Sunday, December 22

टीवी-मोबाईल से दूर रहकर बच्चों ने लिया संस्कारी बनने का संकल्प

डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार/पवन सैनी पीएलए स्थित जैन स्थानक में आयोजित तीन दिवसीय जैन संस्कार कैम्प का समापन हो गया। कैम्प में 6 वर्ष से 17 वर्ष के 26 बच्चों ने भाग लिया। कैम्प में शामिल हुए बच्चों को अपने घरों से दूर स्थानक में ठहराया गया तथा टीवी व मोबाईल से दूर रखकर अनेक गतिविधियों द्वारा बच्चों को विशेष रुप से श्रेष्ठ संस्कार देने पर जोर दिया गया। बच्चों की देखरेख व व्यवस्था के लिये सात कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई। बच्चों ने अपना दैनिक कार्य स्वयं किया। जैन संस्कार एवं धर्म की शिक्षा बच्चों ने पूरे मनोयोग से ग्रहण की। बच्चों को रोजमर्रा के जीवन में अच्छे से रहने, अच्छे संस्कार, जीवन में कुछ करने, जीवन को तनावमुक्त रखने व संयम बनाये रखने की प्रेरणा दी गई। बच्चों ने तीनों दिन उत्साहपूर्वक मस्ती से व्यतीत किये।        कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों ने तीनों दिन जैन स्थानक में नित्य प्रति आयोजित धर्म सभा में भाग लेकर अजय मुनि महाराज, दिनेश मुनि महाराज व विनीत मुनि महाराज के प्रवचन सुनें व अपने जीवन को सुंदर बनाने का संकल्प लिया। अन्य अनेक वक्ताओं ने भी कक्षाएं लगाकर बच्चों को संस्कारवान बनने का आह्वान किया।