हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के अंग्रेजी विभाग दो वर्षीय मास्टर डिग्री कोर्स नई शिक्षा नीति के तहत करवाएगा। एमए अंग्रेजी के 50 सीटों के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि 05 जुलाई निर्धारित की गई है। दाखिलें के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को सुबह 09:30 से 11:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 19 जुलाई, 2023 को घोषित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विभाग में शिक्षकों और छात्रों के बीच स्वस्थ संबंधों का वातावरण छात्रों के संचार और प्रस्तुति कौशल को बढ़ाता है। यहां विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाती हैं। गायन, नृत्य, अभिनय, मिट्टी कला और अन्य गतिविधियों में उनका प्रदर्शन अद्भुत है। इसके अलावा, छात्रों को विभिन्न सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों (शैक्षणिक और प्रशासनिक) में प्लेसमेंट मिल रहा है। दाखिलें के लिए निर्धारित योग्यता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश बहमनी ने बताया कि एमए अंग्रेजी में दाखिला के लिए स्नातक डिग्री मेंे 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त हरियाणा के एससी उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।विभाग करवाएगा सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स विश्वविद्यालय का अंग्रेजी विभाग मास्टर डिग्री के साथ-साथ एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी करवाएगा जिसमें फ्रेंच भाषा, जर्मन भाषा, मंडरिन भाषा तथा स्पेनिश भाषा शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सर्टिफिकेट कोर्स अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी अनुवाद भी करवा रहा हैं। विभाग की उपलब्धियाँविभाग की बैच 2019-21 की छात्रा कोमल ढांडा, गीता श्योराण, कोमल मलिक और प्रीति कौशिक ने यूजीसी जेआरएफ उत्तीर्ण किया है। बैच 2020-21 से छात्रा प्रियंका ने यूजीसी जेआरएफ तथा अनुराग व मंशी सांगवान ने यूजीसी नेट उत्तीर्ण किया है। छात्रा भारती शर्मा को एसएमआर ज्यांकी देवी एजुकेशन ग्रुप, डूमरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप