निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने पशुपालन, नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

डेमोक्रेटिक फ्रंट हिसार/पवन सैनी

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु नगर निगम, पुलिस एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ प्रभावी कदम उठाने की हिदायत दी है। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, एएमसी प्रदीप हुड्डा, एएसपी कुलदीप सिंह, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुभाष जांगड़ा, डीएसपी विनोद शंकर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।वे वीरवार को स्थानीय स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पशुपालन, नगर निगम एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कहा कि शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए प्रभावी रणनीति के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारियों का आपस में तालमेल होना बेहद जरूरी है। आवारा-बेसहारा पशुओं के कारण शहर में दिन-प्रतिदिन सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। बैठक में बेसहारा पशुओं के मालिकों पर जुर्माना करने के साथ-साथ प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं को पकड़ने के लिए बनाई गई टीम को पर्याप्त सुरक्षा बल मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन का दायित्व है। आदेशों की अवहेलना करने में संलिप्त पाए जाने वाले दोषी के विरूद्घ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने शहर को साफ सिटी-सेफ सिटी बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों को सहयोग करने का आह्वान किया है। राज्य सरकार द्वारा भी शहरी क्षेत्रों का योजनाबद्ध ढंग से विकास करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई हैं।