हिसार/पवन सैनी
जादूगर शिव कुमार ने सुशीला भवन में अपने मैजिक शो का आगाज किया। मैजिक शो का शुभारंभ सीटीएम राजेश खोथ ने किया। शो के शुभारंभ पर शिवा मेजिको के मैनेजर मोतीलाल ने अतिथियों का स्वागत किया। खोथ ने कहा कि मैजिक शो के जरिए जादूगर शिव कुमार काफी लंबे समय से लोगों को सामाजिक संदेश देते आ रहे हैं जिससे इनका समाज सेवा के क्षेत्र में भी एक विशेष योगदान रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि हमें कलाकारों की कदर करनी चाहिए। जादूगर ने बताया की वो प्राचीन समय से चली आ रही इस जादू कला को जिंदा रखने में अपने जी-जान से लगे हुए हैं। जादू शो के दौरान जादूगर शिव कुमार के हैरतअंगेज कारनामों से भरे आइटम देखकर दर्शक दंग रह गए। जादूगर शिव कुमार ने लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ व नशा मुक्त रहने सहित कला की कद्र करने का आह्वान किया। जादूगर शिव कुमार ने मानव कटिंग, लड़की को गायब करना, लड़की को हवा में उड़ाना, खाली हाथों से नोटों की बारिश करना, आदि आइटम दिखाए।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान