- कड़े मुकाबले में रेल इंजन पार्टी ने दी जबरदस्त टक्कर
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 23 जून :
चण्डीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के वार्षिक चुनाव में इस बार फिर सेचण्डीगढ़ गवर्नमेंट ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन के बैनर तलेशेर पार्टी ने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है। हालाँकि पिछली बार रिकॉर्ड 576 वोटों से जीत हासिल करने वाली पार्टी इस बार सिर्फ दो वोटों के मामूली अंतर से ही जीत पाई। चुनाव अधिकारी मलकियत सिंह पपनेजा व उनके डिप्टी विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुए। उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित करते हुए बताया कि कुल वोट 1386 हैं जिनमें से बीते रोज हुए मतदान में कुल 1312 मतदाताओं ने वोटें डाली। तीन वोट रद्द घोषित किए गए। तिकोने मुकाबले में शेर पार्टी को 605, रेल इंजन पार्टी को 603 व क्रॉस मशाल को 101 वोट मिले। शेर पैनल की ओर से जसवंत सिंह जस्सा ने प्रधान, गुरनाम सिंह ने उपप्रधान, सतिंदर सिंह ने महासचिव और मनदीप ने खजांची पद पर जीत हासिल की है। जसवंत सिंह जस्सा और सतिंदर सिंह लगातार दूसरी बार इन पदों पर जीत कर आए हैं।चुनाव अधिकारी पपनेजा ने बताया कि इस बार जीती पार्टी का कार्यकाल बढ़ा कर 15 अक्टूबर 2024 तक कर दिया गया है।
जीत हासिल करने के बाद जस्सा प्रधान ने कहा कि वे ड्राइवरों की ड्यूटी का टाइम वर्कशॉप से बस ले जाने के समय से शुरू करवाएंगे व क्लेरिकल स्टॉफ की तनख्वाह भी हर महीने की पहली तारीख को डलवाना शुरू करवाएंगे। इसके अलावा ओवरटाइम का मसला भी हल करवाएंगे।