Sunday, December 22

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चण्डीगढ़ – 30      जून   :

स्थानीय कांग्रेस प्रधान एचएस लक्की ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंटी नारंग की सलाह पर सुरेश नागपाल को जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के महासचिव प्रकाश सैनी ने उन्हें बधाई दी है व एचएस लक्की व बंटी नारंग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे चण्डीगढ़ कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।