Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी
 स्मृति वन पार्क में योगशाला, पर्यावरण बचाओ अभियान समिति और हरियाणवी रिवाज समिति द्वारा तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आज समापन हुआ। शिविर के समापन अवसर पर योग शिक्षिका कांता हुड्डा ने योग गुरु अनिल पानू के सानिध्य में गले से लोहे का 3 सूत का सरिया मोड़ कर दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने सभी से निवेदन किया कि इसे कोई खुद घर पर करने का प्रयास न करें क्योंकि बिना अभ्यास के इससे गंभीर चोट लग सकती है। इसे करने के लिए महीनों तक प्राणायाम करना पड़ता है और बहुत परिश्रम व अभ्यास करना पड़ता है। हुड्डा ने बताया कि शिविर के तीनों दिन योगार्थियों ने खूब पसीना बहाया और एक-एक आसान व प्राणायाम की बारीकी से समझा। शिविर में सूर्य नमस्कार को अलग तरीके से समझाया गया। खानपान के बारे में भी योगार्थियों को जागरुक किया गया।  पर्यावरण बचाओ अभियान समिति से मनोज हिसारी ने आज के बिगड़ते पर्यावरण पर चर्चा की व लोगों को जागरुक करते हुए पर्यावरण बचाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में गौरव, भूपेंद्र, पवन कुमार, आर्यन, शालू, महेश योगी, सुनील, गीता हुड्डा, संतोष किरमारा, बाला देवी, उषा देवी, विमला देवी, सुनीता चहल, राधा रानी, प्रोमिला, मीना, अनीता, रोशनी आदि मौजूद रहे।