रॉक गार्डन की पार्किंग फीस नगर निगम की पार्किंग फीस के बराबर हो – महिला कांग्रेस
प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से सवाल रॉक गार्डन की पार्किंग की फीस प्रशासन और सीटको द्वारा ₹40 वसूली जा रही है वह कहां तक वाजिब है- दीपा दुबेरॉक गार्डन में पार्किंग की फीस 40 रुपए लेकिन बरसाती पानी के लिए कोई भी निकासी नहीं- महीला कांग्रेस
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे ने रॉक गार्डन का दौरा किया। जहां पर पाया गया कि प्रशासन द्वारा कार की पार्किंग के लिए ₹40 वसूले जा रहे हैं। बारिश के कारण पार्किंग में जलस्तर इतना ज्यादा हो गया की वाहनों के टायर तक पानी भरा रहा ।वहां पर निकासी के लिए नगर निगम का कोई भी प्रबंध ना होने के कारण रॉक गार्डन घूमने आए पर्यटक को पार्किंग में पानी भरने से समस्या का सामना करना पड़ा।
दीपा दुबे ने प्रशासन के अधिकारियों को कहा है कि शहर में नगर निगम की पार्किंग का चार पहिया कार की फीस ₹14 है लेकिन प्रशासन और सीटको द्वारा शहर मैं दूसरे राज्य से लोग स्वर्गीय नेक चंद जी की धरोहर को देखने के लिए रॉक गार्डन में आते हैं लेकिन ₹40 रुपए पार्किंग फीस एक गाड़ी पर कहां तक वाजिब है। शहर में विभिन्न विभिन्न टेक्स चंडीगढ़ के नागरिक दे रहे हैं।
दीपा ने कहा कि जब सुखना लेक पर पार्किंग के लिए ₹14 कार के लिए निर्धारित किए हुए हैं तो उसके 1 किलोमीटर दूर रॉक गार्डन में ₹40 रुपए पार्क में फीस लगाना कहां तक बातचीत है।
चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से अपील की है कि रॉक गार्डन की पार्किंग फीस को घटाकर नगर निगम की पार्किंग फीस के बराबर ₹14 किया जाए ताकि दूसरे राज्यों से आए लोग और चंडीगढ़ के नागरिकों को रॉक गार्डन में पार्किंग करने में कोई मुश्किल ना हो पाए और प्रशासन के अधिकारी यहां पर बारिश के पानी की निकासी के लिए अच्छा प्रबंध करवाएं ताकि पर्यटकों को रॉक गार्डन की पार्किंग में कोई दिक्कत का सामना बरसातों में ना करना पड़े।