डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28 जून :
हाल ही में पंचकूला सेक्टर 20 के पार्क के हिस्से को सोसाइटी में तब्दील कर ऑक्शन नोटिस जारी हुआ था , हालांकि 28 जून को होने वाली इस ऑक्शन को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया गया है ।
गौरतलब है कि इस पार्क के आस पास की 15सोसायटी के सभी नागरिक और बच्चे इसी एकमात्र पार्क का इस्तेमाल करते हैं । रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा पार्क को ऑक्शन ना होने के लिए विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व एचएसवीपी के अधिकारियों तक लगातार गुहार लगाई जा रही थी । आरडब्लूए के सेक्रेटरी अविनाश मलिक व प्रेजिडेंट के के जिंदल का कहना है कि सेक्टर में ओपन स्पेस पहले से ही काफी कम है इसलिए जमीन के इस हिस्से को जिसे ऑक्शन नोटिस में प्लाट नं 104A बताया गया है ; को जो पिछले 10 सालों से पार्क के रूप में इस्तेमाल हो रहा है इसे पार्क ही रहने देना चाहिए । आज सुबह भी पास की कई सोसाइटी के कई निवासी स्पार्क पर इकट्ठे होकर इस पर चर्चा करते नजर आए । सोसाइटियों का अपना कोई पार्क ना होने की वजह से यही पार्क उनका एकमात्र सैर व बच्चों के खेलने का जरिया है ।