डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, करणीदानसिंह राजपूत, सूरतगढ़ – 15 जून :
विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को राजस्व बार संघ की ओर से तहसील परिसर बार संघ कक्ष में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 107 यूनिट रक्त संघर्ष हुआ।
* अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविंद कुमार जाखड़ ने सुबह शिविर का उद्घाटन किया।
** इस शिविर में उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ में रक्तदान किया।
इसमें वकीलों, वसीका नवीसों,अरायज नवीसों, सामान्य जन का सहयोग रहा।
राजस्व बार संघ के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गोदारा ने बताया कि सूरतगढ़ के मैत्री ब्लड बैंक टीम ने 107 यूनिट रक्त संग्रह किया।