डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 28 जून :
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की ओर से चुनाव संबंधी बी एल ओ ड्यूटी से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और उपखंड अधिकारी के नोटिस का जवाब दिया गया। बीएलओ लगे हुए हर शिक्षक ने अपने अलग-अलग जवाब दिए और बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग उन्होंने लिखा है कि धारा 27 ए मैं स्पष्ट है कि यह बीएलओ का कार्य शैक्षणिक कार्य नहीं है। शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य में ही लगाया जा सकता है। शिक्षकों ने कहा है कि इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। पूरे राजस्थान में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने शिक्षकों को बीएलओ पद से मुक्त करने की मांग के लिए आंदोलन छेड़ रखा है।०0०