डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 26 जून :
जनप्रतिनिधियों नेताओं राजनीतिक दलों सेवाभावी संगठनों को जातिवादी संगठनों को कोई शिकायत नहीं है तो मान लेना चाहिए कि सूरतगढ़ में सब कुछ ठीक-ठाक है। अच्छा है। यदि कोई समस्या होती परेशानी होती तब जनप्रतिनिधि बोलतज सामाजिक संगठन बोलते संस्थाएं बोलती। अब चुनाव की तैयारी करने वाले विधायक बनने के सपने देखने वाले कोई तो जरूर बोलते।
👍शहर के 45 वर्षों में आदमियों द्वारा छोड़े गए गोवंश घूम रहे हैं। सींग भी मारते हैं।दुपहिया वाहन और पैदल को घायल भी करते हैं आगे भी करते रहेंगे,मगर किसी को शिकायत नहीं।
कुत्ते हर गली में कम से कम 10- 15 की फौज में रहते हैं।यदि किसी के साथ कोई हादसा हुआ तो जीवित बचना भी मुश्किल मगर शिकायत किसी को भी नहीं।
** शहर की आधी से ज्यादा सड़कें टूट चुकी है। ठोकरे लगती हैं।कंकड़ चुभते हैं। मगर शिकायत किसी को भी नहीं है।
नालिया नाले गंदगी से भरे हैं गलियों में सफाई नहीं होती बाजारों में सड़कों के बीच में कचरा डाला जाता है मगर किसी को शिकायत नहीं है।
दुकानदार दुकान के शटर से बाहर 3 फुट की थड़ी पर कब्जा करता है और उसके बाद में 6- 7 फुट से आगे सड़क पर कब्जा करता है। अनेक दुकानदार तो समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी और सदस्य भी हैं। इस सड़क रोक बेशर्मी पर भी किसी को कोई शिकायत नहीं।
आधा शहर स्ट्रीट लाइट के बिना है। अंधेरे में चलना फिरना कुत्तों और पशुओं के बीच में चलना कैसे संभव होता होगा लेकिन शिकायत नहीं है।
👍 शहर में नशा फैलने की शिकायत एसपी से तो की जाती है मगर मोहल्ले में कोई बेचता है तो शिकायत किसी को भी नहीं है।
सूरतगढ़ के अंदर 1 दिन छोड़कर के 1 दिन पानी मिले उसकी भी शिकायत किसी को नहीं।
समाजसेवी केवल चंद धनराशि खर्च करके और उसका सैकड़ों गुना लाभ प्रचार में लेना चाहते हैं।फोटो छपवाना चाहते हैं वे चुप रहते हैं। उनको भी नगर की अव्यवस्थाओं पर कोई शिकायत नहीं।
विधानसभा चुनाव के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों में अपने आप को टिकट के प्रबल दावेदार और संभावित प्रत्याशी विधायक मानने वाले बहुत व्यस्त हैं। वे केवल अपनी न्यूज़ अपनी फोटो अखबारों में और यूट्यूब के चैनलों में देखने को उत्साहित और शहर के लिए चुप रहते हैं।
ऐसा हो भी रहा है अखबारों में तो जगह नहीं मिल पाती लेकिन यूट्यूब चैनलों में नाम और फोटो आ जाता है। इन यू ट्युब रिपोर्टरों को भी शहर की कोई चिंता नहीं है।
💐 जब किसी को भी चिंता नहीं है कोई शिकायत नहीं है तब मान लेना चाहिए कि शहर में कोई समस्या नहीं है।
💐💐सूरतगढ़ में कोई समस्या नहीं है तो सूरतगढ़ सर्वश्रेष्ठ शहर है। सारे नागरिक अपनी अपनी मस्ती में प्रसन्नचित्त हैं। तो करतल ध्वनि की जानी चाहिए कि ये नेता संस्थाएं जीवित रहें।