Police Files, Panchkula – 16 June, 2023
कुर्क हुई जमीन को बेचनें के नाम पर 1.5 करोड की ठगी मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्दशानुसार लम्बित मामलों में ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में कुर्क हुई जमीन को बेचनें के नाम पर 1.5 करोड रुपये की ठगी के मामलें मे दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रवीण कुमार वासी छछरौली यमुनानगर तथा मलकीत सिंह उर्फ बाबा वासी पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 7 में दिनांक 30.09.2021 शिकायत प्राप्त हुई जिस शिकायत में शिकायतकर्ता संदीप राणा वासी सेक्टर 37-सी चण्डीगढ नें बताया कि वह बबीता नाम की महिला से काफी वर्षो से जानता है जो सेक्टर 42 चण्डीगढ में सैलून चलाती है जिसनें जमीन की खरीदारी करनें हेतु मुलाकात उसके जानकार विक्रम ऋषि वासी छछरौली यमुनानगर तथा उसके साथी प्रवीण कुमार छछरौली से करवाई । दोनो नें मुलाकात के दौरान शिकायतकर्ता को बताया कि धर्मवीर व ओमवीर वासी सहारनपुर उतर प्रदेश के पास उनकी 72 बीघा जमीन है जिसको वह बेचना चाहते है जिस बारे विक्रम व प्रवीण कुमार नें लालच दिया कि वह जमीन फायदे की है जिसको हम खरीदना चाहते है पर हमारे पास इतनें पैसे नही है जिन्होनें कहा कि आप इस जमीन में हिस्सेदार बन जाओ और ज्यादा से ज्यादा पेमेट आप दे दो बाकि पेमेंट हम कर देंगें बाद में इस जमीन को अच्छे दाम में बेचकर चारो में बराबर का हिस्सा बांट देगें इसके बाद उन्होनें कहा कि इस जमीन पर एक करोड रुपये का बैंक लोन है जिन्होनें कहा कि आप सौदा कर लो बाद बैंक से एनओसी प्राप्त करके रजिस्ट्री आपके हक में करवा देंगे जिन्होनें नें लालच देकर 72-0 बीघा जमीन का सौदा 7 करोड रुपये में कर लिया जिस जमीन का इकरारनाम लिखवाया और 10 लाख रुपये की दे दिये ।
उपरोक्त दोषियान शिकायतकर्ता के पास आए कहनें लगें कि पैसो की कमी के कारण बैंक का लोन नही चुका पा रहे है जिन्होनें साजिश के तहत औऱ कहा कि आप 1 करोड 40 लाख रुपये पहले दे जो बैक से एनओसी प्राप्त करके जमीन की रजिस्ट्री करवा देंगें जो शिकायतकर्ता विक्रम ऋषि व प्रवीण कुमार की बातों पर विश्वास करते हुए धर्मवीर व ओमवीर को एक करोड़ चालीस लाख रूपये दे दिये जिसके उपरांत काफी समय के बाद आरोपियो ने ना तो जमीन की रजिस्ट्री बारे कुछ बताया ना ही कोई मुलाकात की फिर उन्होनें सलिप्त धर्मवीर व ओमवीर फोन किए जिन्होनें फोन सुनना बंद कर दिया और कोई सतोंषजनक उतर नही दिया बाद में टाल मटोल करते रहे फिर उन्होनें कुछ दिन का समय मागां और उसके बाद ना हो जमीन पर बैंक का लोन चुकता करके एनओसी दी ना ही जमीन की रजिस्ट्री करवाई जिनकी बातो पर शक होनें पर शिकायतकर्ता नें मौजा गाँव छत्रशाली सरसावा 72 बीघे जमीन की जांच पडताल तहसील नकुड से जमीन की जमांबदी निकलवाई तो पता चला कि यह जमीन तो पहले ही उप-जिला अधिकारी के आदेशों पर दिनांक 22.07.2019 को कुर्क हो चुकी है जो व्यकित इस जमीन को किसी भी प्रकार से बेच नही सकते है इसके बाद जब शिकायकर्ता नें उपरोक्त चारो व्यक्तियो को फोन किया तो कोई फोन नही सुना जब जमीन की जांच पडताल बारे बताया कि धमकी देनें लगे गये तुम्हारा कोई पैसा वापिस नही दिया जायेगा और अगर आपनें हमारे खिलाख किसी थाना में शिकायत दर्ज करवाई तो हम तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे और तुम्हे गुण्डो से अगवा करवा देंगे जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर उपरोक्त आरोपियो के खिलाफ भा.द.स. की धारा 406,420,120-बी के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दोनो आरोपियो को कल दिनांक 15.06.2023 को सहारनपुर जेल से प्राडक्शन पर लाकर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गये आऱोपी प्रवीण कुमार का 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया और आरोपी मलकीत सिंह को न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिन आरोपियो से 1 लाख रुपये की राशि बरामद की गई ।
