नई शिक्षा नीति के तहत राजकीय महाविद्यालय में काउंसलिंग सेंटर स्थापित किए गए 

  • राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में दाखिले के लिए छात्र 17  से 28 जून तक ऑनलाइन पोर्टल पर  अप्लाई कर सकते हैं

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर – 15   जून :

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में दाखिले शुरू। नई शिक्षा नीति  के तहत राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में दाखिले शुरू हो गए हैं। दाखिले के लिए छात्र 17-6- 2023 से 28-6-2023 तक ऑनलाइन पोर्टल पर  अप्लाई कर सकते हैं।  छात्रों को बड़े ही ध्यान पूर्वक  विषय को सुनना पड़ेगा। क्योंकि नई शिक्षा नीति पहली बार हरियाणा में लागू हो रही है।  जिसके मद्देनजर छात्रों एवं अभिभावकों को दाखिले प्रक्रिया में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल द्वारा राजकीय महाविद्यालय में काउंसलिंग सेंटर स्थापित किया है। जोकि सप्ताह के सभी दिन कार्यरत रहेगा। सभी छात्रों से एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि मैं राजकीय महाविद्यालय में आकर  विषय संबंधी जानकारी प्राप्त करें। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए महाविद्यालय में सभी संसाधनों को उपलब्ध करवाया है।  कैरियर संबंधित जानकारी  के लिए छात्र डॉ रोहित कुमार,  नोडल अधिकारी  से कमरा नंबर 4   मैं संपर्क कर सकते हैं।

rashifal

राशिफल, 16 जून 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 जून 2023 :

aries
मेष/aries

16 जून 2023 :

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

16 जून 2023 :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएँ, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों। जीवनसाथी और बच्चों से अतिरिक्त स्नेह और सहयोग मिलेगा। आज अपने ख़ूबसूरत कामों को दिखाने के लिए आपका प्रेम पूरी तरह खिलेगा। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

16 जून 2023 :

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। आज आपको महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है। आपका जीवनसाथी रोज़ाना की ज़रूरतों को पूरा करने से अपने हाथ पीछे खींच सकता है, जिसके चलते आपका मन उदास होने की संभावना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

15 जून 2023 :

अपने शरीर की थकान मिटाने और ऊर्जा-स्तर को बढ़ाने के लिए आपको पूरे आराम की ज़रूरत है, नहीं तो शरीर की थकावट आपके मन में निराशावादिता को जन्म दे सकती है। आज आपका सामना कई नई आर्थिक योजनाओं से होगा- कोई भी फ़ैसला करने से पहले अच्छाईयों और कमियों पर सावधानी से ग़ौर फ़रमाएँ। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से अचानक आया कोई संदेश पूरे परिवार के लिए रोमांचक रहेगा। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आपको याद रखने की ज़रूरत है कि भगवान उसी की मदद करता है, जो ख़ुद अपनी मदद करता है। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

16 जून : 2023

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। काम का तनाव आपके दिमाग़ पर छा सकता है जिसकी वजह से परिवार और मित्रों के लिए वक़्त नहीं निकाल सकेंगे। जिसे आप चाहते हैं, उसके साथ आपका तल्ख़ रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। जीवनसंगी के साथ वक्त बिताने के लिए आज आप ऑफिस से जल्दी निकल सकते हैं लेकिन रास्ते में अत्यधिक जाम की वजह से आप ऐसा करने में समर्थ नहीं हो पाएंगे। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

16 जून : 2023

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। जब निवेश करने का सवाल आपके सामने हो, तो स्वतन्त्र बनें और अपने फ़ैसले ख़ुद लें। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़ता ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आपको अपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

16 जून : 2023

आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम्‍को ठेस पहुँचा सकता है। अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

16 जून : 2023

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। आप दूसरों पर कुछ ज़्यादा ख़र्चा कर सकते हैं। आपकी पारिवारिक सदस्यों को क़ाबू में रखने और उनकी न सुनने प्रवृत्ति की वजह से बेवजह वादविवाद हो सकता है और आपको आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

16 जून : 2023

आपका तनाव काफ़ी हद तक ख़त्म हो सकता है। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। दोस्तों के साथ घूमना-फिरना मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे। प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए यह दिन विशेष रहने वाला है। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

16 जून : 2023

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। दिन बहुत लाभदायक नहीं है- इसलिए अपनी जेब पर नज़र रखें और ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। व्यक्तिगत मार्गदर्शन आपके रिश्ते में सुधार लाएगा। यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

169 जून : 2023

मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे उम्दा इलाज है। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आपका संंगी आपसे सिर्फ कुछ समय चाहता है लेकिन आप उनको समय नहीं दे पाते जिससे वो खिन्न हो जाते हैं। आज उनकी यह खिन्नता स्पष्टता के साथ सामने आ सकती है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

16 जून : 2023

प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। यह बात भली भांति समझ लें कि दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा इसलिए आज के दिन अपने धन का संचय करने का विचार बनाएं। दोस्त और पारिवारिक मित्र आपका उत्साह बढ़ाएंगे। सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयाँ खड़ी कर सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने हमदम के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

सेम जेंडर में विवाह करना भारतीय संस्कृति व धर्म पर बहुत बड़ा प्रहार : विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख शांडिल्य

  • जिस देश में 2 या 3 गोत्र शादी के लिए छोड़े जाते हैं, वहां सेम जेंडर में विवाह देश के लिए बड़ा खतरा : वीरेश शांडिल्य
  • खाप पंचायतों को सेम जेंडर विवाह पर सड़कें जाम करनी चाहिए : वीरेश
  • सेम जेंडर विवाह में विश्व हिन्दू तख्त देगा पार्टी बनने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन : वीरेश

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, नई दिल्ली – 15      जून   :

विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो लड़के लड़कों के साथ व लड़की लड़कियों के साथ सेम जेंडर विवाह कर रही है, वह भारतीय संस्कृति, हमारे ग्रंथों व सनातन धर्म पर बहुत बड़ा हमला है। सेम जेंडर विवाह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। विश्व हिन्दू तख्त सेम जेंडर विवाह के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन देने जा रहा है जिसकी पैरवी हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट एवं विश्व हिन्दू तख्त के कानूनी सलाहकार अतुल लखनपाल करेंगे। शांडिल्य ने कहा कि जिस भारत में माता पिता, दादी का गौत्र छोड़ा जाता है, उस देश में लड़कियां लड़कियों के साथ व लड़के लड़कों के साथ विवाह कर रहे हैं। आखिर हमारा देश कहां जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट को इस पर जबरदस्त फैसला देना चाहिए और सनातन धर्म व सनातन संस्कृति व हमारे ग्रंथों पर हमला बोलने वाले ऐसे घटिया मानसिकता के लोगों को जेल में भेजा जाए जो देश का माहौल खराब कर रहे हैं। देश की युवा पीढ़ी को पथभ्रमित कर रहे हैं। विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के खिलाफ खाप पंचायतें सड़कों पर उतर आई। क्या देश की खाप पंचायतें सेम जेंडर में विवाह करने से सहमत है। इस पर खाप पंचायतें श्वेत पत्र जारी करे। यदि खाप पंचायते इसका विरोध करती है तो इस विषय को लेकर खाप पंचायतें विश्व हिन्दू तख्त के साथ देश के रोड जाम करें और सुप्रीम कोर्ट को भी इस पर ऐसा फैसला देना चाहिए कि कोई अपने निजी स्वार्थों के चलते सनातन धर्म को बदनाम करने की हिम्मत न जुटा पाए।

सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने का करें कार्य मोर्चा जनप्रतिनिधि : कांबोज 


 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 15        जून   :

छछरौली विश्राम गृह में भाजपा ओबीसी मोर्चा छछरौली व प्रताप नगर की एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जगाधरी में हुए कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के प्रतिनिधियों को जनता के बीच जाकर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराने के लिए कहा गया।

कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष करण देव कंबोज मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों की ड्यूटी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं देश व प्रदेश में हो रहे विकास कार्य अयोध्या राम मंदिर धारा 370 जैसी सरकार की बड़ी उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे हो चुके हैं और इस दौरान सरकार ने देश के विकास में अहम योगदान दिया है। केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे देश में हजारों करोड़ से राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण कराया है जो सफर पहले 12 घंटे में तय होता था राष्ट्रीय राजमार्गों की मदद से मात्र 4 घंटे में पूरा होने लगा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए हैं।

उन्होंने बताया कि देश में लंबे समय से अयोध्या राम मंदिर का कार्य पहली सरकारों ने अटकाया हुआ था। केंद्र की भाजपा सरकार ने अयोध्या राम मंदिर के मामले में तत्परता से कार्य किया और अयोध्या राम मंदिर का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा देश में सबसे बड़ा मुद्दा कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया है। कश्मीर से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया हो चुका है। वहां की जनता इस समय चैनल सुकून से जीवन यापन कर रही है। उन्होंने मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों को पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास कार्य व जनकल्याणकारी नीतियों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए कहा। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेख चंद कश्यप, गीताराम कश्यप सरपंच चुहडपुर कलां, संयोजक रामजतन बमौरी, राजकुमार, डॉक्टर जगदीश धीमान, कर्मसिह,श्रवण, जयचंद कश्यप आदि मौजूद रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 15 June, 2023

