panchkula police

Police Files, Panchkula – 24 June, 2023

इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें : साइबर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका

  •  साइबर सबंधी किसी भी प्रकार की समस्या हेतु साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में साइबर अपराधियो के खिलाफ कडी कार्रवाई के साथ साथ लोगो को साइबर अपराधियो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान के माध्यम से भी जागरुक किया जा रहा है पुलिस के द्वारा ग्रामीण व शहरी अलग क्षेत्र में साइबर थाना प्रभारी सोमबीर ढाका के नेतृत्व में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज साइबर थाना सेक्टर 12 पंचकूला की टीम नें इण्ड्स्ट्रीयल एरिया सेक्टर 19 पंचकूला में लोगों को साइबर ठगी के बारे जागरूक करते हुए शहरवासियों को कि साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी, एनी डेस्क एप, टीम व्यूवर, एसएमएस फावर्डिंग एप, लोन एप, फेक कस्टमर केयर नंबर आदि के माध्यम से लोगों को ठगी से बचने के तरीके बताए । साथ ही बताया कि आनलाइन जाब, क्रेडिट और डेबिट क्राड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है । पुलिस ने लोगों से अपील की कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। गृह मंत्रालय भारत सरकार ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 को बदलकर 1930 कर दिया है। साथ ही बताया की साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं। लोगों को जागरूक किया गया कि आपके मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, फर्जी जाब के आफर्स से भी सावधान रहें, असत्यापित लिक पर क्लिक न करें, इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन साझा करते समय सावधानी बरतें, किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाईपर लिक/ वेबलिक्स/ यूआरएल को न खोलें, क्योंकि ये आपकी निजी व वित्तिय जानकारियों को लीक कर सकते है ।

सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालें 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, शराबी की बिक्री करना या शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी कालका के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपियो की पहचान अरुण पुत्र सतपाल वासी कालका तथा राजू गिरी पुत्र महेश गिरी वासी कसौली सोलन हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई । गिरप्तार किये गये दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना कालका में भा.द.स. की धारा 160 के तहत मामला दर्ज करके मौका से दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

अवैध शराब सहित 1 आरोपी गिरफ्तार, 24 बोतल बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24    जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार जिला में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना, शराबी की बिक्री करना या शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है इसी कार्रवाई के तहत थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज उप.नि. राजबीर सिंह के द्वारा अवैध शराब सहित आरोपी को गिऱप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को अवैध शराब की 24 बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान श्री नाथ पुत्र सुरेन्द्रा कुमार वासी गाँव रतेवाली पंचकूला के रुप में हुई । 

दरिया में बरसाती पानी खड़ा होने से भारी परेशानी

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

स्थानीय गाँव दरिया में बरसाती पानी जमा होने से यहाँ के निवासी भारी परेशानी झेल रहे हैं। नगर निगम में मनोनीत पार्षद एवं भाजपा किसान मोर्चा, चण्डीगढ़ के महासचिव धरमिंदर सिंह सैनी ने कहा कि क्षेत्र में खड़े पानी व कीचड के कारण नरक जैसे हालत बने हुए हैं व कहीं आना जाना भी दूभर हो रखा है। लोग आते-जाते फिसल रहें हैं और हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों से तुरंत इस तरफ ध्यान देने के मांग की है।

पीजीआई में आयोजित होने वाले एसएपीटीकोन 2023 के पोस्टर का विमोचन एम्स ऋषिकेश की निदेशक ने किया

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा आयोजित होने वाले विश्व फिजीयोथेरेपी माह के अंतर्गत द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन एसएपीटीकोन 2023 के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर निदेशक ने एसोसिएशन के कार्यों की जानकारी ली व मार्गदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. विनोद, समन्वयक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, एम्स ऋषिकेश ने भी पोस्टर का विमोचन किया।

अधिवेशन  में देश भर के डाक्टर, फिजीयोथेरेपीसट, नर्सेस, छात्र  व अन्य  स्वास्थ्य कर्मी  हिस्सा  लेंगे। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीजीआई चंडीगढ के फिज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने निदेशक का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होने बताया कि इस अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता, कई सामाजिक कैंप (फिज़ियोथेरेपी, मेडिकल, रक्तदान  व अगंदान) आदि कैंपस देश भर में आयोजित किए जाएंगे व दो दिवसीय प्री कान्फ्रेंस वर्कशाप एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन पीजीआई में आयोजित होगा।

इस अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन के ट्रस्टी धर्मगुरू दुर्गा प्रसाद उनियाल व उत्तराखंड प्रदेश संयोजक  सूरज बिजलवाण भी उपस्थित रहे और उन्होने नव्य भारत फाउंडेशन द्वारा  चलाए  जा रहे विभिन्न देशव्यापी  सामाजिक प्रकल्पों के बारे में अवगत कराया।

नशा बेचने वालों का नाम बेझिझक होकर बताए, होगी कड़ी कार्रवाई

डिम्पल अरोड़ा,  डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 24           जून   :

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के दिशा निर्देशानुसार जिला भर में बीती 12 जून से आगामी 26 जून तक ‘नशा मुक्त भारत’ अभियान के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज कालांवाली के डीएसपी गुरदयाल सिंह ने कालांवाली की अनाज मंडी में जाकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया ।

इस अवसर पर डीएसपी गुरदयाल सिंह ने कहा कि नशा स्वस्थ समाज के लिए एक कलंक है, और इस कलंक को पूरी तरह से समाज से मिटाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अग्रणी भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि कालांवाली के साथ जो नशा का नाम जुड़ा है , उसे खत्म करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नशा बेचने और करने वाले का नाम बताए हर सूरत में कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिस परिवार में नशा प्रवेश कर जाता है, वह परिवार पूरी तरह से आर्थिक व सामाजिक रूप से बर्बाद हो जाता है, और कई पीढिय़ों तक संभल भी नहीं पाता। डीएसपी ने इस अवसर पर लोगों से कहा कि अपने बच्चों पर पैनी नजर बनाए रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें, ताकि वे अपने मां-बाप के सपनों को साकार कर सकें। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि जिला पुलिस जहां नशा तस्करों की खोज खबर लेकर उनकी लगातार धरपकड़ कर रही है, वहीं आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करा कर उन्हें लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

वहीं थाना प्रभारी रामफल ने अपने संबोधन में लोगों से आह्वान किया कि वे खुद नशे से दूर रहें तथा अपने आसपास के लोगों को नशा ना करने दें और ना ही नशा बिकने दे। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी तभी हम इस अभियान में पूर्ण रूप से कामयाब होंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक होकर पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। उपस्थित लोगों ने पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस का संपूर्ण सहयोग करेंगे।

डॉ किरण मक्कड़ द्वारालड़कियों के फ्री सुपर थर्टी आइलेट्स ट्रेनिंग के लिये हेल्पलाइन लांच

 
गायनेकोलॉजिस्ट किरण मक्कड़ 2006 से अपनी टीचिंग की हॉबी अपनाकर आईलेट्स की 8 किताबें लिख चुकी हैं , और सिर्फ अपने तजुर्बे से आईलेट्स के एग्जाम के बिना ही स्टूडेंट्स को उनका लेवल बता देती हैं

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

आईलेट्स की ट्रेनिंग पंजाब के युवाओं के लिए एक बहुत बड़ा हव्वा  है , अधिकतर गांव के स्कूलों से पढ़े हुए युवा अंग्रेजी से मीलों दूर भागते हैं ;  लेकिन यह भी सच है कि पंजाब के युवा  के लिए कनाडा में सेटल होने का सपना हर घर में देखा जाता है , चाहे फिर वह किसी भी कीमत पर हो । इसीलिए डॉ किरण मक्कड़ ने एमबीबीएस करने के बाद भी पंजाब के युवाओं को आईलेट्स की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया और फगवाड़ा नवांशहर मोहाली खरड़ जालंधर जीरकपुर के बाद वह चंडीगढ़ में भी आईलेट्स की ट्रेनिंग देंगे और खास बात यह है कि 30 लड़कियों को यह ट्रेनिंग बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी।

हालांकि सुपर 30 बैच के लिएवॉर विडो की बेटी , या 2.5 लाख से कम आय वाले परिवार की  सिंगल गर्ल चाइल्ड , या फिर अनाथ आश्रम की बच्चियां , हैंडीकैप लड़कियां, या    सरपंच या एमएलए द्वारा जरूरतमंद स्टूडेंट का सर्टिफिकेट हासिल की हुई लड़कियां एलिजिबल होंगी।

सुपर 30 बैच के सभी लड़कियों को डॉक्टर द्वारा इमीग्रेशन कंसलटेंसी की सेवा भी निशुल्क दी जाएंगी । सेक्टर 17 में अपने नए आइलेट्स सेंटर में पत्रकारों से रूबरू होकर डॉ किरण मक्कड़ ने कहा कि मैं चाहती हूं कि सिर्फ और सिर्फ अंग्रेजी कमजोर होने की वजह से कोई लड़की अपने सपने पूरे करने से वंचित न रह जाए इसलिए सुपर थर्टी की स्कीम हर 2 महीने के बाद लगातार जारी रहेगी और उन सभी बच्चियों को इमीग्रेशन की सुविधा भी बिल्कुल मुफ्त दी जाएगी ।

जादूगर शिव कुमार ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

हिसार/पवन सैनी
 जादूगर शिव कुमार ने सुशीला भवन में अपने मैजिक शो का आगाज किया। मैजिक शो का शुभारंभ सीटीएम राजेश खोथ ने किया। शो के शुभारंभ पर शिवा मेजिको के मैनेजर मोतीलाल ने अतिथियों का स्वागत किया। खोथ ने कहा कि मैजिक शो के जरिए जादूगर शिव कुमार काफी लंबे समय से लोगों को सामाजिक संदेश देते आ रहे हैं जिससे इनका समाज सेवा के क्षेत्र में भी एक विशेष योगदान रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हमें कलाकारों की कदर करनी चाहिए। जादूगर ने बताया की वो प्राचीन समय से चली आ रही इस जादू कला को जिंदा रखने में अपने जी-जान से लगे हुए हैं।  जादू शो के दौरान जादूगर शिव कुमार के हैरतअंगेज कारनामों से भरे आइटम देखकर दर्शक दंग रह गए। जादूगर शिव कुमार ने लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ व नशा मुक्त रहने सहित कला की कद्र करने का आह्वान किया। जादूगर शिव कुमार ने मानव कटिंग, लड़की को गायब करना, लड़की को हवा में उड़ाना, खाली हाथों से नोटों की बारिश करना, आदि आइटम दिखाए। 

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने 29 जून की जगाधरी रैली के लिए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में किया तूफानी दौरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24  जून   :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 जून को प्रस्तावित केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जगाधरी अनाज मंडी में विशाल रैली होनी है, इसी की तैयारियों को लेकर आज उन्होंने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप नगर ,बहादुरपुर ,कुट्टीपुर,जगाधरी शहर में कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं व आम जनों को रैली में आने का निमंत्रण दिया,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रताप नगर ,बहादुरपुर, जगाधरी शहर में बहुत सी जगह लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रैली को भारत गौरव शाली रैली का नाम दिया गया है, यह रैली 29 जून को दिन बृहस्पतिवार को जगाधरी अनाज मंडी में सुबह 10:00 बजे आयोजित होगी ,आप सभी इस रैली में शामिल होकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के विचार सुने,

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा व केंद्र में पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं की रैली के लिए ड्यूटियां भी लगाई और कहा कि सभी कार्यकर्ता मुस्तैदी से अपना कार्य करें, रैली का सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जाए,

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ,मंडल अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ,चेयरमैन बलविंदर सिंह, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा,जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, अशोक मेंहदीरत्ता ,प्रियंक शर्मा, संयोजक डाक्टर विजय दहिया, संयोजक सीताराम मित्तल कैलाश चंद्र,विजय सिंगला, सीमा गुलाटी, मुदित बंसल प्रतापनगर, अशोक चौधरी बहादूरपूर, मनोज गुप्ता, प्रदुम्न सिंह लाड्डी,मणी गुप्ता, अंकित गोयल,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, ओबीसी प्रधान रिंकू धीमान सतीश चौधरी, सचिन पोसवाल, सोनू गुर्जर मांडेवाला, ललित गुप्ता,शुभम गर्ग सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