पुलिस को मिली कामयाबी, मोटरसाइकिल गैंग का खुलासा, 16 वारदातों में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार
- नशे की आपूर्ति के लिये मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को देते थे अन्जाम
- पंचकूला में 11 तथा मौहाली 5 में दिया था वारदातो को अन्जाम
- दोनो आरोपी प्रोफेशनल स्टडी बैकग्राउंड से है एक एलएलबी तथा दूसरा एमबीए करता था
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 16 जून :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में एसीपी क्राईम अरविन्द कम्बोज नें डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला में मोटरसाईकिल गैंग खुलासा के सबंध में प्रैस कान्फ्रैंस आयोजित की गई ।
एसीपी क्राईम नें जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इन्सपेक्टर निर्मल सिह व उसकी टीम को मोटरसाईकिल चोरी करनें वाली गैंग का खुलासा करनें में सफलता हासिल की है जिसमें ट्राई सिटी में मोटरसाईकिल चोरी की करीब 16 वारदातों में शामिल दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार पुत्र सुनील वासी चण्डीगढ इन्कलेव पीर मुच्छला जीरकपुर पंजाब तथा जगजीत सिंह पुत्र दरवारा सिंह वासी फेस-11 मौहाली पंजाब हाल चण्डीगढ इन्कलेव पीर मुच्छला जीरकपुर पंजाब के रुप में हुई । जो दोनो आरोपी मार्च 2023 से मौहाली, पंचकूला तथा चण्डीगढ शहर में अलग –अलग क्षेत्र पार्किग तथा अन्य सार्वजनिक स्थान से खडी मोटरसाईकिल व एक्टिवा चोरी की वारदातो को दे रहे थे । जिन आरोपियो को डिटेक्टिव स्टाफ की टीम नें गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 13.06.2023 को दोनो आरोपियो को चण्डीगढ मन्दिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था जिन आरोपियो को 2 दिन का पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जो पुछताछ के दौरान आरोपियो से मौहाली, पंचकूला में की गई करीब 16 वारदातो को खुलासा किया है जिनमें से 11 वारदाते पंचकूला की है और 5 वारदातों मौहाली की है जिन आरोपियो से 7 चोरी की मोटरसाईकिलो को बरामद कर लिया गया है जो दोनो आरोपी प्रोफेशनल स्टडी बैकग्राउंड से है जिनमें से एक व्यकित एलएलबी की पढाई तथा दुसरा एमबीए की पढाई करते थे जो व्यकित नशे इत्यादि का सेवन करते थे जो अपनें नशे की आपूर्ती करनें के लिए मोटरसाईकिल चोरी की वारदातो को अन्जाम देते थे । जिन आरोपियो को पंचकूला की दो वारदातो में शामिल करके न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है जो आगे अन्य मामलों में प्रॉडक्शन वारंट पर लेकर आगामी कानूनी कार्र्वाई की जायेगी ।
इस वर्ष 2023 में पंचकूला क्षेत्र में अन्जाम दी गई 11 वारदातें
इसके साथ ही एसीपी नें जानकारी दी कि उपरोक्त दोनो आरोपियो नें इस वर्ष 2023 में नीचे दी गई करीब 11 वारदातो को अन्जाम दिया है जो वारदात ज्यादातार पार्किंग क्षेत्र की है जैसे नागरिक अस्पताल पार्किग, कोर्ट काम्पलेक्श पार्किग तथा सेक्टर पार्किंग क्षेत्र से वारदातो को अन्जाम देते थे दोनो आरोपियो नें दिनांक 11-06-2023 को यवनिका पार्क सेक्टर 05 से हीरो मोटरसाईकिल, दिनांक 26.04.2023 नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 पार्किंग से, दिनांक 06.06.2023 चरणीया टी पुआंट पिन्जोर से, दिनांक 02.05.2023 को यवनिका पार्क से एक्टिवा, दिनांक 25.03.2023 को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 की पार्किंग से, दिनांक 27.04.2023 को कोर्ट काम्पलैक्श पंचकूला से, दिनांक 25.03.2023 को सेक्टर 11 पार्किंग से , दिनांक 25.03.2023 को बस स्टेण्ड पंचकूला के पास से रात के समय खडी एक्टिवा, दिनांक 28.04.2023 को हरियाण स्टेट वेयर हाउसिंग करपोरेशन के ऑफिस के बाहर खडी मोटरसाईकिल चोरी की तथा इसके अलावा एक मोटरसाईकिल व एक एक्टिवा को नागरिक अस्पताल सेक्टर 06 हाल में ही चोरी की वारदातों को अन्जाम दिया था ।