गुमशुदा पौते को मिलवाया उसकी दादी से

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाये गये आप्रेशन स्माईल के तहत गुमशुदा व्यक्तियो को तलाश करके उनके परिजनों से मिलवाया जा रहा है जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कालका हरिराम नें मानसिक तौर पर परेशान युवक को तलाश करके उसके परिजनों के हवाले किया गया थाना प्रभारी कालका हरिराम नें बताया कि उसके पर शिकायतकर्ता सरोज वासी सुभाष नगर पिन्जोर नें दिनांक 14.05.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बेटे की पत्नी की मृत्यु होनें पश्चात उसका पौता तरुण उर्फ बोनी उम्र 24 वर्ष जो कि सदमें में आकर घर से लापता हो गया था जो मानसिक तौर पर परेशान था जिस व्यकित के गुम होनें पर व्यकित की दादी काफी परेशान हो रही है जो अपनें पौते के लिए इधर उधर भटक रही थी जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 346 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई पुलिस नें व्यकित को आस पास पिन्जोर ,पंचकूला तथा चण्डीगढ इत्यादि क्षेत्र में तलाश की गई और व्यकित की तलाश हेतु सोशल मीडिया का सहयोग लेकर आज दिनांक 15.06.2023 को व्यकित अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन के पास आवारा घुमते हुए को तलाश करके सकुशल उसकी दादी के हवाले किया गया ।

अवैध खनन करते ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के अवैध खनन में सख्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह नें आज वीरवार को अवैध माईनिंग में सलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके खनन विभाग को सूचित कर दिया गया जिनके द्वारा आगामी अवैध खनन में सलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली मालिकाना पर सख्त कार्रवाई की जायेगी थाना रायपुररानी सुखबीर सिंह नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन को बर्दाश्त नही किया जायेगा । इस प्रकार में गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रैक्टर,ट्रॉली, टिपरो को जब्त किया जायेगा । इसके साथ ही थाना प्रभारी नें कहा कि पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न् टीमे बनाकर अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष निगरानी की जा रही है और आगे भी लगातार इसी मुहिम के तहत अवैध खनन में सलिप्त के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

अवैध हथियार के मामलें में नाबालिक गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में दिनांक 16.04.2023 को अवैध हथियार 13.5 इंच लम्बे चाकू सहित वेला विस्टा की तरफ से एक व्यकित कर्ण पुत्र राघव वासी मुबारकपुर डेराबस्सी जिला मोहाली पंजाब को काबू किया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में अवैध हथियार रखनें के जुर्म में मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया था जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में नाबालिक सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को जुनाईल अफसर के माध्यम से पेश करके सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।

एंटी नारकोक्टिस सेल नें 8.80 ग्राम हेरोइन के साथ 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशीला पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व लोगो को नशे से बचनें हेतु माह जून में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 14.06.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन जिसका वजन 8.80 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील उर्फ बंटी पुत्र लाल सिंह वासी गाँव आसमेमाजरा पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए पंचकूला क्षेत्र मे सेक्टर 12-ए की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछे मुडकर भागनें की कोशिश करनें लग गया जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता सुनील उर्फ बंटी वासी पटियाला उम्र 26 साल बतलाया । जिस व्यकित पर सदेंह होने पर व्यकित की तलाशी ली गई जिस तलाशी के दौरान व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 8.80 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी मौका से गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

सत्यपाल जैन को जन्मदिन पर 2024 में चण्डीगढ़ से सांसद बनने की शुभकामनाएं दीं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 15        जून   :

चण्डीगढ़ नगर निगम के पूर्व उपमहापौर विनोद अग्रवाल, एंटी करप्शन सोसाइटी के अध्यक्ष अध्यक्ष जसपाल सिंह, समाजसेवी सतबीर सिंह और समाजसेवी शमसुद्दीन ने आज चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद व भारत सरकार के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन को  जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी व उनकी दीर्घायु, स्वास्थ्य और सफलता के लिए भगवान से प्रार्थना की ।

इन सभी ने सत्यपाल जैन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सार्वजनिक तौर पर कहा कि अगर चण्डीगढ़ के अब तक के बेहतरीन सांसद के बारे में चर्चा हो तो श्री सत्यपाल जैन का नाम सबसे ऊपर होगा ।

