- जल बचाओ हर घर जल पहुचाओ, अभियान के तहत जल बचाने के लिए लोगो को जागरूक कर रहा जनस्वास्थ्य विभाग
नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी /एलियासपुर – 15 जून :
जल बचाओ हर घर जल पहुचाओ, अभियान के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी उपमंडल अभियंता श्री विनोद कुमार के आदेशानुसार जूनियर इंजिनियर श्री सतवीर तंवर के नतृत्व में दिनांक 15.06.2023 को विभाग की टीम द्वारा गाँव रायपुर रानी और गाँव प्यारेवाला में जाकर सिंचाई के लिए उपयोग हो रहे पानी के कनेक्शन को बंद करना, खुले नल पर टूटी लगवाना व् बिल न भरने पर नोटिस दिए गये I टीम द्वारा गाँव प्यारेवाला में सिंचाई के लिए उपयोग 08 कनेक्शन, गाँव रायपुर रानी में 04 कनेक्शन और 14 नोटिस दिए गये मौके पर टीम के साथ जूनियर इंजिनियर श्री सतवीर तंवर, स्टाफ सदस्य श्री गौरव, विक्रम, देवी चंद, सुरेश, सुरेन्द्र, जय सिंह मौजूद रहे l