संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 22 जून :
लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल जिला 321-एफ ने सेक्टर 10, पंचकूला में वार्षिक जिला पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जिसमें लॉयन डॉ. राज कृष्ण गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन -1 को अंतर्राष्ट्रीय स्मृति चिन्ह अवॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया। साथ ही लॉयन्स क्लबज़ इंटरनेशनल के मिशन को पूरा करने में विशिष्ट उपलब्धियों की मान्यता में प्रेसिडेंट पिन एंड इंटरनेशनल प्रेसिडेंट सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन अवार्ड ब्रायन ई. शीनहान, इंटरनेशनल प्रेसिडेंट 2022-23 द्वारा भेजा गया जो एमजेएफ लॉयन ललित बहल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा लगाया गया। इस मौके पर उन्होंने डीजी 321एफ, एमजेएफ़ लॉयन योगेश सोनी पीडीजी, एमजेएफ लॉयन डॉ. एमएम कौशल पीडीजी, एमजेएफ लॉयन अमृतपाल सिंह जंडू, वीडीजी 2 (इलेक्ट), लॉयन केके शर्मा, डीसीएस, लॉयन सीए धीरज कुमार, डीसीटी, लॉयन गुरमेल सिंह, रीजन सेक्रेटरी, लॉयन करण एस, गिल, वाइस रीजन चेयरपर्सन, लॉयन बीडी घावरी, जेडसी और स्थानीय टीमों को अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।