सेक्टर 34 में पार्षद व नगर निगम द्वारा किया गया निरीक्षण 
विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 29 जून :
वार्ड 23 की एरिया पार्षद प्रेम लता ने पिछले सप्ताह नगर निगम कमिश्नर आनंदिता मित्रा व नगर निगम चीफ़ एन पी शर्मा से बातचीत कर सैक्टर 34 ए और 34 बी की बदहाल स्थिति पर चर्चा करी था,उन्होंने टीम बना कर क्षेत्र निरीक्षण का आग्रह भी किया था , कल सेक्टर 34 ए और 34 बी में एरिया पार्षद प्रेम लता के आग्रह पर चण्डीगढ़ नगर निगम की टीम जिसमे बिजली विभाग, सड़क, फूटपाथ, टी टी वाटर , सीवर विभाग के एस ई, एक्स ई एन ,एस डी ओ, जे ई व अन्य सदस्यों ने मिल कर दौरा किया , कई वर्षो से विकास के कार्य न उठाए जाने पर चिंता व्यकत की , इस क्षेत्र में व्यवसायिक शिक्षण केंद्र, पीकाडली सिनेमा , बैंक, बी एस एन एल , सरकारी दफ्तर ,रविवार किसान सब्जी मंडी एवम अन्य व्यवसायिक केंद्र हैं , पार्षद प्रेम लता ने बोला कि अभी तक कितने ही पार्षद बन चुके , किसी ने आज तक इस जगह पर ध्यान नहीं दिया , शिक्षण केंद्र के रास्ते में पैदल चलने वाले बच्चो के लिए फूटपाथ ही नहीं है , पार्षद प्रेम लता ने शाम को अंधेरे में निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ डार्क स्पॉट भी हैं , इस क्षेत्र में सुविधाओं का अभाव पाया गया , नगर निगम की टीम ने एरिया पार्षद के साथ मिलकर 3 से 4 घंटे निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि जल्दी ही विकास के कार्य करवाए जाएंगे , एरिया पार्षद प्रेम लता ने सेक्टर की हालात पर चर्चा की और सुविधाओं को जल्दी ही दुरूस्त करने का आग्रह किया, पार्षद ने सम्पूर्ण नगर निगम टीम का विकास के प्रति संवेदनशीलता रखने व गंभीरता से कदम उठाने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया , जल्दी ही इस क्षेत्र में भी सभी तरह की सुविधाए दुरूस्त करवा दी जाएगी ।