Sunday, December 22

रोज जोन और प्लाजा जोन के बीच मैच में पहले ही दिन झड़ी 18 विकेट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : सार्थक और विवेक के अर्धशतकों की बदौलत कैंबाला स्थित बाबा बालक नाथ क्रिकेट ऐकेडमी में खेली जा रही यूटीसीए अंडर 19 डोमेस्टिक टूर्नामेंट में टेरेस जोन ने 326/9 रन बनाकर पीस जोन के खिलाफ बड़े स्कोर की नींव रख दी है। टेरेस जोन ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाज की। मिडल आर्डर बल्लेबाजो -सार्थक (79), विवेक (55) सिद्धार्थ (49) और हर्षुल (38) के साथ दिन के पूरे नब्बे ओवर्स खेलकर 326/9 रन जुटाये। पारस (4/29) ने सर्वाधिक चार विकेट लिये।

वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ इंस्टीच्यूट आफ क्रिकेट में रोज जोन और प्लाजा जोन के बीच खेले गये एक लीग मैच में पहले ही दिन 18 विकेट झड़ी। रोज जोन ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और वह मात्र 143 रनों पर ही ढेर हो गई। पारी का सर्वाधिक स्कोर कप्तान निखिल कुमार (53) का रहा जबकि विपक्ष की ओर से प्रिंस यादव (4/29) और राघव वर्मा (3/2) ने लिये। जवाब में प्लाजा जोन ने कार्तिक वर्धन (106) के शतक और राघव वर्मा (59) अर्धशतक की बदौलत प्लाजा ने दिन का खेल खत्म होने तक 228/8 रन बनाये। ईशान गर्ग (3/49) ने तीन विकेट लिये।