विश्वास फाउंडेशन ने लगाई चने और मीठे पानी की छबील

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 24    जून   :

भीषण गर्मी के चलते बढ़ रहे तापमान व उमस भरे मौसम को देखते हुए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से पंचकूला सेक्टर-16 के लेबर चौक पर मीठे पानी की छबील व काले चने का लगर लगाया। लंगर सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि यह छबील पंचकूला से विश्वास फाउंडेशन के अनुयायी कवात्रा परिवार ने अपनी माता दिवंगत श्रीमती सीता देवी जी की याद में उनके सालाना पुण्यतिथि के उपलक्ष्य पर लगवाई। हजारों लोगों ने मीठे पानी की छबील पीकर गर्मी से राहत का आनंद अनुभव किया। इस छबील की सेवा में विश्वास फाउंडेशन के सेवकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी आने जाने वाले लोगों ने इस नेक कार्य की सराहना की।

यमुनानगर में 32 खनन साइटों को छोड़कर सिर्फ दो साइटों का दौरा करना पीसीए टीम की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है : दिलबाग सिंह

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 24    जून   :

यमुनानगर से पूर्व विधायक और खनन कारोबारी दिलबाग सिंह ने लोक लेखा समिति द्वारा यमुनानगर के खनन क्षेत्रों के दौरे पर गंभीर सवाल उठाये है।

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा की दस सदस्यों में केवल तीन सदस्य ही यमुनानगर दौरे पर आये और उनमे भी एक ऐसा विधायक था जो खुद यमुनानागा में खनन कारोबार से जुड़ा हुआ है। पूर्व विधायक ने कहा यमुनानगर ने खनन की 32  साइट्स में केवल दो साइट्स पर ही विजिट करना पीएसी की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह  लगता है। यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने लोक लेखा समिति द्वारा यमुनानगर के खनन क्षेत्रों के दौरे पर अपना बयान जारी किया है।

दिलबाग सिंह ने कहा की उन्हें नहीं पता की समिति के सदस्य क्या रिपोर्ट देंगे उन्हें नहीं पता लेकिन पी ए सी यह विजिट संदेह के घेरे में है। उन्होंने लोक लेखा समिति के सदस्य सुरेंदर पंवार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा की जो व्यक्ति खुद माइनिंग कारोबार से जुड़ा हुआ हो वो इन्साफ नहीं कर सकता। दिलबाग सिंह ने कहा की जो तीन विधायक खनन की विजिट पर आये थे उनमे दो को इतनी जानकारी नहीं थी लेकिन सुरिंदर पंवार उनको लीड कर रहे थे जो की यमुनानगर में खुद खनन कारोबार से जुड़े हुए है। उन्होंने ने खुल कर आरोप लगाए की यमुनानगर जिला में लगभग 32 खनन साइट्स है। जिनमे में बहुत सारे पॉइंट बंद है और बहुत सारे पॉइंट चल रहे हैं। लेकिन लोक लेखा समिति के विजिट पर आए हुए  तीन सदस्य  केवल दो साइट्स पर गए  जो की बंद थी  और दोनों एक दूसरी से लगभग  25 किलोमीटर  की  दुरी  पर थी। लेकिन रास्ते में जो पॉइंट चल रहे थे। वह  लोग वहा नहीं गए जहा खनन का काम हो रहा था।