उन्होंने कामना की कि सत्य पाल जैन 2024 चुनाव में जीत कर सांसद के तौर पर चण्डीगढ़ का प्रतिनिधित्व करें और शहर का विकास करें।

जल अनमोल धरोहर है सोच समझकर प्रयोग करें : रजनी गोयल

  • ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का बैठक का हुआ आयोजन             

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15        जून   :

यमुनानगर, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग वासो के सौजन्य से ग्राम पंचायत रुलाहेड़ी में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जसविंदर सिंह ने की।

इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया और ग्रामीणों को जल एवं सीवरेज समिति के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। रजनी गोयल ने कहा कि जल अनमोल है जल का सोच समझकर प्रयोग करें क्योंकि वर्तमान समय में जल स्तर प्रतिवर्ष 1 मीटर नीचे जा रहा है। पानी बनाया नहीं जा सकता, पानी सिर्फ बचाया जा सकता है इसलिए ग्रामवासी जल का सदुपयोग करें।

इसका दुरुपयोग कदापि ना करें। उन्होंने उपस्थित जनों को पानी बचाने के टिप्स भी बताएं। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश आने वाली है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रयोग करें। पानी की बूंद बूंद बचाएंऔर अपने आसपास वृक्ष भी अवश्य लगाएं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जलघर एवं आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा कर पानी की स्थिति जांची गई। इस मौके पर सरपंच जसविंदर सिंह को जिला सलाहकार रजनी गोयल द्वारा जल जीवन मिशन की पत्रिका भी भेंट की गई।

इस अवसर पर बीआरसी राजवीर सिंह, आशा वर्कर प्रमिला, कुलदीप सिंह ,सपना, अभिषेक, मांगेराम ,सागर ,चंद्रपाल, रामलाल ,मान सिंह, अमित कुमार, रणजीत सिंह, महिपाल  ,अन्नू ,सौम्या, निर्मला देवी, रजनी देवी आदि थे।

जल ही जीवन है –जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उपमंडल अभियंता  विनोद कुमार  

  • जल बचाओ हर घर जल पहुचाओ, अभियान के तहत जल बचाने के लिए लोगो को जागरूक कर रहा जनस्वास्थ्य विभाग 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर  – 15   जून :

जल बचाओ हर घर जल पहुचाओ, अभियान के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उपमंडल अभियंता श्री विनोद कुमार  के आदेशानुसार जूनियर इंजिनियर श्री सतवीर तंवर के नतृत्व में दिनांक 15.06.2023 को विभाग की टीम द्वारा गाँव रायपुर रानी और गाँव प्यारेवाला में जाकर सिंचाई के लिए उपयोग हो रहे पानी के कनेक्शन को बंद करना, खुले नल पर टूटी लगवाना व् बिल न भरने पर नोटिस दिए गये I टीम द्वारा गाँव प्यारेवाला में सिंचाई के लिए उपयोग 08 कनेक्शन, गाँव रायपुर रानी में 04 कनेक्शन और 14 नोटिस दिए गये मौके पर टीम के साथ जूनियर इंजिनियर श्री सतवीर तंवर, स्टाफ सदस्य श्री गौरव, विक्रम, देवी चंद, सुरेश, सुरेन्द्र, जय सिंह मौजूद रहे l

पंजाबी हरियाणा एकता मंच द्वारा मासिक संक्रांति भंडारे का हुआ आयोजन : रोजी मलिक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15        जून   :

वीरवार को यमुना नगर सिविल अस्पताल के बाहर पंजाबी हरियाणा एकता मंच की ओर से मासिक संक्रान्ति भंडारे का विशाल आयोजन किया गया। यह भंडारा एडवोकेट कँवरभान मेहता के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर फेम की प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद शामिल हुई।

