हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हैल्प डेस्ट लगाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक इंजीनियर अंजू गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। दाखिला प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एनएसएस द्वारा यह हैल्प डेस्क लगाया जा रहा है जो दाखिला प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हैल्प डेस्क के लिए 35 स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया है। चार स्वयंसेवक प्रतिदिन हैल्प डेस्क पर रहेंगे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप