ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई:ओवर स्पीड वाहन चालकों के हाईवे पर काटे 56 वाहनों के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह के नेतृत्व में जिला में हाईवे पर ऑवर स्पीड व लेन चेंज ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्त कार्रवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस नें इंटरसेप्टर मशीन के माध्यम से ऑवर स्पीड 17 वाहनों तथा लेन चेंज 39 वाहनों के चालान काटे गये । इसके अलावा ही ट्रैफिक पुलिस नें पिछले 5 दिनों में अन्य ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें पर करीब 598 वाहनों के चालान काटे गये । ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें बताया कि हाईवे पर तेज गति से वाहन चलानें वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को तेज गति से वाहन न चलानें , लेन में ड्राईविंग करनें , सीट बेल्ट का प्रयोग करनें, हेल्मेट का प्रयोग करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है
इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि तेज गति से आनें वालें वाहन को रोड क्रॉस करने वालें देख नही पाते और न ही वाहन चालक देख पाता जिस कारण हादसा हो जाता है क्योकि व्यकित ज्यादातर अपनी जान सडक दुर्घटना में वाहन को स्पीड में चलानें से गवाह देता है । इसलिए ऑवर स्पीड व लेन चेंज ड्राइविंग करनें वालें वाहन चालको पर जुर्माना किया जा रहा है । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है ।
मोटरसाईकिल चोरी मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार निरिक्षक डिटेक्टिव स्टाफ निर्मल सिंह के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामलें में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह पुत्र दरबारा सिंह वासी फेस-9 मौहाली पंजाब तथा प्रिंस पुत्र सुशील कुमार वासी फाजिल्का पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता जगदीश वासी कालका पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह दिनांक 06.06.2023 को शाम के समय जब वह चरणीया टी-पुआण्ट के पास अपनी मोटरसाईकिल खडी करके डयूटी करनें के लिए गया जब सुबह वापिस आकर देखा तो वहां पर मोटरसाइकिल नही मिली । जिसकी शिकायत थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो के पास से चोरी की हुई मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत कार्रवाई की गई ।