- यह मिलीभगत है या कोई नई चाल
- सच सामने लाना था तो मीडिया को भी ले जाते : प्रेमलता
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 30 जून :
आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने कहा कि टूर पर गए भाजपाई व काँग्रेसी पार्षदो में से कौन झूठ बोल कर चंडीगढ़ व डडूमाजरा की जनता को गुमराह कर रहा है , प्रेमलता ने कहा कि दोनों पार्टियों के अध्यक्ष अब यह बताये कि कौन झूठा और कौन सच्चा है, या दोनों पार्टियों की मिलीभगत या कोई चाल है।
टूर पर तंज कसते हुए प्रेमलता ने कहा कि वाकई इस टूर का मतलब प्लांट से नहीं है , बल्कि घूमने जाना था नॉमिनेटेड पार्षद डडूमाजरा के दोनों भाजपा व कांग्रेस से जुड़े नेताओं को साथ ले कर जाना यह बताता है कि भाजपा व कांग्रेस आपस में मिले हुए है,कांग्रेस के पार्षद कहते है प्लांट आबादी से दूर है,भाजपा पार्षद यह कहते है प्लांट आबादी में हैकांग्रेस एक तरफ डडूमाजरा में प्रोटेस्ट करती है, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्षद यह कहते है कि बिजली वाला प्रोजेक्ट लगाने की सिफारिश करेगे, क्या यह डडूमाजरा के निवासियों के साथ धोखा नही मुठ्ठी भर कांग्रेसियों कम से एक मीटिंग कर के एक मत तो हो जाओ
सुभाष चावला, लकी,सतीश कैंथ व गुरप्रीत गाबी सब के विचार अलग अलग है कौन ठीक है .
प्रेमलता ने कहा कि वैसे तो 2021 में चंडीगढ़ की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों को नक्कार चुकी है, और 2024 फिर यह दोनों पार्टियों को झूठ बोलने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।प्रेमलता ने कहा कि अगर सच्चाई सामने लानी थी तो जहा इतने लोगो को ले कर गए मीडिया के लोगो को भी ले जाना चाहिए था ताकि प्लांट की सच्चाई सामने आ जाती ??