Sunday, December 22
  •  मुख्य अतिथि रंजीता मेहता, मानद महासचिव राज्य बाल कल्याण परिषद के द्वारा  होनहार बच्चों को भी पुरस्कृत किया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर  – 27    जून :

आज दिनांक 27 जून 2023 को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के मार्गदर्शन में चल रहे ग्रीष्मकालीन शिविर 2023 का समापन समारोह न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बरवाला में किया गया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती रंजीता मेहता, मानद महासचिव, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ के द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने वाले बच्चों तथा प्रस्तुति देने वाले बच्चों न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल के कक्षा दसवीं के होनहार बच्चों को भी पुरस्कृत किया।  इसके साथ ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रशिक्षण देने वाले सभी अध्यापक व अध्यापकों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ग्रीष्मकालीन शिविर के बच्चों द्वारा योगा, नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया।

 इस मौके पर श्री भगत सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया की ग्रीष्मकालीन शिविर जिला पंचकूला, बरवाला व कालका में चलाया जा रहा है जिसमें लगभग 250 बच्चे योगा, नृत्य, पेटिंग, इंग्लिश स्पीकिंग तथा म्यूजिक का प्रशिक्षण लिया है। मुख्य अतिथि द्वारा कैंप के इंचार्ज श्री जितेन्द्र वर्मा की प्रसंशा करते हुए कहा कि बच्चों को बहुत अच्छा प्रशिक्षण प्रदान किया।इस मौके पर श्री दीपचंद शर्मा प्रिंसिपल न्यू स्टैंडर्ड हाई स्कूल बरवाला, श्री संदीप राणा सरपंच, श्री सुशील सिंगला, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्री राजीव राठौर चेयरमैन ब्लाक समिति, श्री बलजिंद्र गोयल सरपंच, श्री रणजीत सिंह चेयरमैन ब्लाक समिति बरवाला, श्री ओमवीर सिंह सरपंच, श्री अमरीक सिंह जिला प्रधान ऐसी मोर्चा, श्री यसपाल बंसल, श्री प्रदीप वर्मा, श्री सुरेश वर्मा, श्री हरचरण सिंह सरपंच,श्री भरत भूषण, श्रीमति अंजू शर्मा तथा जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला का स्टॉफ मौजूद था।