Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 24     जून   :

स्थानीय गाँव दरिया में बरसाती पानी जमा होने से यहाँ के निवासी भारी परेशानी झेल रहे हैं। नगर निगम में मनोनीत पार्षद एवं भाजपा किसान मोर्चा, चण्डीगढ़ के महासचिव धरमिंदर सिंह सैनी ने कहा कि क्षेत्र में खड़े पानी व कीचड के कारण नरक जैसे हालत बने हुए हैं व कहीं आना जाना भी दूभर हो रखा है। लोग आते-जाते फिसल रहें हैं और हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों से तुरंत इस तरफ ध्यान देने के मांग की है।