Sunday, December 22

श्री वाल्मीकि शक्ति पीठ  द्वारा  मां भगवती चौकी का भव्य आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30       जून   :

श्री वाल्मीकि शक्ति पीठ. सेक्टर 24 द्वारा मां भगवती की पावन चौकी का आयोजन परम पूज्य सद्गुरु नवीन सरहदी महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भगवती की ज्योति प्रचंड कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद सौरभ जोशी, वाल्मीकि मंदिर कमेटी के प्रधान हाकम सरहदी, रामलीला कमेटी से जनक मंदिर कमेटी से उगेश शर्मा, अजय, पंडित विनोद और गणमान्य बंधुओ ने उपस्थिति दी। इस अवसर पर भजन गायक कार्तिक शर्मा, सनातनी ब्रदर्स एंड पार्टी द्वारा मां भगवती के भजनों का गुणगान किया।  इस अवसर पर मां भगवती के भजनों मैं लाडला माँ चिंतपूर्णी दा, तुहने ऐसी मौज लगाई कराती बल्ले-बल्ले,  करुणामई कृपामई मेरा दयामई राधे आदि से मां भगवती का गुणगान किया।


कार्यक्रम उपरांत आरती कर श्री वाल्मीकि शक्ति पीठ के पीठाधीश्वर परम पूज्य सद्गुरु नवीन सरहदी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर केक का भोग लगा कर भक्तों में वितरित किया। बाद में अटूट भंडारा भी बरताया गया।