डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ (राकेश शाह) : यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा सेक्टर 16 शांतिकुंज पार्क में फेडरेशन वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई गई और इस बैठक में पंजाब यूनिवर्सिटी से पिछले लगभग 52 दिनों से निकाले गए सैकड़ों रखरखाव वर्करों की नौकरी बहाली एवं पीयू प्रशासन द्वारा की गई वादाखिलाफी के संबंध में चर्चा की गई।
यूनियन प्रधान रणजीत मिश्रा एवं महासचिव सुखबीर सिंह ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी में पिछले 10 से 15 साल पुराने रखरखाव वर्करों को ठेका बदलने पर नए ठेकेदार ने वर्करों द्वारा अवैध वसूली की मांग ना पूरी किए जाने की एवज में नौकरी से निकाल दिया, क्योंकि नए ठेकेदार आरआर बिल्डर द्वारा इन वर्करों से 10 हज़ार रुपए हर एक वर्कर से अवैध वसूली की मांग की गई थी एवं इसके अलावा एजेंसी द्वारा श्रम विरोधी एवं वर्कर विरोधी शर्तों पर वर्करों से दबाव डालकर हस्ताक्षर करने के लिए बोला गया था जिसका वर्करों ने विरोध किया और इसी कारण आरआर बिल्डर एजेंसी ने सभी पुराने वर्करों को निकालकर नए वर्कर भर्ती कर लिए।
नौकरी से निकाले जाने के बाद सभी वर्कर वाइस चांसलर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए और इस धरने के दौरान पीयू प्रशासन से कई बार बैठक की गई लेकिन बैठक के बाद हमेशा पीयू प्रशासन अपने वादे से मुकर गया इसी बीच चंडीगढ़ पुलिस डीएसपी गुरमुख सिंह ने एक बैठक ठेकेदारों एवं प्रदर्शन कर रहे वर्करों के नुमाइंदे एवं पीयू प्रशासन के अधिकारियों की बुलाई और उस बैठक में सहमति बन गई जिसके बाद आरआर बिल्डर सभी वर्करों को नौकरी पर रखने के लिए तैयार हो गया लेकिन अगले दिन बाद ही आरआर बिल्डर ठेकेदार बैठक में हुए समझौते से मुकर गया । जिसके बाद फेडरेशन एवं गुस्साए वर्करों ने धरना प्रदर्शन दिन रात चलाने का फैसला किया इसके बाद फिर एक बैठक डीएसपी राम गोपाल वर्मा ने बुलाई इसमें भी सभी को बुलाया गया लेकिन इसके बाद भी आरआर बिल्डर ठेकेदार इन वर्करों को रखने पर सहमत नहीं हुआ और पीयू प्रशासन को खुला चैलेंज किया कि अगर किसी अधिकारी में हिम्मत है तो उनका ठेका रद्द करके दिखाएं और आरआर बिल्डर किसी भी पुराने वर्कर को नौकरी पर नहीं रखेंगे।
यूटी चंडीगढ़ सबोर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन द्वारा इन वर्करों की नौकरी बहाली एवं पीयू प्रशासन के ढीले रवैए एवं आरआर बिल्डर एजेंसी की गुंडागर्दी के खिलाफ एक शिकायत पत्र देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, पंजाब मुख्यमंत्री, चंडीगढ़ गवर्नर, एडवाइजर एवं एसएसपी चंडीगढ़ पुलिस को भेजा और आने वाली 28 जून को पंजाब यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर का पुतला फूंक अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करेंगे और इस पुतला फूंक प्रदर्शन में फेडरेशन से संबंधित चंडीगढ़ की सभी यूनियन के वर्कर एवं पंजाब यूनिवर्सिटी में चल रहे सभी छात्र संगठन जिसमें एस.एफ.एस, पीएसयू ललकार, एनएसयूआई आदि संगठन शामिल होंगे।