डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 26 जून :
करॉफेड के चेयरमैन हितेश पुरी ने कहा किचंडीगढ़ नगर निगम द्वारा ग्रीन स्पेस/ ओपन एरिया व नेबरहुड पार्क की मेंटेनेंस को लेकर एरिया आरडब्लूए को नए एमओयू साइन करने के लेटर भेजे जाने (जिन्हें एरिया पार्षद अप्रूवल देंगे ) का मामला उनके संज्ञान में आया है जिस पर उन्हें सख्त ऐतराज है।
इस मामले पर क्राफड ने चेयरमैन हितेश पूरी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की मीटिंग बुलाई गई जिसमें उमेश घई, रजत मल्होत्रा, डा० अनीश गर्ग, राजेश राय व अन्य सदस्य मौजूद रहे । मीटिंग के पश्चात एक लेटर शहर के एडमिनिस्ट्रेटर, नगर निगम के कमिश्नर व शहर के मेयर को लिखा है जिसमें क्राफड की ओर से कहा गया है कि जितने भी पार्क या नेबरहुड पार्क या ग्रीन स्पेस कई वर्षों से बहुत अच्छी तरह आरडब्लूए द्वारा मेंटेन किए जा रहे हैं उन्हें दोबारा से एरिया पार्षद से कंसेंट लेकर फ्रेश एमओयू साइन करने को कहना अनुचित है और विशेषतः इनमें से कईं आरडब्लूए को खूबसूरत रखरखाव के लिए नगर निगम द्वारा सम्मानित किया गया है। यदि नगर निगम ने हाउस में कोई ऐसा रेसोल्यूशन पास किया है तो उसे नए पार्कों की मेन्टेन्स के लिए ही प्रयोग में लाया जाना चाहिए। हितेश पूरी ने कहा कि करॉफेड के संज्ञान में आया है कि कुछ नेता पार्क मेन्टेन्स का कॉन्ट्रैक्ट आर डब्ल्यू ए से छीनकर अपने चहेतों को देने की योजना बना रहे है , जिससे भ्रष्टाचार और रेजीडेण्टस में आपसी विवाद बढ़ेगा। इसके साथ ही भली भांति मेंटेन किए जा रहे पार्कों की भी दुर्दशा होगी।