Sunday, December 22

सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 29    जून   :

नील कमल कला मंदिर (रजि.) कालका की ओर से अपने गोल्डन जुबली साल के उपलक्ष्य में नील कमल कला मंदिर के संस्थापक स्वर्गीय बाबा राम बागवान की पुण्य तिथि पर विशेष कार्यक्रम किया जा रहा है। नील कमल कला मंदिर की तरफ से स्वामी बागवान ने कार्यक्रम की जानकारी देते हए बताया कि आज सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जोकि सायं 6 बजे तक चलेगा।

यह कार्यक्रम गांधी चौक के नजदीक लाला गोबिंद राम धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अंबाला, पटियाला, चंडीगढ़, मुजफ्फर नगर, राजस्थान, पंचकूला, पिंजौर, कालका व जीरकपुर के लगभग 40 कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। यह कार्यक्रम कराओके पर आधारित होगा। स्वामी ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कलाकारों में पूरा उत्साह व जोश है, रिहर्सल पूरी हो चुकी है। स्वामी की ओर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी संगीत प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।