सुभाष कोहली,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालका – 29 जून :
रत्तपुर कॉलोनी पिंजौर में उमापति महादेव मंदिर के पास एक 16 साल का लड़का पवन कुमार घर की बालकोनी के छज्जे के पास से जा रही बिजली की लाईन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सम्बंध में लड़के की बुआ सुषमा रानी ने बताया की पीड़ित पवन कुमार उनका भतीजा है और बठिंडा (पंजाब) का रहने वाला है। पवन छुट्टियों में उनके घर आया हुआ था। पवन दिन के समय अपने घर की बालकोनी में टहल रहा था कि अचानक घर के पास से गुज़र रही बिजली की तारों ने उसे अपनी और खींच लिया, जिस कारण पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। कालका और पंचकुला हस्पतालों में प्राथमिक उपचार के बाद घायल अवस्था में उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों के अनुसार करंट लगने के कारण पवन की एक बाजू बिलकुल खराब हो चुकी है। बाजू के सेल डेड हो चूके है जिसे काटना पड़ेगा। लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गलियों में जा रही नंगी बिजली की तारों पर कोई सुरक्षा के लिए कवर नहीं लगाए गए हैं, जिसके कारण अक्सर हादसे होते रहते हैं। लोगों ने बिजली विभाग से गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए उचित कदम उठाने के लिए गुहार लगाई है।