जल अनमोल धरोहर है सोच समझकर प्रयोग करें : रजनी गोयल
- ग्राम जल एवं सीवरेज समिति का बैठक का हुआ आयोजन
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 15 जून :
यमुनानगर, जन स्वास्थ्य अभियात्रिकी विभाग वासो के सौजन्य से ग्राम पंचायत रुलाहेड़ी में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जसविंदर सिंह ने की।
इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया और ग्रामीणों को जल एवं सीवरेज समिति के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। रजनी गोयल ने कहा कि जल अनमोल है जल का सोच समझकर प्रयोग करें क्योंकि वर्तमान समय में जल स्तर प्रतिवर्ष 1 मीटर नीचे जा रहा है। पानी बनाया नहीं जा सकता, पानी सिर्फ बचाया जा सकता है इसलिए ग्रामवासी जल का सदुपयोग करें।
इसका दुरुपयोग कदापि ना करें। उन्होंने उपस्थित जनों को पानी बचाने के टिप्स भी बताएं। उन्होंने यह भी कहा कि बारिश आने वाली है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग का प्रयोग करें। पानी की बूंद बूंद बचाएंऔर अपने आसपास वृक्ष भी अवश्य लगाएं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने जल बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जलघर एवं आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा कर पानी की स्थिति जांची गई। इस मौके पर सरपंच जसविंदर सिंह को जिला सलाहकार रजनी गोयल द्वारा जल जीवन मिशन की पत्रिका भी भेंट की गई।
इस अवसर पर बीआरसी राजवीर सिंह, आशा वर्कर प्रमिला, कुलदीप सिंह ,सपना, अभिषेक, मांगेराम ,सागर ,चंद्रपाल, रामलाल ,मान सिंह, अमित कुमार, रणजीत सिंह, महिपाल ,अन्नू ,सौम्या, निर्मला देवी, रजनी देवी आदि थे।