रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, जैतो – 5 जून :
क्षेत्र की उत्कृष्ट मानवता के लिए समर्पित 24 घंटे की नॉन-स्टॉप सेवा संस्था नौजवान वैलफेयर सोसायटी इकाई जैतो के आपातकालीन नंबर पर मंडी निवासियों ने देर रात सूचना दी कि एक व्यक्ति जैतो रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आ गया और रेलवे लाइन पर पड़ा है।
सूचना पाकर सोसायटी संरक्षक छाजू राम बांसल, चेयरमैन मनु गोयल, वाइस चेयरमैन शेखर शर्मा,अध्यक्ष नवनीत गोयल और पायलट विपन मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस की कार्रवाई के बाद मृतक व्यक्ति के शव को सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो में लाया गया और शवगृह में रखवा दिया गया।
मृतक की पहचान मनीष कुमार पुत्र हेम राज निवासी अंबेडकर नगर मुक्तसर रोड जैतो के रूप में हुई है।