अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हैल्प डेस्ट लगाया
हिसार/पवन सैनी
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए हैल्प डेस्ट लगाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक इंजीनियर अंजू गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। दाखिला प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एनएसएस द्वारा यह हैल्प डेस्क लगाया जा रहा है जो दाखिला प्रक्रिया पूर्ण होने तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि हैल्प डेस्क के लिए 35 स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया है। चार स्वयंसेवक प्रतिदिन हैल्प डेस्क पर रहेंगे।