उन्होंने भंडारे में सेवा कर चारो ओर खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि यह मासिक संक्रांति भंडारा हरियाणा के प्रत्येक जिले में संक्रांति के दिन सिविल अस्पतालों के बाहर लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस भंडारे से सिविल अस्पताल में आए मरीजों के साथ सहायकों की भी सेवा करने को मिलती है जब यह योजना बनाई गई थी तब ऐसा लगता था कि हम ये कैसे कर पाएंगे परन्तु आज यह केवल एक संस्था द्वारा चलाया जा रहा भंडारा नहीं बल्कि समाज ने इस कार्य को अपना लिया है। मलिक ने बताया कि पूरा समाज दिल खोल कर इस कार्यक्रम में साथ दे रहा है। सभी इस पुनीत कार्य को निरंतर चलाने का आह्वान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगले माह का भंडारा सुनिश्चित होना, समाज के द्वारा दिए गए प्रोत्साहन का परिणाम है।संस्था समाज का सहयोग व स्नेह  अभिभूत है। इन भण्डारों का एक ही उद्देश्य है कि कोई भूखा न रहे और जरूरतमंद लोगों को खाना मिलता रहे। उन्होंने कहा कि पंजाबी हरियाणा एकता मंच समय समय पर मैडिकल कैम्प , रक्तदान शिविर पानी की सेवा बच्चों को पढ़ने के लिए किताबें उपलब्ध कराने जैसे कार्य लगातार कर रहा है। संगठन का उद्देश्य हर जरूरत मंद तक पहुँचना एवं उसकी हर संभव सहायता करना है तथा समाज की मुख्य धारा से पिछड़े हुए व्यक्ति की मदद कर उसे मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य फेम की प्राथमिकता है। 

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मोहन,प्रदेश कोषाध्यक्ष विशाल भाटिया , नवीन गुलाटी, प्रदेश सचिव एवं कार्यालय सचिव हरीश डांग प्रदेश सचिव सिकन्दर मल्होत्रा , जिलाध्यक्ष अनिल ठकराल, गीता कपूर , गुलशन मल्होत्रा , महामंत्री विभोर पाहूजा , महेश खरबन्दा, वरुण , रिम्पी सेठ , राजेश खरबन्दा, रोहित भारती, जे पी सलूजा, नरेश असिजा, गोल्डी सोंधी, शैली भाटिया अतुल ग्रोवर एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

डीएवी गर्ल्स कॉलेज व आयुष विभाग द्वारा संयुक्त रूप योग शिविर का हुआ आयोजन

  • असाध्य रोगों को जड से खतम करने में योग कारगर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15        जून   :

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में डीएवी गर्ल्स कॉलेज के योग विभाग, आयुष विभाग और हरियाणा योग आयोग के संयुक्त तत्वाधान में पांच जगहों पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया है। विभाग की टीचर्स सुबह साढे छह बजे से साढे सात बजे तक लोगों को योग व प्राणायाम के बारे में जानकारी मुहैया करवा रहे है। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ विनित की देखरेख में किया जा रहा है।

डॉ रंजना ने कहा कि नियमित योग के जरिए असाध्य रोगों को भी जड से खतम किया जा सकता है। यह कम खर्चीली पद्धति है। उन्होंने कहा कि जीवन शैली खराब होने की वजह से मनुष्य रोगों से ग्रस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में योग व प्राणायम दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए। ताकि हम स्वस्थ रह सकें। वेद का प्रथम सूत्र है नर-नारायण की सेवा। राष्ट्र तथा समाज की उन्नति और कल्याण के लिए सबसे अधिक आवश्यक है कि देश वासी मनुष्य बनें। वे बराबर भगवान से यही प्रार्थना करते थे, भगवान मेरे देश के निवासियों को मनुष्य बनाओ।

योग विभाग के प्राध्यापक प्रदीप कुमार ने सभी को मोटापा, शुगर, उच्च व निम्र रक्तचाप, ह्रदय रोग, अस्थमा, जोड़ों के दर्द, माइग्रेन, कमर दर्द, यूरिक एसिड व कोलेस्ट्रोल का बढऩा, खांसी, जुकाम, बुखार, तनाव, चिड़चिड़ापन, ईष्या, द्वेष, वैमनस्य इत्यादि रोगों को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के आसनों व प्राणायामों का वैज्ञानिक तरीके से अभ्यास करवाया। जिसमें सूर्यनमस्कार, ऊष्ट्रासन, मंडूकासन, चरणासन, कूर्मासन, शशांकासन, वर्जासन, सुप्तवर्जासन, नौकासन, उत्तानासन, पवन मुक्तासन, अश्वासन, पर्वतासन, मर्कटासन, वक्रासन, अर्द्धमत्स्येंद्रासन, ह्रदयस्त भासन, भुजगासन, धनुरासन, सलभासन, चंद्रासन, चक्रासन तथा प्राणायम में दीर्घश्वसन, अतरूवृति, वाह्रयवृति, स्तंभवृति, भस्त्रिका, नाड़ीशोधन, अनुलोम-विलोम, मूर्छा, प्लावनी, चंद्रभेदी, शीतली, शीतकारी, भ्रामरी व उद्गीत इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग नित्य प्रतिदिन ३० से ६० मिनट तक योगा यास व प्राणायाम करें, तो सभी प्रकार की बीमारियों से छूटकार मिल सकता है।