डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 24 जून :
शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा भारती छाबड़ा के नेतृत्व में सूरतगढ़ जिला बनाओ रथ यात्रा आज 23वें दिन कानौर गांव में पहुंची। रथयात्रा को देखने व पूजा भारती छाबड़ा को सुनने के लिए ग्राम वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई।
भीड़ ने एक जनसभा का रूप ले लिया। जनसभा को संबोधित करते हुए पूजा भारती छाबड़ा ने सभी ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सूरतगढ़ को जिला बनाने में हमे सहयोग प्रदान करें।
* जिला बनाओ के इस आंदोलन में अपने समय की थोड़ी बहुत आहुति अवश्य डालें।
👍 इसके साथ ही नशे व शराब के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इन व्यसनों से दूर रहने की अपील भी की।
** ग्राम वासियों ने जिला बनाओ रथ यात्रा का स्वागत किया व आंदोलन में सहयोग करने का वादा किया।
💐 पूजा भारती छाबड़ा के अन्न त्याग के संकल्प के 39 वें दिन भी सत्याग्रह जारी रहा। आज की सभा में महावीर पप्पू सिंह दिनेश कुमार सुमेर सिंह बजरंग सिंह इन्हीं लाल महेश कुमार शर्मा चंद्र सिंह बुद्ध सिंह लालचंद राज महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे