- टोडा मंदिर में हुआ भव्य षोडशी भंडारे का आयोजन।
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर – 28 जून :
आज टोडा गांव के मन्दिर में महंत रघुनंदन गिरी महाराज जी के प्रिय शिष्य के ब्रह्मलीन होने के बाद षोडषी भंडारे का आयोजन हुआ, इस अवसर पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल,उत्तर प्रदेश राज्यों के संत महंतों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया और विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया,
मंदिर के महंत श्री रघुनंदन जी गिरी महाराज ने भी आज 21 वर्षो से निरंतर चल रहे उपवास को खोला इस दौरान क्षेत्र एवं गांव के मौजिज लोगों ने महंत जी के श्रद्धा से भोजन कराया,और यज्ञ आचार्य राजेश शास्त्री ककराली के द्वारा विधि विधान से रामायण का पाठ और यज्ञ संपन्न कराया गया,
इस मौके पर रघुबीर नंबरदार, जिला परिषद सदस्य बहादुर राणा ककराली, हरजिंद्र जेई, सुभाष, गुलजारी लाल, राजेश्वर शर्मा, सूरज सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।