Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26     जून   :

भारत विकास परिषद (बीवीपी), दक्षिण-1 शाखा, चण्डीगढ़ ने चण्डीगढ़ योग एसोसिएशन (सीवाईए), मॉडर्न आरडब्ल्यूए और सामुदायिक केंद्र सेक्टर-48 और भाजपा के स्थानीय मंडल की भागीदारी में वेस्ट टू वंडर पार्क, सेक्टर 48 में डॉ. मोहिंदर कौर और सीवाईए के अध्यक्ष डॉ. एमके विरमानी और बीवीपी के दक्षिण क्षेत्र समन्वयक के सहयोग और श्रीमती रूपिंदर कौर और सुश्री रजनी ठाकुर संचालन में योग सप्ताह संपन्न हुआ। इस योगशाला में वृद्धि एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर जगतपुरा के स्कूल के बच्चों सहित कुल 70 बच्चों के साथ-साथ लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर महापौर अनूप गुप्ता, एरिया पार्षद राजिंदर शर्मा, पीके शर्मा, राज्य अध्यक्ष, भूपेंद्र कुमार महासचिव, केएल चौहान, राज्य उपाध्यक्ष और एसआर शर्मा अध्यक्ष, बीवीपी की दक्षिण-1 शाखा एवं वृद्धि एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसायटी डायरेक्टर प्रनिता विश्वास भी उपस्थित रहे।