अनाज मंडी रतिया , फतेहाबाद में चौ○ओमप्रकाश देवीनगर, चैयरमैन-शिवालिक विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार का आढती एशोसियेशन द्वारा जोरदार स्वागत
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रतिया/फतेहाबाद – 16 जून :
अनाज मंडी रतिया , फतेहाबाद में चौ○ओमप्रकाश देवीनगर, चैयरमैन-शिवालिक विकास बोर्ड, हरियाणा सरकार का आढती संकाय द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर चौधरी ने लोगों से 18 जून को सिरसा में माननीय गृहमंत्री Amit Shah जी की रैली में बड-चड कर भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर माननीय रविंदर बामियान, चैयरमैन- एस. सी. कमीशन, श्री भवानी सिंह, श्री रमेश जी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/FB_IMG_1686897728710.jpg492492Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-16 12:04:512023-06-16 12:07:52चौ. ओमप्रकाश देवीनगर ने लोगों से 18 जून को सिरसा में गृहमंत्री अमित शाह की रैली में बड-चड कर भाग लेने की
राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में दाखिले के लिए छात्र 17 से 28 जून तक ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर – 15 जून :
राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में दाखिले शुरू। नई शिक्षा नीति के तहत राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में दाखिले शुरू हो गए हैं। दाखिले के लिए छात्र 17-6- 2023 से 28-6-2023 तक ऑनलाइन पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। छात्रों को बड़े ही ध्यान पूर्वक विषय को सुनना पड़ेगा। क्योंकि नई शिक्षा नीति पहली बार हरियाणा में लागू हो रही है। जिसके मद्देनजर छात्रों एवं अभिभावकों को दाखिले प्रक्रिया में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल द्वारा राजकीय महाविद्यालय में काउंसलिंग सेंटर स्थापित किया है। जोकि सप्ताह के सभी दिन कार्यरत रहेगा। सभी छात्रों से एवं अभिभावकों से अनुरोध है कि मैं राजकीय महाविद्यालय में आकर विषय संबंधी जानकारी प्राप्त करें। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए महाविद्यालय में सभी संसाधनों को उपलब्ध करवाया है। कैरियर संबंधित जानकारी के लिए छात्र डॉ रोहित कुमार, नोडल अधिकारी से कमरा नंबर 4 मैं संपर्क कर सकते हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/06/20230528_122841-scaled.jpg25602560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-06-16 11:57:262023-06-16 11:59:59 नई शिक्षा नीति के तहत राजकीय महाविद्यालय में काउंसलिंग सेंटर स्थापित किए गए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 16 जून 2023:
16 जून 2023 :
मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। शाम के वक्त आज आप किसी करीबी के घर वक्त बिताने जा सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको उनकी कोई बात बुरी लग सकती है और आप तय समय से पहले वापस लौट सकते हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327