Sunday, December 29

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28       जून   :

विश्व रक्तदाता दिवस 2023 के शुभवसर पर ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर 16 चंडीगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित लगाने वाली संस्थायो को सम्मानित करने का कार्यक्रम एसआईएचएफडब्ल्यू ऑडिटोरीअम में रखा गया। इस मौके पर मुख्यातिथि डॉक्टर सुमन डायरेक्टर हेल्थ एण्ड फैमिली वेल्फेयर चंडीगढ़ द्वारा विश्वास फाउंडेशन को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके साथ अस्पताल ऐड्मिन स्टाफ व ब्लड बैंक इंचार्ज सिमरजीत कौर गिल उपस्थित रहे।  

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि सम्मान संस्था की और से ऋषि मोहित विश्वास, ऋषि रमेश विश्वास व ऋषि वरीन्द्र कुमार गांधी ने मिलकर रीसीव किया। यह सम्मान विश्वास फाउंडेशन को चंडीगढ़ पंचकूला व मोहाली में लगातार लगाए जा रहे रक्तदान शिविरों को देखते हुए दिया गया।