हिसार/पवन सैनी
स्वामी समाज की ओर से बैरागी धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें समाज के होनहार अक्षय स्वामी पुत्र प्रकाश स्वामी के लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए सम्मानित किया गया। अक्षय स्वामी ने 2019 में अपनी 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसी दौरान उन्होंने नीट परीक्षा भी 96 प्रतिशत अंकों के साथ पास की, लेकिन उसका सपना सेना में जाने का था। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए अक्षय ने एनडीए की परीक्षा दी, जिसके आधार पर उसका चयन लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। अक्षय स्वामी ने अपनी इस सफलता का श्रेय समाज के गणमान्यों के आशीर्वाद, अभिभावकों की प्रेरणा व सहयोगियों के साथ को दिया और विश्वास दिलाया कि वे अपने पद पर ईमानदारी व निष्ठाभाव से कार्य करते हुए देश व समाज के उत्थान में अपना पूरा योगदान देंगे। इस मौके पर मास्टर रणसिंह, रिटायर प्राचार्य बंता सिंह चाहर, मास्टर नरेश कुमार, संतलाल नंबरदार, चंद्रभान प्रधान, रामबीर, बीरबल स्वामी, सुभाष बैरागी, राजेंद्र स्वामी, राजमल स्वामी, कुलदीप स्वामी सहित समाज के अन्य गणमान्य मौजूद थे।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा