Sunday, December 22

टेलिग्राम पर पैसा डबल करनें का झाँसा देकर ठगनें वाले साइबर ठगो से रहे सावधान:- डीसीपी

  • साइबर सबंधी किसी भी प्रकार की सहायता हेतु डॉयल करें 1930
  • सतर्क रहे, सुरक्षित रहे

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि आजकल डिजिटल का फायदा उठाकर साइबर अपऱाधी लोगो को अलग-अलग तरीके से लालच देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम दे रहे है जिस चीज की जरुरत लोगो को है उस चीज के माध्यम से गुगल पर लिंक या उसी नाम का कस्टमर केयर नम्बर डाल देते है जब किसी जरुरत मंद को जरुरत होती तो वह सीधा गुगल पर उस से सबंधित कस्टमर केयर नम्बर सर्च करता है जिससे आप उसे सही समझकर आप उसके साथ बातचीत करते है फिर साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी व ओटीपी इत्यादि पुछकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देता है । ऐसे ही साइबर अपराधियो नें एक नया तरीका अपनाया है जो व्यकित ऑनलाईन वर्क गुगल पर सर्च करते है उनके नम्बर पर साइबर अपराधी कॉल करके आपको व्टसअप पर टेलिग्राम ग्रुप ज्वाईन करनें हेतु लिंक भेजते है पहले तो वह आपके टेलिग्राम के माध्यम से आपको छोटा टास्क जैसे किसी विडिया को लाइक करना या सबसक्राईब करनें के लिए कहते है फिर वह आपको उस चैनल को लाईक करनें या सबसक्राईब करनें के कुछ पैसे 100 या 50 रुपये आपको भेज देते है फिर वह पैसे इन्वेस्ट करनें के लिए कहते है जैसे कि अगर आप 2000 रुपये भेजतो हो तो आपको 2800 आपको तुरन्त मिलेंगे ऐसे ही 5000 भेजते हो तो 6800 रुपये ऐसे जो इन्वेस्ट लाखो रुपये तक कि दिखाई होती है ऐसे किसी भी प्रकार का झांसें में ना आए और किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें ना ही किसी प्रकार से पैसा इन्वेस्ट करें जब भी आप अपनें टेलिग्राम ग्रुप में देखोगे तो उसमें पैसा इन्वेस्ट करनें के बहूत सार स्क्रीन शॉट आपको दिखाई देते है जो कि उन्होनें खुद ही अपनें साथियो से डाले होते है जिससे आप देखकर खुद भी इन्वेस्ट करनें के लालच में आ जाते है ऐसे किसी अन्जान व्यकित के नम्बर युपीआई डी या किसी को पैसा डबल करनें के बहकावे में ना आएं ।

पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इस प्रकार की शिकायते साइबर कम्पलेंट पोर्टल पर प्राप्त हो रही है जिस सबंध में आप सावधान रहें और किसी भी अन्जान व्यकित के बहकावे में ना आए अगर आप खुद सावधान है तो आपके साथ किसी भी प्रकार की ठगी नही हो सकती है क्योकि हम साइबर अपराधियो को बहकावें में आकर उनके अपना ओटीपी या लिंक इत्यादि पर क्लिक कर देते है जिससे हमारे साथ ठगी हो जाती है इस प्रकार का कोई भी व्यकित आपके साथ किसी प्रकार बातचीत करता है या किसी प्रकार की घटना आपके साथ घटित हो जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाए ।

  • टेलिग्राम पर पैसा दोगुना करनें झांसें मे आनें से बचे
  • अज्ञात शख्स के लिंक को क्लिक न करें। क्लिक करते ही खाता खाली हो सकता है
  • कभी भी किसी के कहने पर कोई एप डाउनलोड न करें । इस तरह के एप रिमोट एप होते हैं जिसे डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है
  • जीएसटी, सर्विस टैक्स, कस्टम शुल्क के नाम पर ठगी हो रही है। अगर आपके पास इनके लिए फोन या मैसेज आएं तो सावधान रहें

क्राईम ब्रांच ने 66 लाख रुपये के सोना चांदी जेवरात चोरी की वारदात में 3 को किया काबू, 8 दिन का पुलिस रिमांड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त (कानून एंव व्यवस्था) निकिता खट्टर के निर्देशानुसार एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें 28.01.2023 को सेक्टर 4 पंचकूला में करीब 66 लाख रुपये की सोना चांदी के जेवरात चोरी के मामलें में 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान जन मौहम्मद उर्फ जोनी पुत्र वासिम उर्फ भासिन वासी सराय रसूलपुर जिला मुज्फरनगर हाल यमुनानगर, नरेन्द्र उर्फ रोहित वासी प्रेम सिंह वासी पाण्डव नगर गाजियाबाद उतर प्रदेश तथा असरफ उर्फ रासिद उर्फ काला उर्फ तायेबू पुत्र युसूफ वासी आबदा नगर जिला बुलंदशहर उतर प्रदेश के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासी सेक्टर 4 पंचकूला नें दिनांक 28.01.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपनें परिवार सहित मौहाली सेक्टर 82 चण्डीगढ में फर्नीचर देखनें गया हुआ था जब वह शाम को करीब 6.45 पर घर पर वापिस आये तो देखा घर का सारा समान बिखरा पडा हुआ था घर से करीब 66 लाख रुपये के सोना चांदी के जेवरात चोरी होनें पाए गये है पीडित की शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/380 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में क्राईम ब्रांच उपरोक्त वारदात को अन्जाम देनें वालें 3 आरोपियो को कल दिनांक 21.06.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियो को पेश अदालत 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपियो से चोरी हुआ समान बरामद किया जा सके । 

अवैध शराब की बिक्री के मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 21.06.2023 को थाना रायपुर प्रभारी सुखबीर सिंह के  नेतृत्व में अवैध शराब के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील पुत्र शिवचरण वासी गाँव कौराम जिला बंदा उतर प्रदेश हाल शाहपुर रायपुररानी पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 21.06.2023 को आबकारी विभाग के साथ पुलिस की टीम अवैध शराब की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हेतु विशेष चेकिंग की जा रही है जिस चेकिंग के दौरान पुलिस को एक दुकानदार अवैध शराब की तस्करी कर रहा है जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई जिस व्यकित नें अपना नामपता सुनील पुत्र शिवचरण बतलाया जिस व्यकित की दुकान की तलाशी लेनें पर दुकान के अन्दर से अग्रेजी व देसी शराब की कुल 26 बोतल, 15 हाफ तथा 54 क्वार्टर बरामद किए गये जिस शराब बारे व्यकित से लाईंसेस व परमिट इत्यादि पुछा गया जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

नशा 6.72 हेरोइन तस्करी में 3 सलिप्त आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 22  जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसा जिला में नशा तस्करो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु जिला पुलिस नें माह जून में विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई कर रही है जिस कार्रवाई में एटी नारकोटिक सेल नें कल दिनांक 21.06.2023 को 6.72 हेरोइन तस्करी के मामले में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अमित उर्फ लक्की पुत्र स्व. कर्म चंद वासी मौहाल्ला डेरा बस्सी मनी माजरा चण्डीगढ उम्र 33 तथा सुखचैन सिंह उर्फ सुखा पुत्र हरपाल सिंह डेरा बस्सी मनीमाजरा चण्डीगढ उम्र 28 साल के रुप हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल नें दिनांक 19.06.2023 को अमरावती फ्लाईऑवर के पास से एक व्यकित

  विपिन जोशी पुत्र महेश नन्द को अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन 6.72 ग्राम सहित गिरफ्तार किया था जिस आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई जिस पुछताछ में आरोपी विपिन जोशी नें बताया कि उसनें यह नशीला पदार्थ एक अन्य व्यकित अमित उर्फ लक्की से खरीदा था जिस आरोपी अमित उर्फ लक्की को गिरफ्तार करके पुछताछ की गई जिसनें आगे यह नशा पदार्थ एक अन्य तीसरे आरोपी सुखचैन सिंह उर्फ सुखा से खरीदा था जिस आरोपी सुखचैन सिंह को गिरफ्तार करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया औऱ अन्य आरोपी विपिन जोशी तथा अमित उर्फ लक्की को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।