Friday, January 3

डेमोक्रेटिक फ्रंट

पंचकूला। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पंचकूला के सेक्टर 6 में बनाया जा रहा मदर चाइल्ड केयर अस्पताल जुलाई माह में भी बन कर तैयार नहीं हो पायेगा, क्योंकि इसका काम सरकार द्वारा आगे के काम की मंजूरी न मिलने के कारण इसका काम पिछले करीब तीन माह सें बंद पड़ा है। जिस वजह से इसमें अभी बहुत कुछ होना जो बाकी रह गया है,वह नहीं हो पाया है।मिली जानकारी के अनुसार 113 करोड की लागत से बनने वाले इस मदर चाइल्ड केयर अस्पताल को बनाने के लिए सरकार द्वारा 2 साल का समय रखा गया था। यह इसी साल जुलाई में पूरा होना था। मगर पीडब्ल्युडी विभाग को सरकार की ओर से मंजूरी न मिलने के चलते इसके लिए वांछित पूरा बजट नहीं मिल पाया है, जिस वजह से इसका काम बीच अधर में लटका हुआ है। यह जच्चा-बच्चा केंद्र सरकार द्वारा 113 करोड की लागत से बनाया जा रहा है इसमें सभी तरह के जांच केंद्र बनाए जाएंगे। यह केंद्र 11 बहुमंजिला बनाया जा रहा है और यह बिल्डिंग पूरी तरह से एयरकंडीशनर होगी। इस अस्पताल में जच्चा बच्चा केंद्र की पूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी और हर तरह का टेस्ट किया जाएगा। इतना ही नहीं यहां  किसी भी तरह की कोई भी बीमारी से निपटने के लिए हर वक्त डॉक्टर मौजूद रहेंगे। जब इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी गौरव जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने सरकार को कुछ अप्रूवल के लिए भेजा है जब तक सरकार से अप्रूवल नहीं आती यह काम बंद रहेगा। काम कर रहे लोगों ने बताया कि 3 से 4 महीने हो गए उन्हें अभी तक भी उनकी पेमेंट नहीं मिली। जब हम ठेकेदार से पेमेंट की बात करते हैं तो वह अक्सर यही कहते हैं कि जब पेमेंट होगी तो आपकी पेमेंट कर दी जाएगी।