Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट
हिसार/पवन सैनी
कांग्रेस नेता रामनिवास राड़ा ने कहा कि आज हुई प्री मानसून की थोड़ी सी बारिश ने ही पानी निकासी के दावों की पोल खोलकर रख दी। राड़ा ने कहा की मॉडल टाउन, जयदेव नगर, कृष्णा नगर, पुरानी सब्जी मंडी चौक, बड़वाली ढाणी, उत्तम नगर, शांति नगर सहित अनेक में थोड़ी सी बारिश से पानी भरा हुआ था। बार-बार सीवरेज सफाई के लिए चेताने के बावजूद कोई कार्रवाई न किए जाने का खामियाजा आज शहर की जनता भुगत रही है। राड़ा ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर नाले का रूप लेकर बह रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग व सत्ता पक्ष के सांसद, मंत्री, मेयर को शहरवासियों की कोई सुध नहीं है। शहरवासी आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हंै। राड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि समस्याओं पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।