Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उकलाना की पुरानी अनाजमंडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि के तौर पर नगरपालिका के चेयरमैन सुशील कुमार सिंगला ने शिरकत की, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नायब तहसीलदार रविंद्र शर्मा शामिल हुए। इस अवसर पर आयुर्वेदिक चिकित्सा  अधिकारी डॉ. डॉक्टर सुभाष चंद्र और डॉ. सुमन शर्मा ने लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि हमें वसुधैव कुटुंबकम के थीम पर चलते हुए प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग करने से शरीर ही नहीं मानसिक और आत्मिक शांति मिलती हैं। इस अवसर पर क्षेत्र के आसपास गांव से बड़े बुजुर्ग महिला और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार वर्मा, सुमन, अमित आदि मौजूद रहे।