Police Files, Panchkula – 30 June, 2023

नशे की रोकथाम, तलाशी अभियान जारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 30      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा अलग –अलग सदिग्ध स्थानों पर तलाशी अभियान भी चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस चौकी सेक्टर 1 पंचकूला इन्चार्ज उप.नि. आशिष कुमार नें अपनें टीम के साथ खडक मगोंली , पुराना पंचकूला में सदिग्ध स्थानों पर छापामारी करके तलाशी ली गई और पुलिस नें आने जानें वालें सदिग्ध वाहनो को भी चेक किया इसके साथ ही पुलिस चौकी सेक्टर -1 इन्चार्ज आशिष कुमार नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है जिसको समाज खत्म करनें के लिए आमजन के सहयोग की जरुरत है अगर कोई व्यकित किसी प्रकार का नशे का सेवना करता है या नशे की खरीद फरोख्त करता है बारे सूचना तुरन्त पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से सूचना दें सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

नशे के खिलाफ जागरुक करनें के लिए मैराथन आयोजित

  • नशे बारे सूचना पुलिस के व्टसअप नम्बर 708-708-1100

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 30      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर (कानून एंव व्यवस्था) के मार्गदर्शन में जिले में नशे रोकथाम हेतु हरियाणा उदय के तहत विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा खेल-कूद, मोटरसाईकिल रैली व अन्य कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे के दुष्प्रभावों से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो को गिरफ्तार किया जा रहा है इसी मुहिम के तहत पुलिस नें नशे के खिलाफ लोगो को जागरुक करनें हेतु मैराथन का आयोजिन किया गया । [i]मैराथन का मुख्य उदेश्य है कि लोगो अपनें शरीर को स्वस्थ रखें और किसी भी प्रकार के नशे इत्यादि के सेवन से दूर रहें क्योकि युवा नशे की दलदल में घुसकर अपनी जिन्दगी को व अपने परिवार को बर्बाद कर लेता है । मैराथन में बच्चे, युवा, महिलाऐं तथा पुरुषो नें भाग लेकर नशे से दुर रहनें के लिए प्रण लिया

इसी दौरान थाना प्रभारी सेक्टर 5 निरिक्षक अजीत सिंह नें मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए लोगों को नशे से बचने और दूर रहने का संदेश दिया । मैराथन ताऊ देवी लाल स्टेडियम के मुख्य द्वार से शुरु करते हुए ताऊ देवी लाल स्टेडियम के साथ- साथ सडक होते हए करीब 5 किलोमीटर का सफर तय करके वापिस वही पर मुख्य द्वार पर समाप्त हुई  । इन्सपेक्टर अजीत सिंह नें मैराथन में पहला स्थान प्राप्त करनें वालें धुव्र वासी सेक्टर 31 पंचकूला तथा दुसरा स्थान प्राप्त करनें वालें अंश को इनाम देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज सुरेन्द्र पाल, पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह, उप निरिक्षक मुकेश कुमार, जिला खेल अधिकारी पंचकूला तथा भारी संख्या में बच्चे तथा युवा उपस्थित रहे ।