दिलबाग सिंह ने आरोप लगाया कि वहां टीम के सदस्य इसलिए नहीं गए क्योंकि जो टीम का मेंबर विधायक उनके साथ था वह पॉइंट उनके थे। पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने लोक सेवा समिति के सदस्य सुरेंद्र पवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि वह पिछले 25 सालों से खनन कारोबार से जुड़े हुए हैं और उनके खनन में पार्टनर भी रहे हैं, उन्होंने कहा कि  सुरेंद्र पवार द्वारा समिति के सदस्यों को गुमराह किया गया है और वह चाहते हैं कि खनन का कारोबार उनके अधीन  चले जिसके चलते वह बहुत सारे छोटे खनन कारोबारियों को धमकाते भी रहते हैं दिलबाग सिंह ने कहा कि यमुनानगर में दो ही बड़े कारोबार है। जिनमें एक प्लाईवुड है और दूसरा खनन का कारोबार है उन्होंने कहा कि खनन के कारोबार में लाखों लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं और उनका रोजगार चल रहा है लेकिन सोनीपत के विधायक चाहते हैं कि खनन कारोबार में उनके मनोपली  हो और वह मनमर्जी कर सके इसीलिए जो खनन साइट उनके प्रतिस्पर्धा में    चलाई जा रही हैं वह उनको किसी न किसी तरह सें बंद करवाना चाहते हैं।

पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने कहा कि जब तक हरियाणा में कांग्रेस की सरकार रही  तब तक खनन कारोबार बंद रहा, और जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई उन्होंने लोगों को रोजगार देने के  उद्देश्य से खनन कारोबार को खोल दिया और लाखों बेरोजगार को खनन कारोबार से जुड़ कर रोजगार मिला, लेकिन सोनीपत के विधायक यमुनानगर में  खनन कारोबार को बंद करवाना चाहते हैं, और इसी के चलते लोक लेखा समिति के सदस्यों को गुमराह कर विधायक उन साइटों पर ले गए जहां पर कारोबार नियमों के अनुसार चल रहा था उन्होंने कहा कि 50 या 100 एकड़ जमीन में माइनिंग  एक तरफ से शुरू होती है ना के बीच से, लेकिन सोनीपत के विधायक सदस्यों को वहां लेकर गए जहां पर माइनिंग बंद थी  पूर्व विधायक दिलबाग सिंह ने  लोक लेखा समिति के यमुनानगर में आई हुई टीम के दोनों सदस्यों को गुमराह करने का आरोप लगाया।

यमुनानगर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलो के कार्यकर्ताओं की बैठक ली 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 24  जून   :

यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय भाजपा का महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी के अंतर्गत उन्होंने यमुना नगर विधानसभा क्षेत्र के यमुना नगर मंडल, बुड़िया मंडल ,वर्कशॉप मंडल के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ली, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने बताया कि 29 जून को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक बड़ी विशाल रैली को संबोधित करने के लिए जगाधरी अनाज मंडी में आ रहे हैं ,आप सभी कार्यकर्ता आज से ही इस इस रैली की तैयारियों में जुड़ जाएं, यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आमजन इस विशाल रैली में भाग लेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी इस समय अमेरिका में हैं और वहां उनका अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा भव्य स्वागत किया गया है,पीएम मोदी ने पूरे विश्व में भारत देश का मान बढ़ाया है,देश की गरीब जरूरतमंद जनता के लिए मोदी जी रात दिन मेहनत कर रहें हैं।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के तीनों मंडलों,भाजपा के विभिन्न मोर्चो के पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई व कहा कि जिला यमुनानगर में भाजपा संगठन मजबूती से कार्य कर रहा है,भाजपा का कार्यकर्ता मेहनती हैं, अंबाला लोकसभा के अंतर्गत जगाधरी अनाज मंडी में होने वाली यह विशाल रैली भीड़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी, भाजपा जिला यमुनानगर के कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय होकर मेहनत कर रहे हैं।

नगर निगम मेयर मदन चौहान व चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद ने कहा कि 29 जून की जगाधरी अनाज मंडी की रैली को सफल करने के लिए घर घर जाकर आमजन व भाजपा कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया जाएगा, ग्रामीण क्षेत्र के साथ साथ शहरी क्षेत्र के लोगों में पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत उत्साह व उमंग है।

इस दौरान नगर निगम मेयर मदन चौहान,चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुआल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देविंद्र चावला,मंडल अध्यक्ष अनिल बलाचौर, विभोर पहुजा,नीरज गुप्ता, अमित गर्ग, सुमित गुप्ता, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा,अमन सग्गर,मनोज धीमान, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, युवा नेता अमित चौहान, मनीषा अग्रवाल, प्रोमिला बख्शी, मनोरमा चौधरी, राकेश त्यागी,शुभम राणा सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।