Sunday, December 22
  • छात्रों की सहूलियत के लिए हेल्पडेस्क बनाया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी  – 29     जून :

राजकीय महाविद्यालय  रायपुर रानी में  दाखिला लेने की तारीख अब 7 जुलाई 2023 तक बढ़ी।उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य में स्थित सभी राजकीय महाविद्यालय  मैं दाखिला लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 जुलाई 2023 कर दी है।  जो भी विद्यार्थी किसी कारणवश  या दस्तावेजों की कमी के कारण अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वह अब 7 जुलाई तक अप्लाई कर पाएंगे।  राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में प्राचार्य श्री नरेंद्र  आंचल द्वारा छात्रों की सहूलियत के लिए हेल्पडेस्क बनाया है। जोकि सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। किसी भी छात्र को  किसी  मशक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए यह हेल्प डेस्क 20 जुलाई तक  नियमित रूप से कार्य करेगा।  दाखिले की किसी भी जानकारी के लिए छात्र नोडल ऑफिसर डॉक्टर रोहित कुमार भुल्लर से  सप्ताह के सातों दिन कार्यालय में मिल सकते हैं।  सभी ऐडमिशंस नई शिक्षा नीति के आधार पर किए जा रहे हैं।