Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

भारत के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ फिजीकल थैरेपी (एसएपीटी इंडिया) द्वारा आयोजित होने वाले विश्व फिजीयोथेरेपी माह के अंतर्गत द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन एसएपीटीकोन 2023 के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर निदेशक ने एसोसिएशन के कार्यों की जानकारी ली व मार्गदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. विनोद, समन्वयक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, एम्स ऋषिकेश ने भी पोस्टर का विमोचन किया।

अधिवेशन  में देश भर के डाक्टर, फिजीयोथेरेपीसट, नर्सेस, छात्र  व अन्य  स्वास्थ्य कर्मी  हिस्सा  लेंगे। इस मौके पर एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पीजीआई चंडीगढ के फिज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने निदेशक का धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होने बताया कि इस अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता, कई सामाजिक कैंप (फिज़ियोथेरेपी, मेडिकल, रक्तदान  व अगंदान) आदि कैंपस देश भर में आयोजित किए जाएंगे व दो दिवसीय प्री कान्फ्रेंस वर्कशाप एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन पीजीआई में आयोजित होगा।

इस अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन के ट्रस्टी धर्मगुरू दुर्गा प्रसाद उनियाल व उत्तराखंड प्रदेश संयोजक  सूरज बिजलवाण भी उपस्थित रहे और उन्होने नव्य भारत फाउंडेशन द्वारा  चलाए  जा रहे विभिन्न देशव्यापी  सामाजिक प्रकल्पों के बारे में अवगत कराया।