Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 26  जून   :

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमच ने जानकारी देते हुए बताया कि महा संपर्क अभियान के तहत 29 जून को अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 29 जून को जगाधरी अनाज मंडी में विशाल रैली होगी जिसके मुख्य अतिथि देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह है ,आज रैली की तैयारियों को लेकर भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में लोकसभा क्षेत्र के प्रमुख नेताओं की बैठक हुई,बैठक को संबोधित करते हुए जगाधरी से विधायक स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा की यह भारत गौरवशाली रैली जगाधरी रैली भीड़ के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं व 3 जिले आते हैं जिसकी यह रैली आयोजित की जा रही है , सभी भाजपा कार्यकर्ता व प्रमुख नेता मेहनत कर इस रैली की सफलता में जुट जाएं, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन के आशीर्वाद से भाजपा लगातार तीसरी बार केंद्र में व हरियाणा में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी, हरियाणा से लोकसभा की सभी 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी,

भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री रविंद्र राजू ने रैली की तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि भाजपा की 29 जून की प्रस्तावित रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम जनों को भी आमंत्रित कर उन्हें भी रैली स्थल पर लाया जाए ताकि वह भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ओजस्वी विचारों को सुन सकें, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं,उनकी रैली में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हो इसके लिए आज की बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं व भाजपा नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं,प्रदेश मीडिया व सोशल मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने सभी से कहा कि रैली का प्रचार ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर किया जाए,

इस दौरान जिला प्रभारी धूमनसिंह किरमिच, विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, वरिष्ठ भाजपा नेत्री बंतो कटारिया, प्रदेश मीडिया प्रमुख संजय शर्मा,जिला परिषद चेयरमैन रमेश कुमार ठसका,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,नगर निगम मेयर मदन चौहान, अम्बाला जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा, पंचकूला जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, देविंद्र चावला, पूर्व विधायक बलवंत सिंह,सह प्रवक्ता भारत भूषण जुआल, जिला विस्तारक राममेहर कुंडु, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,दाताराम, अरूण भान, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र, प्रदेश सचिव ईश्वर पलाका, रामेश्वर चौहान, प्रदेश कोषाध्यक्ष विरेंद्र गर्ग, वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा, भाजपा नेता रितेश गोयल, पूर्व विधायक संतोष सारवान, विनोद सेठ, कृष्ण ढुल, उपस्थित रहे।