Sunday, December 22

गुमशुदा पौते को मिलवाया उसकी दादी से

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाये गये आप्रेशन स्माईल के तहत गुमशुदा व्यक्तियो को तलाश करके उनके परिजनों से मिलवाया जा रहा है जिस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी कालका हरिराम नें मानसिक तौर पर परेशान युवक को तलाश करके उसके परिजनों के हवाले किया गया थाना प्रभारी कालका हरिराम नें बताया कि उसके पर शिकायतकर्ता सरोज वासी सुभाष नगर पिन्जोर नें दिनांक 14.05.2023 को शिकायत दर्ज करवाई कि उसके बेटे की पत्नी की मृत्यु होनें पश्चात उसका पौता तरुण उर्फ बोनी उम्र 24 वर्ष जो कि सदमें में आकर घर से लापता हो गया था जो मानसिक तौर पर परेशान था जिस व्यकित के गुम होनें पर व्यकित की दादी काफी परेशान हो रही है जो अपनें पौते के लिए इधर उधर भटक रही थी जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 346 के तहत थाना कालका में मामला दर्ज करके कार्रवाई की गई पुलिस नें व्यकित को आस पास पिन्जोर ,पंचकूला तथा चण्डीगढ इत्यादि क्षेत्र में तलाश की गई और व्यकित की तलाश हेतु सोशल मीडिया का सहयोग लेकर आज दिनांक 15.06.2023 को व्यकित अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन के पास आवारा घुमते हुए को तलाश करके सकुशल उसकी दादी के हवाले किया गया ।

अवैध खनन करते ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के अवैध खनन में सख्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी रायपुररानी सुखबीर सिंह नें आज वीरवार को अवैध माईनिंग में सलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके खनन विभाग को सूचित कर दिया गया जिनके द्वारा आगामी अवैध खनन में सलिप्त ट्रैक्टर ट्रॉली मालिकाना पर सख्त कार्रवाई की जायेगी थाना रायपुररानी सुखबीर सिंह नें बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन को बर्दाश्त नही किया जायेगा । इस प्रकार में गैर कानूनी रुप से चल रहे ट्रैक्टर,ट्रॉली, टिपरो को जब्त किया जायेगा । इसके साथ ही थाना प्रभारी नें कहा कि पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार विभिन्न् टीमे बनाकर अवैध खनन करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु विशेष निगरानी की जा रही है और आगे भी लगातार इसी मुहिम के तहत अवैध खनन में सलिप्त के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

अवैध हथियार के मामलें में नाबालिक गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 सोमबीर ढाका के नेतृत्व में दिनांक 16.04.2023 को अवैध हथियार 13.5 इंच लम्बे चाकू सहित वेला विस्टा की तरफ से एक व्यकित कर्ण पुत्र राघव वासी मुबारकपुर डेराबस्सी जिला मोहाली पंजाब को काबू किया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 7 में अवैध हथियार रखनें के जुर्म में मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया था जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए उपरोक्त मामलें में नाबालिक सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को जुनाईल अफसर के माध्यम से पेश करके सुधार गृह अम्बाला भेजा गया ।

एंटी नारकोक्टिस सेल नें 8.80 ग्राम हेरोइन के साथ 1 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 15      जून   :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशीला पदार्थ की तस्करी करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई व लोगो को नशे से बचनें हेतु माह जून में विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत कल दिनांक 14.06.2023 को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन जिसका वजन 8.80 ग्राम सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुनील उर्फ बंटी पुत्र लाल सिंह वासी गाँव आसमेमाजरा पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गस्त पडताल करते हुए पंचकूला क्षेत्र मे सेक्टर 12-ए की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को एक व्यकित आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखकर पीछे मुडकर भागनें की कोशिश करनें लग गया जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यकित नें अपना नाम पता सुनील उर्फ बंटी वासी पटियाला उम्र 26 साल बतलाया । जिस व्यकित पर सदेंह होने पर व्यकित की तलाशी ली गई जिस तलाशी के दौरान व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 8.80 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया । आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 14 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी मौका से गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।