023 :

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ, इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। अगर अपने लव पार्टनर को अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो उनसे आज बात कर सकते हैं। हालांकि बात करने से पहले आपको उनके मनोभावों को जान लेना चाहिए। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। किसी पार्क में घूमते समय आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जिससे अतीत में आपके मतभेद थे। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

30 जून 2023 :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

30 जून 2023 :

अनचाहे ख़यालों को दिमाग़ पर कब्ज़ा न करने दें। शांत और तनाव-रहित रहने की कोशिश करें, इससे आपकी मानसिक दृढ़ता बढ़ेगी। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

30 जून 2023 :

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। प्यार में अपने अशिष्ट बर्ताव के लिए माफ़ी मांगें। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

30 जून 2023 :

नफ़रत को दूर करने के लिए संवेदना का स्वभाव अपनाएँ, क्योंकि नफ़रत की आग बहुत ज़्यादा ताक़तवर है और मन के साथ शरीर पर भी बुरा असर डालती है। याद रखें कि बुराई अच्छाई से ज़्यादा आकर्षक ज़रूर दिखाई देती है, लेकिन उसका असर ख़राब ही होता है। अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप भविष्य के लिए कोई आर्थिक योजना बना सकते हैं और उम्मीद है कि यह योजना सफल भी होगी। वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अच्छा समय है। आज आप ऐसे इंसान से मिल सकते हैं, जो आपको ख़ुद अपनी ज़िन्दगी से ज़्यादा चाहता होगा। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

30 जून 2023 :

बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी की सेहत कर चलते किसी से मिलने की योजना रद्द हो जाए तो चिंता न करें, आप साथ में अधिक समय व्यतीत कर सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

30 जून 2023 :

बच्चों के साथ आप सुकून पाएंगे। बच्चों की यह क्षमता क़ुदरती है और न केवल आपके परिवार के बच्चों में, बल्कि हर बच्चे में यह गुण होता है। वे आपको सुकून और राहत दे सकते हैं। लम्बे समय से अटके मुआवज़े और कर्ज़ आदि आख़िरकार आपको मिल जाएंगे। कोई चिट्ठी या ई-मेल पूरे परिवार के लिए अच्छी ख़बर लाएगी। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। प्रतिस्पर्धा के चलते काम-काज की अधिकता थकावट भरी हो सकती है। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

30 जून 2023 :

अच्छी सेहत के चलते आप किसी खेल-कूद की प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकते हैं। हालाँकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे। अपने परिवार की भलाई के लिए मेहनत करें। आपके कामों के पीछे प्यार और दूरदृष्टि की भावना होनी चाहिए, न कि लालच का ज़हर। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आज आपको ढेरों दिलचस्प निमंत्रण मिलेंगे- साथ ही आपको एक आकस्मिक उपहार भी मिल सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

30 जून 2023 :

मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। मुमकिन है कि आप अपने घर में या उसके आस-पास आज कुछ बड़े बदलाव करें। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

30 जून 2023 :

आपको आज महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। अगर आप अपने आकर्षण और होशियारी का इस्तेमाल करें, तो लोगों से मनचाहा व्यवहार पा सकते हैं। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। जब आपसे राय पूछी जाए तो संकोच न करें- क्योंकि इसके लिए आपकी काफ़ी तारीफ़ होगी। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

30 जून 2023 :

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। आपका दिमाग़ काम-काज की उलझनों में फँसा रहेगा, जिसके चलते आप परिवार और दोस्तों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 30 जून 2023

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29 जून 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1945, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वादशी रात्रि काल 01.17 तक है, 

वारः शुक्रवार।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।  

 नक्षत्रः विशाखा सांयकाल 04.10 तक है, 

योगः साध्य रात्रि काल 01.32 तक, 

करणः बव,

सूर्य राशिः मिथुन, चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.30, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 29 June, 2023

             ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई:ओवर स्पीड वाहन चालकों के हाईवे पर काटे 56 वाहनों के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह के नेतृत्व में जिला में हाईवे पर ऑवर स्पीड व लेन चेंज ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस नें इंटरसेप्टर मशीन के माध्यम से ऑवर स्पीड 17 वाहनों तथा लेन चेंज 39 वाहनों के चालान काटे गये । इसके अलावा ही ट्रैफिक पुलिस नें पिछले 5 दिनों में अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर करीब 598 वाहनों के चालान काटे गये । ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें बताया कि हाईवे पर तेज गति से वाहन चलानें वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को तेज गति से वाहन न चलानें , लेन में ड्राईविंग करनें , सीट बेल्ट का प्रयोग करनें, हेल्मेट का प्रयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है

इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि तेज गति से आनें वालें वाहन को रोड क्रॉस करने वालें देख नही पाते और न ही वाहन चालक देख पाता जिस कारण हादसा हो जाता है क्योकि व्यकित ज्यादातर अपनी जान सडक दुर्घटना में वाहन को स्पीड में चलानें से गवाह देता है । इसलिए ऑवर स्पीड व लेन चेंज ड्राइविंग करनें वालें वाहन चालको पर जुर्माना किया जा रहा है । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है ।

मोटरसाईकिल चोरी मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार निरिक्षक डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह वासी फेस-9 मौहाली पंजाब तथा प्रिंस पुत्र सुशील कुमार वासी फाजिल्का पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जगदीश वासी कालका पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनांक 06.06.2023 को शाम के समय जब वह चरणीया टी-पुआण्ट के पास अपनी मोटरसाईकिल खडी करके डयूटी करनें के लिए गया जब सुबह वापिस आकर देखा तो वहां पर मोटरसाइकिल नही मिली । जिसकी शिकायत थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

तीन तलाक की तरह बकरा काटने पर भी रोक लगाएँ केंद्र सरकार : शांडिल्य

  • जीव हत्या करने के लिए कोई भी धार्मिक ग्रंथ नहीं देता इजाजत, बकरीद पर बकरा काट खून नालियों से बहने में फैलती है बीमारियाँ : शांडिल्य
  • शाही इमाम श्वेत पत्र जारी करें की हिंदुस्तान में रहने वाला मुसलमान जय श्री राम क्यों नही कहता, सूर्य नमन क्यों नही करता, भारत माता की जय क्यों नही बोलता

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 29    जून:

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज ईद-उल-जाहा पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार तीन तलाक की तरह बकरा काटने पर भी रोक लगाएं l शांडिल्य ने कहा क्या बकरा काटना जानवरों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 1972 में भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पारित किए गए कानून के खिलाफ नहीं है l शांडिल्य ने कहा बकरा काटने के बाद नालियों में खून बहने से बेहद बीमारियाँ फैलती है । उन्होंने कहा इस बारे विश्व हिन्दू तख्त गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगा और भारत में जानवरों की बलि को रुकवाने के लिए कार्य किया जाएगा l

वहीँ शांडिल्य ने आज जामा मस्जिद के इमाम को पत्र भेज कर पूछा कि वह हिंदुस्तान में रहने वाले 100 करोड़ हिंदुओ को बताएं कि वो हिंदुओ के तीज त्यौहारों में शामिल क्यों नही होते जबकि हिन्दू समाज के लोग व तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेता ईद के दिन मुस्लिम समाज के प्रोग्राम में शामिल होते हैं। साथ ही विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने जामा मस्जिद के शाही इमाम को पूछा कि वो हिंदुस्तान की जनता को बताएं कि हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमान कभी भी हिन्दू धर्म की बेअदबी होने के खिलाफ हिंदुओ के पक्ष में क्यों नही बोलते इसके पीछे उनकी क्या मंशा है वो स्पष्ट करें और विश्व हिंदू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पूछा जब मुसलमान हिंदुओ के धार्मिक प्रोग्राम में शामिल नही होते तो हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों व राजनेताओं को वो ईद पर क्यों निमंत्रण देते हैं जब मुस्लिम समाज हिंदुओ को अपने धर्म के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण देते हैं तो क्या मुस्लिम समाज का फर्ज नही की वो हिंदुओ को वो नवरात्रों पर, दिवाली, दशहरे ,भाई दूज, विश्वकर्मो दिवस, राम नवमी, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, सहित अन्य हिन्दू पर्वो पर उनके घरों में जाकर बधाई दे ।

शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त आने वाले दिनों में मुहिम विश्व मे चालएगी की हिंदुस्तान में रहना है तो जय श्री राम कहना होगा, वंदे मातरम व भारत माता की जय कहना होगा। और देश के मुसलमान समाज को भी इस पर स्पष्टीकरण देना होगा। क्योंकि हिंदुस्तान की धरती पर मुसलमान समाज हिंदुओं के धर्मो के प्रति कितना आदर करता है स्पष्ट बताएं ताकि हिन्दू समाज भी इस पर चिंतन करें l शांडिल्य ने कहा भारत में मुस्लिम समाज में अच्छे लोग भी है और अशफाक उल्ला खान ने देश के लिए शहादत दी पर मुट्ठी भर मुसलमान पूरे समाज को बदनाम कर रहे है जिसको लेकर अब देश के मुसलमानों को आगे आना होगा और देश में एकता का माहौल बनाना होगा और शांडिल्य ने कहा कि बकरा ईद पर बकरा काटने पर भी मुस्लिम समाज एकमत होकर निर्णय लें और जीव हत्या बंद करें l