हिसार/पवन सैनी
नेहरू युवा केंद्र व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को महाबीर स्टेडियम में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेडियम के विभिन्न क्षेत्रों में खड़ी खरपतवार व गंदगी को साफ किया गया।
डीएसओ जगदीप श्योराण ने स्वयंसेवकों व खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता का विशेष योगदान है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि हम अपने घर की गंदगी भी बाहर गलियों में फेंक देते है। इससे विभिन्न स्थानों पर कूड़े के ढेर लग जाते हैं तो बीमारियों को न्यौता देते हैं। इसके लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा। तभी हम समाज व देश को स्वच्छ बना सकते है। इस मौके पर विभिन्न खेलों के कोच, विभाग के उपाध्यक्ष जसराम, कृष्ण कुमार, नरेश मलिक, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, विष्णु कुमार, सुनीता, निदेश, प्रदीप कुमार, निर्मला, सोनिया, विक्रम, आजाद हिन्द युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य, प्रोमिल आर्य, बलवान खासा, केशव, पवन, पूजा, प्रीति, दीपिका व मनवीर सहित अन्य युवा मौजूद थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान